मैट्रिक परीक्षाफल 2020 देखे  सबसे पहले जारी होते ही।
दिनांक 26/05/2020 मंगलवार को12:30 बजे होगा घोषित

मैट्रिक परीक्षा परिणाम का इंतजार  मंगलवार को खत्म  होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दिनांक 26 /05/2020(मंगलवार) को अपराह्र 12:30 बजे मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा शिक्षा विभाग मंत्री श्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे।इस अवसर पर श्री आर०के० महाजन,अपर मुख्य सचिव ,शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे। Download PDF

★ विद्यर्थी परीक्षाफल को समीति के बेबसाइट  Onlinebseb.in एवं biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा भी www.livehindustan.com एवं
www.biharboardonline.bihar.gov.in,  पर देख सकते हैं।