Hello Friend I am Ajeet Kumar From – www.seniorcoachingcentre.com
![]() |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में सीनियर कोचिंग द्वारा आयोजित मासिक जाँच परीक्षा परिणाम की जानकारी दी जाएगी । जिसमें वर्ग अष्टम से दशम तक सभी विषयों का बस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया गया था ।
दिनांक 20 दिसम्बर 2020 सीनियर कोचिंग सेंटर में सभी बच्चों के मासिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें कई सारे बच्चे अच्छे मार्क से उत्तीर्ण हुयें | उनमें से कुछ बच्चे जो अच्छे मार्क्स लायें हैं उन्हें सम्मानित किया गया है .
जिसमें वर्ग दशम् के चन्दन कुमार 86.40% अंको के साथ प्रथम स्थान, आशुतोष कुमार एवं प्रीतम कुमार 85.80% अंको के साथ दूसरा स्थान,राजू कुमार 76.00 % अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग नवम् के प्रिंस कुमार 68.67% अंको के साथ प्रथम स्थान,शुभाम कुमार 66.67% अंको के साथ दूसरा स्थान, सौरव कुमार 64.67% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग अष्टम् से अंजली कुमारी 77.70% अंको के साथ प्रथम स्थान, आयुश कुमार 76.13 % अंको के साथ दूसरा स्थान, और नीरज कुमार 70.45% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीनियर कोचिंग के संचालक अजीत कुमार सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताए की ये बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं । अत : उन्हे सभी प्रकार के सुविध के साथ –साथ उचित सम्मान मिलनी चाहिए ।
इस मौके उपस्थित पर मुख्य अतिथि D.K वर्मा ने भी विद्यार्थियों को हौसला बड़ाते हुए बताए की जो आज तड़पेगा वही कल सफल होगा इसके साथ साथ और अच्छा प्रदर्शन करने का बादा भी करबाए तथा सहयोगी शिक्षक बब्लु
कुमार, कमलेश कुमार, इम्तेयाज ,मंटु कुमार एवं प्रियांका कुमारी तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

0 Comments