Hello Friend , I Am Ajeet Kumar From – www.seniorcoachingcentre.com
आईटीआई
प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी
Bihar ITI Exam 2021 : इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Bihar ITI Exam 2021 : इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
👉 Bihar ITI Exam 2021- BCECE Board
द्वारा लिए जाने वाले Exam ITICAT यानी Industrial
training Institute of Competitive Admission Test के Exam का
फॉर्म अब जल्द ही भरा जाने वाला है। जो विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा का फार्म
भरने चाहते है तो उनको बात दे कि Bihar ITICAT 2021 का फॉर्म मार्च 2021 के दूसरे सप्ताह से
भरा जाना शुरू हो जाएगा।अतः आप इस परीक्षा में रुचि रखते है तो इसका आवेदन कर सकते
है।
जो अभ्यर्थी बिहार ITI प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो उनको सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की
प्रकिया मार्च 2021 के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले
अपने सारे मापदंडो की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करें अगर आप नीचे दिए गए मापदंडो
को पूरा नही करते हो आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
Bihar ITI Exam 2021 : इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
|
क्रमांक |
प्रवेश
परीक्षा विवरण |
दिनांक |
|
1 |
आवेदन
की प्रारंभ तिथि |
jun 2021 3nd week |
|
2 |
आवेदन
की अंतिम तिथि |
july 2021 4st week |
|
3 |
आवेदन
शुल्क जमा की अंतिम तिथि |
july 2021 4st week |
|
4 |
परीक्षा
प्रवेश पत्र |
july 2021 |
|
5 |
परीक्षा
की तिथि |
April
2021 |
|
6 |
परीक्षा
परिणाम की तिथि |
july 2021 |
|
7 |
काउंसलिंग
की तिथि |
|
Bihar ITICAT 2021 में शामिल होनो के लिए होनी चाहिए
निम्न योग्यतायें:-
👉 शैक्षिक योग्यता
◆ किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं
कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
◆ साथ ही साथ 10वीं की परीक्षा गणित और विज्ञान
विषय के साथ पास हो।
◆ वैसे विद्यार्थी ही 10वीं की परीक्षा दे
चुके है लेकिन उनका मार्कशीट अभी नही मिला है वे विद्यार्थी भी इस आवेदन को भर सकते
है परन्तु काउंसिलिंग के वक्त उनका मार्कशीट होना जरूरी है।
👉 आयु सीमा
◆ आवेदक की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष से होनी
चाहिए। इस आवेदन के लिए अधिकतम आयु की सीमा नही रखी गई है।
◆
Motor Vehicle और Mechanical Tractor Trade लेने के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी
चाहिए।
👉 आवेदन की प्रक्रिया
बिहार ITI प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने के लिए आपको
BCECE के अधिकारिकwebsite https://bceceboard.bihar.gov.in/index.php
पर जाकर आवेदन कर सकते है लेकिन आवेदन से
पहले आपको Registration
करना होगा। BCECE Board द्वारा ITICAT की परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करवाया जाता
है।
👉 Registration के लिए जरूरी दस्तावेज
E-Mail ID
Mobile Number
Aadhar Card
👉 आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
Ø Registration ID Password
Ø E-Mail ID
Ø 10th Mark Sheet
Ø Living Certificate
Ø Cast Certificate
Ø Bank Account {For Counselling}
Ø Aadhar Card
Note:- वैसे अभ्यर्थी जो बिहार के निवासी नही है
वे इस आवेदन को नही भर सकतें क्योकि आवेदन के लिए निवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
👉 परीक्षा का पैटर्न
|
क्रमांक |
विषय |
प्रश्न
संख्या |
पूर्ण
अंक |
|
1 |
गणित |
50 |
100 |
|
2 |
सामान्य विज्ञान |
50 |
100 |
|
3 |
सामान्य ज्ञान |
50 |
100 |
|
4 |
Total |
150 |
300 |
● प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे
तथा गलत उत्तर के लिए कोई अतिरिक्त अंक नही काट जाएगा।
👉 बिहार ITI प्रवेश परीक्षा में मिलने वाले
आरक्षण
■ बिहार ITI प्रवेश परीक्षा में BCECE Board द्वारा निम्न प्रकार से आरक्षण दिया जाता
है।
अनुसूचित जाति - 16%
अनुसूचित जनजाति - 1%
अत्यंत पिछडा वर्ग - 18%
पिछड़ा वर्ग। - 12%
आरक्षित वर्ग की महिलाएं - 3%
आर्थिक रूप से कमजोर - 10%
★ शेष बचे 40% आरक्षण सामान्य छात्रों के
लिए आरक्षित है।
Note:- साथ ही सैनिक आरक्षण कोटा एवं दिव्यांगों
के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था है।
👉 आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
● फोटोग्राफ:- आवेदन करने के बाद बहुत से
आवेदको के फोटो में गड़बड़ी की समस्या आती है इसलिए मैं खासकर आपको बता रहा हु इस लिए
आवेदन करते समय निम्न बातो का ध्यान रखे।
● आवेदन फार्म भरते समय इस बात का ध्यान रखे
कि आपके द्वारा दिया जाने वाला फ़ोटो 1 महीने पहले लिया गया हो।
● फ़ोटो पासपोर्ट साइज होना चाहिए (3.5cm×4.5cm )
https://drive.google.com/file/d/1cIVdgiwCCYMGSRlbT04XofMzG9EAO9_G/view?usp=sharing
● आवेदन फार्म में फ़ोटो के नीचे Date Of Birth और Signature होना आवश्यक है।
नोट :- PDF Downloads करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/1cIVdgiwCCYMGSRlbT04XofMzG9EAO9_G/view?usp=sharing
इसके आलवे class :- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें
............................................... धनवाद ...................................................

0 Comments