Hello Friend , I Am Ajeet Kumar From – www.seniorcoachingcentre.comपॉ
प बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी 2021
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021
👉 बिहार पोलीटेक्निक 2021: आवेदन पत्र, अर्हता, प्रवेश प्रक्रिया एवं मुख्य तिथिया के बारें में जाने ।
बिहार पोलीटेक्निक 2021: बिहार पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा बिहार राज्य के छात्रों
के लिए पोलीटेक्निक में प्रवेश हेतु अर्हता परीक्षा है I इस परीक्षा के लिए बिहार के सभी छात्र आवेदन
कर सकते हैं I यह परीक्षा ‘Diploma Certificate Entrance
Competitive Examination’ (DCECE) के नाम से भी प्रचलित है I इस प्रवेश परिक्षा में उत्तीर्ण छात्र बिहार
के किसी भी पोलिटेक्निक कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं I
इस लख में गत परीक्षा से समबन्धित समस्त
सूचना दी गई है I
अभ्यर्थी इस जानकारी के आधार पर अपनी अर्हता, आवेदन प्रारूप, परीक्षा प्रारूप एवं प्रमुख तिथियों के
बारे में सुनिश्चित हो सकते हैं की वे इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य हैं अथवा
नहीं I
2021 Application Form
👉 परिक्षा से सम्बंधित प्रमुख तिथियाँ
|
क्रमांक |
प्रवेश
परीक्षा विवरण |
दिनांक |
|
1 |
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि |
March 2021 |
|
2 |
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि |
April
2021 |
|
3 |
प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि |
April 2021 |
|
4 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि |
April
2021 |
|
5 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि |
PE & PPE: May 2021 PM & PMD: May 2021 |
|
6 |
परीक्षा परिणाम की तिथि |
जून 2021 |
|
7 |
काउंसलिंग की तिथि |
जुलाई/अगस्त 2021 |
👉 नोट: ऊपर अंकित तिथियों में परिस्थितियोंवश
परिवर्तन किया जा सकता है. परीक्षा नियंत्रक, यदि महसूस करता है तो तिथियों में परिवर्तन
करने का अधिकारी है I
तिथियों में किसी भी प्रकार के बदलाव के
बाद अभ्यर्थियों को भी इसके बारे में सूचित किया जाएगा
बिहार पोलीटेक्निक 2021 आवेदन पत्र (Application Form)
Ø आवेदन प्रपत्र Bihar Combined Entrance Competitive
Examination Board’ की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
Ø सारे अभ्यर्थी आवेदन पत्र को ऑनलाइन अथवा
ऑफलाइन भर कर जमा कर सकेंगे I
Ø आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता सहित सारी जानकारी भरनी
होगी I
Ø अभ्यर्थी को अपनी स्कैन की हुई फोटो एवं
हस्ताक्षर आवेदन प्रपत्र में संलग्न करना होगा I
Ø आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने से पहले, आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क का भी भुगतान
करना होगा
Ø अंत में आवेदन करने के उपरान्त अभ्यर्थियों
को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे बाद के लिए कंप्यूटर में
सुरक्षित रखना होगा I
Ø समस्त श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क
भी लिया जाएगा
Ø शुल्क अदा करने हेतु आवेदनकर्ता नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल
कर सकेंगें I
👉 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
यह ज़रूरती है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी
अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें I
केवल वही अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन
कर सकेगा जो
Ø भारत का नागरिक हो I
Ø बिहार का भी निवासी हो I
Ø अभ्यर्थी ने दसवीं की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र से उत्तीर्ण की
हो I
Ø अभ्यर्थी ने विज्ञान, गणित एवं अंग्रेज़ी में कम से कम ३५% अंक
अर्जित किये हों I
Ø इस परिक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु की सीमा
निर्धारित नहीं की गई है I
👉 DCECE परीक्षा पैटर्न (Examination Pattern)
DCECE परीक्षा बिहार में विभिन्न परिक्षा केन्द्रों
पर ऑफलाइन आयोजित की जायेगी I
Ø यह हिंदी और अंगेजी दोनों ही भाषाओं में
उपलब्ध होगा I
Ø इसमें गणित,
भौतिकी एवं रसायन शास्त्र, विषय से 30-30 प्रश्न 450 अंकों का होंगे I
|
Subject |
No. of Questions |
Total Marks |
|
Physics |
30 |
150 |
|
Chemistry |
30 |
150 |
|
Mathematics |
30 |
150 |
|
Total |
90 |
450 |
Ø प्रश्न-पत्र की समयावधि 1 घंटा 30 मिनट
की होगी I
Ø अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र के जवाब OMR शीट पर अंकित करने होंगे I
v CET’ प्रवेश–पत्र (Admit Card)
Ø आवेदन पत्र भरने के उपरांत सभी अभ्यर्थियों
को प्रवेश पत्र (admit
card) जारी
होगा I
Ø प्रवेश पत्र ‘Bihar Combined Entrance Competitive
Examination Board’ की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
Ø प्रवेश पत्र मई के माह में वेबसाइट से डाउनलोड
किया जा सकेगा I
Ø इस पर अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा का नाम, दिनांक एवं परीक्षा स्थल का नाम भी अंकित
होगा I
Ø परीक्षा स्थल पर आवेदन पत्र को साथ ले जाना
अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी I
👉 परीक्षा परिणाम (Result)
परीक्षा के दो अथवा तीन सप्ताह
उपरांत परीक्षा का परिणाम Bihar
Combined Entrance Competitive Examination Board’
की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
परीक्षा परिणाम (result) जून के माह में घोषित होंगे I
सफल छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद बिहार के पोलीटेक्निक संस्थानों में काउंसलिंग हेतु जा सकेंगे I
काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को प्रवेश
समिति के समक्ष प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड और साथ ही में शैक्षणिक डिग्रियों की
मूल प्रतियां भी प्रस्तुत करनी होंगी I
नोट :- PDF Downloads करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇 https://drive.google.com/file/d/1cIVdgiwCCYMGSRlbT04XofMzG9EAO9_G/view?usp=sharing
इसके आलवे
class :- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों
हिन्दी ,
अंग्रेजी,
संस्कृत ,
सामाजिक विज्ञान ,
विज्ञान ,
गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट
www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी
कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें
...............................................
धनवाद ...................................................

0 Comments