Hello Friend ,
I Am Ajeet
Kumar From – www.seniorcoachingcentre.com
दोस्तो आज मैं आप लोगो के लिया Class10th का विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का Nots Pdf लेकर आया हूँ
कक्षा 10
के एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास करना प्रत्येक विद्यार्थी की पहली पसंद
होती है जिसे पूरा करने के लिए विद्यार्थी जी जान से मेहनत करते है और वे सफल भी
होते है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इतने कठिन श्रम के बाद भी मनचाहे रिजल्ट
से बंचित रह जाते है. कारण, साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन एक ऐसा
विषय है जिसे केवल याद करके या रट्टा मार कर अच्छे रिजल्ट नही प्राप्त किया जा
सकता है.
साइंस में बेहतर मार्क्स के लिए
प्लानिंग की आवश्यकता होती है जिसे विद्यार्थी सहजता से नही समझ पाते है.
परिणामस्वरूप,
उनका रिजल्ट उनके इच्छा मुताबिक नही हो
पता है. साइंस में सबसे महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन है जिसे याद करने के लिए
एक निश्चित समय अवधि दरकार होती है जो आपको यहाँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के साथ साथ प्राप्त होंगे.
यहाँ साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन याद करने की प्रक्रिया पर भी विशेष बल दिया गया है जिससे आप कम समय
में याद करने में सक्षम होंगे. शिक्षकों के परामर्श एवं अनुभव से कुछ विशेष
मार्गदर्शन विद्यार्थियों के हित में यानि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन याद करने के ट्रिक्स से सम्बंधित उपाय निचे दिया है जो
आपके एग्जाम में बेहतर मार्क्स प्राप्त करने में मदद करेगा.
Table of Contents
·
कक्षा 10 साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के
ऑब्जेक्टिव
o
Physics
Objective Question (भौतिकी )
o
Chemistry
Objective Questions (रसायन विज्ञानं)
o
Biology
Objective Question (जीव विज्ञानं)
·
निष्कर्ष
कक्षा 10 साइंस ऑब्जेक्टिव
क्वेश्चन – फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के ऑब्जेक्टिव
किसी भी एग्जाम का सबसे प्रमुख हिस्सा
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होता है क्योंकि यहाँ ऐसे प्रश्न सामिल किया जाता है जिससे
विद्यार्थियों की बेसिक ज्ञान का पता लगाया जा सके. कई माईनों में ऑब्जेक्टिव कठिन भी हो जाते है क्योंकि ये सम्पूर्ण
किताब के अलग-अलग भाग से दिए जाते है.
इसलिए, साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हल करने के लिए सम्पूर्ण किताब पढ़ने की जरुरत होती है. लेकिन अब
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन चैप्टर के अनुसार पढ़ कर भी बेहतर मार्क्स की कल्पना कर सकते
है. यहाँ कुछ ट्रिक्स दिए है जो याद करने में मदद करता है.
- एक निश्चित समय अवधि बनाए
- एकांत स्थान की चुनाव करे
- एक विषय पर 1 घंटा
से अधिक समय न दे
- नास्ता और खाना समय पर ही करे
- ऑब्जेक्टिव आंसर नही बल्कि
क्वेश्चन याद करे
- प्रश्न को कम से कम दो बार पढ़े
- आंसर केवल विकल्प के तौर पर देखे
- पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों को
याद अवश्य करे
- शिक्षक से सलाह ले
Physics
Objective Question (भौतिकी )
भौतिकी, साइंस का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. क्योंकि सबसे अधिक प्रश्न भौतिकी से ही पूछे जाते है. इसके कुछ 5 ऐसे चैप्टर है जिससे 10 वी के एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है. जो एस प्रकार है.
1. प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन
( Reflection of Light )
सभी प्रकार के परीक्षा के
लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके
उत्तर
Q. 1.
किसी पारदर्शी माध्यम में प्रकाश-
किरणें गमन करती है?
उत्तर- सीधी रेखा में
Q. 2.
निर्वात्त में प्रकाश की छाल
है?
उत्तर- 3
× 108 m/s
Q. 3.
किसी अवतल दर्पण की फोकस-दूरी
होती है?
उत्तर- ऋणात्मक
Q. 4.
किसी उत्तल दर्पण की फोकस दूरी
होती है?
उत्तर- धनात्मक
Q. 5.
किसी अवतल लेंस की फोकस-दूरी
होती है?
उत्तर- ऋणात्मक
Q. 6.
किसी उत्तल लेंस की फोकस-दूरी
होती है?
उत्तर- धनात्मक
Q. 7.
वास्तविक प्रतिधिब का आवर्धन
होता है?
उत्तर- ऋणात्मक
Q. 8.
आभासी एवं सीधा प्रतिबिंध का
आवर्धन होता है?
उत्तर- धनात्मक
Q. 9.
नयी कातीय चिह्न परिपाटी के अनुसार
मुख्य आक्ष के लंबवत तथा ऊपर की ओर (+ y अक्ष के अनुदिश) मापी जानेवाली
दुरियाँ मानी जाती है?
उत्तर- धनात्मक
Q.
10. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के
अनुसार मुख्य अक्ष के लंबवत तथा नीचे की ओर (- y) अक्ष के अनुदिश) मापी जानेवाली
दूरियाँ मानी जाती है?
उत्तर- ऋणात्मक
Q.
11. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के
अनुसार मूल बिंदु के दाई ओर (+ x अक्ष के अनुदिश) मापी गई सभी
दूरियाँ मानी जाती है ?
उत्तर- धनात्मक
Q.
12. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के
अनुसार मूल बिंदु के बाई ओर (- x अक्ष के अनुदिश) मापी गई सभी दूरियाँ मानी जाती है ?
उत्तर- ऋणात्मक
Q.
13. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों
का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
14. सौर भट्टियों में सूर्य के प्रकाश
को केंद्रित करने के लिए किस बड़े दर्पणों का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
15. टॉर्च, सर्चलाइट तथा वाहनों के अग्रदीपों
(Headlights)
में प्रकाश समांतर किरण पुंज
प्राप्त करने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
16. शेविंग दर्पण के रूप में किस
दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
17. वाहनों के पश्च दृश्य दर्पणों
(Rear
view Mirror) के रूप में किस दर्पण का उपयोग
किया जाता है ?
उत्तर- उत्तल दर्पण
Q.
18. गोलीय लेंस की वृत्ताकार रूपरेखा
का प्रभावी व्यास कहलाता है?
उत्तर- द्वारक
Q.
19. किस लेंस की सहायता से किसी एक
बिन्दु पर सूर्य के प्रकाश का संकेंद्रण ऊष्मा उत्पन्न कर सकता है ?
उत्तर- उत्तल लेंस
Q.
20. अवतल लेंस की क्षमता होता है?
उत्तर- ऋणात्मक
Q.
21. उत्तल लेंस की क्षमता होता है?
उत्तर- धनात्मक
Q.
22. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?
उत्तर- डाइऑप्टर (D)
Q.
23. किसी बिब का अवतल दर्पण द्वारा
बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया।
वस्तु की स्थिति कहाँ होना चाहिए?
उत्तर- घ्रुव और मुख्य फोकस
के बीच
Q.
24. किसी विब का वास्तविक तथा समान
साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के समाने कहाँ रखें ?
उत्तर- वक्रता केन्द्र पर
Q.
25. किसी शब्दकोश (Dictionary)
में पाये गए छोटे अक्षरों को
पढ़ते समय आप किस दर्पण का उपयोग करेंगे ?
उत्तर- 5
cm फोकस दूरी का एक अवतल दर्पण
Q.
26. निम्न में किस दर्पण का दृष्टि-क्षेत्र
बड़ा होता है ?
उत्तर- उत्तल दर्पण
Q.
27. निम्न में किस द्रव्यात्मक माध्यम
का निरपेक्ष आवर्तनांक अधिकतम है?
उत्तर- बंजोन
Q.
28. निम्न में से किस ठोस द्रव्यात्मक
याध्यम का निरपेक्ष आवर्त्तनांक अधिकतम है ?
उत्तर- हीरा
Q.
29. निम्न में से किस गैसीय द्रव्यात्मक
माध्यम का निरपेक्ष आवर्त्तनांक अधिकतम है ?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
Q.
30. प्रकाश का अपवर्तन का कारण है?
उत्तर- प्रकाश की चाल परिवर्तन
Q.
31. अवतल दर्पण को निम्न में से किसी
एक अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर- अभिसारी दर्पण
Q.
32. उसल दर्पण को निम्न में से किसी
एक अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर- आपसारी दर्पण
Q.
33. अवतल लेंस को निम्न में से किसी
एक अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर- आपसारी दर्पण
Q.
34. उत्तल लेंस को निम्न में से किसी
एक अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर- अभिसारी दर्पण
Q.
35. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती
है?
उत्तर- कम
Q.
36. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती
है?
उत्तर- अधिक
Q.
37. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य
फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?
उत्तर- आभासी एवं सीधी
Q.
38. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र
और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?
उत्तर- आभासी एवं सीधी
Q.
39. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर
रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
उत्तर- अंनत पर
Q.
40. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर
रखे प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
उत्तर- अंनत पर
Q.
41. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे
बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
उत्तर- प्रकाशिक केन्द्र
और फोकस के बीच
Q.
42. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे
बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
उत्तर- फोकस पर
Q.
43. अवतल दर्पण के सामने अनंत पर
रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
उत्तर- फोकस पर
Q.
44. लेंस के प्रकाशिक केन्द्र से
गुजरने वाली प्रकाश किरणें अपवर्तन के पश्चात्…?
उत्तर- सात रंगों में विभक्त
हो जाती है।
Q.
45. मुख्य फोकस से गुजरने वाली प्रकाश
किरण उत्तल लेंम से अपवर्तन के पश्चात्….?
उत्तर- निर्गत किरण मुख्य
अक्ष के समांतर जाती है।
Q.
46. मुख्य अक्ष के समांतर आनेवाली
कोई प्रकाश किरण अवतल लेंस से अपवर्त्तन के पश्चात्…?
उत्तर- निर्गत किरण मुख्य
अक्ष से दूर जाती हैं।
Q.
47. अवतल दर्पण के पुख्य अक्ष के
समातर प्रकाश किरण परावर्तन के पश्चात…?
उत्तर- परावर्तित किरण अवतल
दर्पण के मुख्य फोकस से होकर गुजरेगी
Q.
48. अवतल दर्पण के बक्रता केन्द्र
से गुजरने वाली किरण परावर्तन के पश्चात….?
उत्तर- उसी पथ के अनुदिश
वापस परावर्तित हो जाती है
Q.
49. उत्तल दर्पण के वक्रता केन्द्र
के ओर निर्देशित प्रकाश किरण परावर्तन के पश्चात…?
उत्तर- उसी पथ के अनुदिश
वापस परावर्तित हो जाती है
Q.
50. यदि किसी लेंस की क्षमता + 1D हो तो उस लेंस की फोकस दूरी होगी?
उत्तर- 100cm
Q.
51. किसी पारदर्शी माध्यम में रखे
आयताकार काँच की झील्ली से होकर गुजरने वाली प्रकाश किरण उत्पन्न करती है?
उत्तर- पार्रव विस्थापन
Q.
52. यदि अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र
पर लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन m = -1 हो तो बिंब का स्थिति क्या होगी ?
उत्तर- उत्तल दर्पण के वक्रता
केन्द्र पर
Q.
53. यदि दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन
m =
+2 है तो यह दर्पण किस प्रकार का
होगा?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
54. यदि दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन
m = – 2 हो तो यह दर्पण होगा
उत्तर- उत्तल दर्पण
Q.
55. यदि किसी दर्पण द्वारा उत्पन्न
आवर्द्धन m =
+1/2 हो तो वह दर्पण होगा?
उत्तर- उत्तल दर्पण
Q.
56. यदि किसी दर्पण द्वारा उत्पन्न
आवंर्धन m =
-1 हो तो बिंव की स्थिति क्या होगी ?
उत्तर- अवतल दर्पण के वक्रता
केन्द्र पर
Q.
57. समान फोकस दूरी के अवतल और उत्तल
लेंस को सम्पर्क में रखा गया है। यह संयुक्त लेंस कार्य करेगा?
उत्तर- काँच की सिल्ली की
तरह
Q.
58. निर्गत किरण और अभिलम्ब के बीच
बने कोण को कहते हैं?
उत्तर- निर्गत कोण
Q.
59. जिस लेंस का मध्य तल उभरा हुआ
हो, वह लेंस कहलाता है?
उत्तर- उत्तल लेंस
Q.
60. जिस लेंस का मध्य तल अंदर की
ओर हो, वह कहलाता है?
उत्तर- अवतल लेंस
Q.
61. नेत्र लेंस किस प्रकार का लेंस
है ?
उत्तर- उत्तल लेंस
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
सभी प्रकार के परीक्षा के
लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके
उत्तर
Q. 1.
नेत्र में प्रवेश करनेवाली प्रकाश
किरणों का अधिकांश अपवर्त्तन नेत्र के किस भाग से होता है ?
उत्तर- कॉर्निया
Q. 2.
नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु
का प्रतिबिंब बनता है ?
उत्तर- दृष्टिपटल (रेटिना)
Q. 3.
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में
परिवर्त्तन किया जाता है
उत्तर- पक्ष्माभी द्वारा
Q. 4.
पुतली के साइज को कौन नियंत्रित
करता है ?
उत्तर- परितारिका
Q. 5.
अभिनेत्र लेंस किस प्रकार का
लेंस है ?
उत्तर- उत्तल लेंस
Q. 6.
सामान्य दृष्टि के लिए निकट बिंदु
आँख से कितनी दूरी है ?
उत्तर- 20cm
Q. 7.
नेत्र-गोलक का व्यास लगभग होता
है
उत्तर- 2.3
cm
Q. 8.
जब नेत्र की पक्ष्माभी पेशियाँ
शिथिल होती है तो अभिनेत्र लेंस
उत्तर- पतला हो जाता है।
Q. 9.
जब नेत्र की पक्ष्माभी पेशियां
शिथिल होती है तो अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी ।
उत्तर- बढ़ जाती हैं
Q.
10. जब नेत्र की पक्ष्माभी पेशिवाँ
सिकुड़ जाती है तो अभिनेत्र लेस की फोकस दूरी
उत्तर- घट जाती है
Q.
11. नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस दूधिया
तथा घुँधला हो जाता है तो इस स्थिति को क्या कहते हैं ?
उत्तर- मोतियाबिंद
Q.
12. निकट दुष्टि दोष किस लेंस के
उपयोग से संशोधित किया जा सकता है?
उत्तर- अवतल लेंस
Q.
13. दीर्ष-दृष्टि दोष किस लेंस का
उपयोग कर संशोधित किया जा सकता है ?
उत्तर- उत्तल लेंस
Q.
14. जरा-दूरदृष्टि दोष किस लेंस का
उपयोग कर संशोधित किया जा सकता है?
उत्तर- द्विफोकसी लेंस
Q.
15. निकट दृष्टि दोष मुक्त कोई व्यक्त
किस वस्तु को स्पष्ट देख नहीं सकता
उत्तर- दूर रखी वस्तुओं को
Q.
16. दीर्घ दृष्टिदोष मुक्त कोई व्यक्ति
किस वस्तु को स्पष्ट देख नहीं
उत्तर- निकट रखी वस्तुओं
को
Q.
17. जरा दृष्टि दोष किस कारण उत्पन्न
होता है ?
उत्तर- नेत्र की समंजन क्षमता घटने के कारण
Q.
18. निकट दृष्टि में अभिनेत्र लेंस
की फोकस दूरी
उत्तर- घट जाती है
Q.
19. दीर्घ दृष्टिदोष में अभिनेत्र
लेंस की फाकस दूरी
उत्तर- बढ़ जाती है
Q.
20. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने
का कारण है
उत्तर- नेत्रगोलक का लंबा
होना
Q.
21. दीर्ष दृष्टिदोष उत्पन्न होने
के कारण है
उत्तर- नेत्रगोलक का छोटा
होना
Q.
22. कौन नेत्रदान नहीं कर सकता?
उत्तर- मस्तिष्क शोथ से पीड़ित
व्यक्ति
Q.
23. कौन नेत्रदान कर सकता है?
उत्तर- मधुमेह से पीड़ित
व्यक्ति
Q.
24. किसी काँच का अपवर्त्तनांक प्रकाश
के किस वर्ण के लिए अधिकतम होता है ?
उत्तर- बैगनी
Q.
25. किसी काँच का अपवर्तनांक प्रकाश
के किस वर्ण के लिए न्यूनतम होता है ?
उत्तर- लाल
Q.
26. श्वेत प्रकाश का प्रिज्म से गुजरने
के पश्चात प्रकाश का कौन सा वर्ण सबसे कम विचलित होता है ?
उत्तर- लाल
Q.
27. श्वेत प्रकाश का प्रिज्म से गुजरने
के पश्चात प्रकाश का कौन-सा बर्ण सबसे अधिक विचलित होता है ?
उत्तर- बैगनी
Q.
28. आकाश में इंद्रधनुष का बनना प्रकाश
की कौन-सी प्राकृतिक घटना है ?
उत्तर- विक्षेपण
Q.
29. इन्द्रधुनष हमें दिखाई देता है?
उत्तर- पूर्ण-आंतरिक परावर्तन
Q.
30. तारों का टिमटिमाने का कारण है?
उत्तर- वायुमंडलीय अपवर्तन
मानव नेत्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
|
Human Eye Objective Question Hindi
Q.
31. कोलॉडी कणों द्वारा प्रकाश का
प्रकीर्णन को कहा जाता है?
उत्तर- टिंडल प्रभाव
Q.
32. ट्रैफिक सिग्नल में प्रकाश का
कौन-सा वर्ण होता है?
उत्तर- लाल
Q.
33. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय
सूर्य का रक्ताभ प्रतीत होने का कारण है?
उत्तर- लाल रंग का प्रकीर्णन
कम होना
Q.
34. प्रकाश के छोटी तरंग धैर्य के
वर्ण का प्रकीर्णन
उत्तर- अधिक होता है
Q.
35. प्रकाश के बड़ी तरंगदैर्ध्य का
प्रकीर्णन
उत्तर- कम होता है
Q.
36. यदि पृथ्वी पर वायुमंडल नहीं
होता तो?
उत्तर- आकाश काला प्रतीत
होता
Q.
37. अत्यधिक ऊँचाई पर उड़ता हुआ यात्रियों
को आकाश कैसा प्रतीत होता
है ?
उत्तर- काला
Q.
38. अत्यंत सूक्ष्म कण द्वारा प्रकीर्णित
प्रकाश का वर्ण होता है?
उत्तर- नीला
Q.
39. यदि प्रकीर्णन करने वाले कणों
का साइज बहुत अधिक है तो प्रकीर्णित
प्रकाश प्रतीत होता है?
उत्तर- श्वेत
Q.
40. बड़े साइज के कण किस तरंग धैर्य
के प्रकाश को प्रकीर्ण करते है ?
उत्तर- बड़ी तरंगदैध्ध्य
Q.
41. मानव के दोनों नेत्रों का अधिकतम
दूष्टि क्षेत्र होता है?
उत्तर- 180°
Q.
42. मानव का एक नेत्र का क्षैतिज
दृष्टि क्षेत्र लगभग होता है?
उत्तर- 150°
Q.
43. रेटिना द्वारा उत्पन्न विद्युत
सिग्नल को मस्तिष्क तक कौन पहुँचाता है ?
उत्तर- दृक तंत्रिका
Q.
44. अविन्दुकता दृष्टिदोष वाले व्यक्ति
के चश्में में किस प्रकार का लेंस उपयोग कर दोष का निवारण किया जाता है ?
उत्तर- बेलनाकार लेंस
Q.
45. एक नेत्र से संसार कैसा दिखता
है ?
उत्तर- द्विआयामी
Q.
46. मृत्यु के पश्चात नेत्रदान के
लिए कितने समय के भीतर नेत्र निकाल लेना चाहिए?
उत्तर- 4-6
घंटे
Q.
47. मानव नेत्र का कौन सा बिंदुप्रकाश
के लिए अत्यधिक सुग्राही होता है ?
उत्तर- पीत बिंदु
Q.
48. मानव नेत्र का कौन सा चित्र प्रकाश
के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं होता है ?
उत्तर- अंध बिंदु
Q.
49. काँच के प्रिज्म में कितने पृष्ठ
होते हैं ?
उत्तर- पाँच
Q.
50. प्रिज्म के दो पाश्श्व फलकों
के बीच के कोण को क्या कहते हैं ?
उत्तर- प्रिज्म कोण
Q.
51. किसी प्रिज्म के आपतित किरण और
निर्गत किरण के बीच बनने वाले
कोण क्या कहलाता है ?
उत्तर- विचलन कोण
Q.
52. अधिक तीब्रता वाले प्रकाश जब
नेत्र पर पड्ती है तो पुतली की साइज हो जाती है?
उत्तर- छोटी
Q.
53. कम तीव्रता बाले प्रकाश जब नेत्र
पर पड़ती है तो पुतली की साइज
बन जाती है?
उत्तर- बड़ी
Q.
54. जरा-दूर दृष्टिदोष में उपयोग
की जानेवाली द्विफोकसी लेंस के ऊपरीभाग कौन-सा लेंस होता है ?
उत्तर- अवतल लेंस
Q.
55. जरा-दूर दृष्टिदोष में उपयोग
की जानेवाली द्विफोकसी लेंस का नीचला भाग किस लेंस का बना होता है ?
उत्तर- उत्तल लेंस
Q.
56. निकट दृष्टिदोष युक्त वाले व्यक्ति
के नेत्र में किसी वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनता है ?
उत्तर- रेटिना के पहले (
आगे )
Q.
57. दूर-दृष्टि युक्त बाले व्यक्ति
के नेत्र में किसी वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनता है ?
उत्तर- रेटिना के पीछे
Q.
58. अंतिम पाँक्त में बैठे किसी विद्यार्थी
को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है। यह विद्यार्थी किस दृष्टियोष से पीड़ित है?
उत्तर- जरा-दृष्टिदोष
Q.
59. निकट दृष्टिदोष का कोई व्यक्ति
1.2m से अधिक दूरी पर रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं वेख सकता ।
इस दोष को दूर करने केाए, प्रयुक्त संशोधक लेंस किस प्रकार
का होना चाहिए।
उत्तर- अवतल लेंस
Q.
60. प्राथमिक इन्द्रधनुष में जल बुन्द
के अन्दर प्रकाश का पूर्ण आतंरिक परावर्त्तन कितने वार होता है ?
उत्तर- एक
Q.
61. द्वितीयक इन्द्रधनुष में जल बुन्द
के अन्दर प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्त्तन कितने वार होता है ?
उत्तर- दो
Q.
62. अभिनेत्र लेंस में समायोजन की
क्रिया निम्नलिखित में किसके द्वारा सम्पन्न किया जाता है ?
उत्तर- सिलियरी (पक्ष्माभी)
पेशियों द्वारा
Q.
63. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की
फोकस दूरी समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा
हो पाने का कारण है
उत्तर- समंजन
Q.
64. एक सामान्य नेत्र के लिए दूर
बिदु है
उत्तर- अनंत
Q.
65. एक सामान्य नेत्र के अभिनेत्र
लेंस की क्षमता का परिसर
(Range) है
उत्तर- 40
D से 44
D
Q.
66. हमारे मस्तिष्क में दृष्टि का
दृढ्ता (Persistence
of vision) का समय-अन्तराल है।
उत्तर- 1/16
S
Q.
67. अग्रिम सूर्योदय और विलंबित सूर्यास्त
का कारण है
उत्तर- वायुमंडलीय अपवर्त्तन
Q. 68. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच समय का अन्तर लगभग होता है
उत्तर- 2 मिनट
3.विधुत से संबधित महत्वपूर्ण
सभी प्रकार के परीक्षा के
लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके
उत्तर
Q. 1.
व्रिद्युत आवेश का SI मात्रक है?
उत्तर- कुलॉम
Q. 2.
कौन विद्युततः उदासीन है ?
उत्तर- परमाणु
Q. 3.
दो समान विद्युत आवेशों के बीच
लगने वाला बल की प्रकृति है?
उत्तर- प्रतिकर्षण
Q. 4.
दो असमान विद्युत आवेशों के बीच
लगने वाला बल की प्रकृति है?
उत्तर- आकर्षण
Q. 5.
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
उत्तर- जे. जे. थामसन
Q. 6.
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
उत्तर- जेम्स चैडविक
Q. 7.
इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है-
उत्तर- 1.6
x 10-19 C
Q. 8.
किसी वस्तु पर उपस्थित आवेश की
जानकारी किस यंत्र से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर- इलेक्ट्रोस्कोप
Q. 9.
विद्युत धारा का SI मात्रक है:
उत्तर- ऐम्पीयर
Q.
10. किसी विद्युत परिपथ में प्रवाहित
विद्युत धारा का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाती है ?
उत्तर- गैलवेनोमीटर
Q.
11. विद्युत धारा का 1 मिली ऐम्पीयर कौन है ?
उत्तर- 10-3
A
Q.
12. विद्युत धारा का 1 माइक्रो ऐम्पीयर धारा है?
उत्तर- 10-6
A
Q.
13. विद्युत धारा को किस यंत्र से
मापा जाता है ?
उत्तर- ऐमीटर
Q.
14. माइक्रो ऐम्पीयर वाली विद्युत
धारा को किस यंत्र से मापा जाता है ?
उत्तर- ऐमीटर
Q.
15. विद्युत परिपथ में ऐमीटर को लगाया
जाता है?
उत्तर- श्रेणीक्रम में
Q.
16. काँच की छड़ को रेशम द्वारा रगड़ने
पर रेशम में उत्पन्न आवेश है?
उत्तर- ऋण आवेश
Q.
17. रेशम द्वारा काँच की छड़ को रगड़ने
पर काँच की छड़ में उत्पन्न आवेश है?
उत्तर- धन आवेश
Q.
18. ऐबोनाइट छड़ का उन द्वारा रंगड़ने
पर उन में उत्पन्न आवेश है?
उत्तर- धन आवेश
Q.
19. ऐबोनाइट छड़ को ऊन द्वारा रगड़ने
पर ऐबोनाइट छड़ पर उत्पन्न आवेश है?
उत्तर- ऋण आवेश
Q.
20. जिस ठोस चालक में धन आवेश और
ॠण आवेश दोनों प्रवाहित होते
वे चालक हैं?
उत्तर- अर्धचालक
Q.
21. जिस पदार्थ में इलेक्ट्रॉन मुक्त
होते हैं, वह पदार्थ कहलाता है?
उत्तर- सुचालक
Q. 22. विद्युत धारा की दिशा मानी जाती है?
उत्तर- (+) टर्मिनल से
(-) टर्मिनल की ओर
Q.
23. इकाई समय में विद्युत आवेश के
प्रवाह को कहा जाता है?
उत्तर- विद्युत धारा
Q.
24. सुखा सेल विद्युत धारा का कैसा
स्रोत है ?
उत्तर- दिष्ट धारा का स्रोत
Q.
25. एक सुखा सेल के टूमिनलों के बीच
का विभवान्तर होता है?
उत्तर- 1.3
V
Q.
26. विद्युत विभव का SI मात्रक क्या है ?
उत्तर- वोल्ट (V)
Q.
27. IV =?
उत्तर- J/c
Q.
28. 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कलॉम
आवेश को कितनी ऊरजा दी जाती है ?
उत्तर- 6J
Q.
29. शुष्क सेल में त्रण टर्मिनल किस
धातु का होता है-
उत्तर- जस्ता का
Q.
30. शुष्क सेल धन टर्मिनल किस अधातु
का होता है ?
उत्तर- कार्बन
Q.
31. विभवान्तर की माप किस यंत्र द्वारा
की जाती. है ?
उत्तर- वोल्टमीटर
Q.
32. फ्यूज को विद्युत परिपथ में युक्ति
के साथ किस क्रम में संयोजित किया जाता है ?
उत्तर- श्रेणीक्रम में
Q.
33. एक विद्युत इस्तरी एक विद्युत
परिपथ में लगी है जो 1kw की शक्ति उत्पन्न करती है। जब इसे 220 पर प्रचलित करते हैं तो परिपथ में किस अनुमतांक
का फ्यूज उपयोग किया जाना चाहिए?
उत्तर- 5A
Q.
34. ओम के नियम में (V-I) ग्राफ की प्रकृति होती है?
उत्तर- सरल रेखीय
Q.
35. V/I ओम के नियम में क्या बतलाता है ?
उत्तर- प्रतिरोध
Q.
36. ओम का नियम में कौन-सी भौतिक
राशि नियत रहती है ?
उत्तर- प्रतिरोध
Q.
37. प्रतिरोध का SI मात्रक है?
उत्तर- ओम
Q.
38. ओम किसका समतुल्य है ?
उत्तर- V/A
Q.
39. विद्युत धारा निर्भर नहीं करता
है?
उत्तर- तार के अनुप्रस्थ
काट क्षेत्रफल पर
Q.
40. किसी चालक तार का प्रतिरोध निर्भर
करता है?
उत्तर- चालक तार की लम्बाई
पर
Q.
41. किसी चालक तार का प्रतिरोध व्युतक्क्रमानुपाती
होता है?
उत्तर- चालक तार में प्रवाहित
विद्युत धारा पर
Q.
42. किसी पदार्थ (धातु ) का वैद्युत
प्रतिरोधकता निर्भर करता है?
उत्तर- उस पदार्थ की प्रकृति
पर
Q.
43. किसी चालक तार की वैद्युत प्रतिरोधकता
निर्भर नहीं करता है?
उत्तर- चालक तार की लंबाई
पर
Q.
44. निम्न में किस पदार्थ का प्रतिरोधकरता
अधिकतम है ?
उत्तर- ऐबोनाइट की छड़ को
Q.
45. विद्युत-इस्तरी, विद्युत तेस्टर और विद्युत हीटर
में विद्युत तापन के लिए
किस मिश्रधातु का उपयोग किया ‘जाता है ?
उत्तर- निक्रोम
Q.
46. यदि किसी तार की मोटाई दुगुनी
कर दी जाती है तो उस तार की प्रतिरोधकता?
उत्तर- अपरिवर्तित रहेगी
Q.
47. श्रेणीक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधक
R1, और R2, का समतुल्य प्रतिरोध
उत्तर- R
= R1, + R2
Q.
48. समांतर क्रम (पाश्श्वक्रम) संयोजन
में जुड़े दो प्रतिरोध R, और का समतुल्य प्रतिरोध (R) होगी–
उत्तर- R
=R +R2
Q.
49. समांतर क्रम (पाश्श्वक्रम) संयोजन
में जुड़े प्रतिरोधों में से प्रत्येक प्रतिरोध पर विभवान्तर होता है-
उत्तर- समान
Q.
50. श्रेणीक्रम संयोजन में जुड़े
प्रतिरोधों में से प्रत्येक प्रतिरोध से होकर प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा होता
है–
उत्तर- समान
4.विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
सभी प्रकार के परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके उत्तर
Q. 1. वैद्युत चुम्बकत्व की खोज सबप्रथम
किसने की ?
उत्तर- ऑस्टैंड
Q. 2.
कौन चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?
उत्तर- ऐलुमिनियम
Q. 3.
चंबकीय क्षेत्र किस प्रकार की
भौतिकराशि है?
उत्तर- सदिश
Q. 4.
पृथ्वी पर स्वतंत्र रूप से लटकी
चुंबक किस दिशा में स्थिर होता है?
उत्तर- उत्तर-पूरब
Q. 5.
स्थायी चुंबक किस पदार्थ से बनाये
जाते हैं ?
उत्तर- कठोर लोहा
Q. 6.
चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक है?
उत्तर- टेसला
Q. 7.
विद्युत चुंबक है?
उत्तर- अस्थायी चुंबक
Q. 8.
चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के
बीच किस प्रकार का बल लगता है ?
उत्तर- प्रतिकर्षण बल
Q. 9.
चुंबक के विजातीय ध्वोंरु के
बीच किस प्रकार का बल लगता है ?
उत्तर- आकर्षण बल
Q.
10. चुंबक के भीतर चुंबकीय क्षेत्र
रेखाओं की दिशा होती है?
उत्तर- दक्षिण ध्रुव से उत्तर
ध्रुव की ओर
Q.
11. चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के संबंध
में क्या सत्य है ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ
बंद वक्र बनाती है
Q.
12. किसी विद्युत धारावाही परिनालिका
के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र?
उत्तर- एक समान होता है
Q.
13. विधुत धारावाही परिनालिका के
भीतर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता बढ़ाने के लिए परिनालिका के भीतर किस पदार्थ को रखा जाता है?
उत्तर- नर्म लोहा
Q.
14. विधुत धारा उत्पन्न करने की पुक्ति
को करते हैं-
उत्तर- जनित्र
Q.
15. चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा धारवाही
चालक पर लगाए गए बल की दिशा किस नियम से निर्धारित किया जाता है?
उत्तर- फ्लेमिंग के वामहस्त
नियम
Q.
16. चुंबकीय क्षेत्र रेखा के किसी
बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दिशा होती है?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र रेखा
के उस बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखा की दिशा में
Q.
17. क्या सत्य है?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ
परस्पर काटती नहीं है
Q.
18. किसी विद्युत धारावाही चालक से
संबद्ध चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस नियम से ज्ञात किया जाता है?
उत्तर- मैक्सवेल के दक्षिण
हस्त अंगुष्ठ नियम से
Q.
19. दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम का
प्रतिपादन किया था?
उत्तर- मैक्सवेल
Q.
20. वैद्युत चुंबकीय की खोज किसने
की ?
उत्तर- फैराडे
Q.
21. विद्युत धारावाही परिनालिका के
अंदर चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ ?
उत्तर- परितालिका के अक्ष
के समांतर होती
Q.
22. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में
तर्जनी किमकी दिशा को संकेत करती है?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र को
Q.
23. फ्लेमिंग के नियम में अंगुष्ठ
किसकी दिशा को संकात करती है ?
उत्तर- बल की दिशा
Q.
24. फ्लेमिंग के वाम- हस्त नियम में
मध्यमा किसकी दिशा को संकेत करती है ?
उत्तर- विद्युत धारा की दिशा
Q.
25. चुंबकीय क्षेत्र में से किसी
विद्युत ढरावाही चालक पर बल की दिशा होती है
उत्तर- विद्युत धारा और चुंबकीय
क्षेत्र के लंबवत् दिशा में
Q.
26. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई
धनावेशित कण (अल्फा कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित, हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र
की दिशा क्या है ?
उत्तर- उपरिमुखी
Q.
27. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना?
उत्तर- कुंडली और चुंबक के
बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
Q.
28. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत
धारा का मान?
उत्तर- निरंतर परिवर्तित
होता है।
Q.
29. किसी प्रोटॉन का कौन-सा गुण किसी
चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिविर्तत हो जाता है?
उत्तर- वेग
Q.
30. किसी ac जनित्र तथा dc जनित में एक मूलभूत अंतर है?
उत्तर- ac
जनित्र में सपी वलय होते
हैं जबकि dc
जनित्र में दिक्प रिवर्तक होता है।
Q.
31. विद्युत जनित्र किस सिद्धांत
पर आधारित है?
उत्तर- वैद्युत चुम्बकीय
प्रेरण के सिद्धांत पर
Q.
32. फ्लेमिंग का दक्षिण हस्त नियम
लागू होता है?
उत्तर- विद्युत जनित्र में
Q.
33. फ्लेमिंग का वामहस्त नियम लागू
होता है?
उत्तर- मोटर में
Q.
34. फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त नियम
में अंगुठा क्या संकेत करती है ?
उत्तर- कुंडली की गति की
दिशा
Q.
35. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त नियम
में तर्जनी क्या संकेत करती है?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र की
दिशा
Q.
36. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त नियम
में मध्यमा क्या संकेत करता है ?
उत्तर- प्रेरित विद्युत धारा
की दिशा
Q.
37. किस विद्युत शक्ति को सुदूर स्थानों
पर बिना अधिक ऊर्जा क्षय के प्रेषित किया जा सकता है ?
उत्तर- AC
Q.
38. भारत में प्रत्यावर्ती धारा
(AC) की आवृत्ति है?
उत्तर- 50Hz
Q. 39
. चुंबकीय क्षेत्र में रखे गये
धारावाही चालक पर कोई बल आरोपित
नहीं होता है जब?
उत्तर- धारावाही चालक चुंबकीय
क्षेत्र के समांतर हो
Q.
40. AC जनित्र को D.C. जनित्र में परिवर्तित करने के
लिए?
उत्तर- विभक्त वलय का उपयोग
किया जाता है
Q.
41. साधित्रों को लघुपथन या अतिभारण
से बचाने के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय क्या है ?
उत्तर- फ्यूज तार का उपयोग
करना
Q.
42. विद्युत परिपथ में प्यूज का क्या
कार्य है?
उत्तर- विद्युत परिपथ को
सुरक्षा प्रदान करना
Q.
43. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन
तार को क्या कहते हैं?
उत्तर- ऋणात्मक तार
Q.
44. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन
तार का रंग होता है-
उत्तर- काला
Q.
45. घरेलू विद्युत परिपथ में विद्युन्मय
तार कहलाता है-
उत्तर- धनात्मक तार
Q.
46. घरेलू विद्युत परिपथ में विद्युन्मय
तार का रंग होता है-
उत्तर- लाल
Q.
47. भूसंपर्क तार का रंग कैसा होता
है?
उत्तर- हरा
Q.
48. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ
में विद्युत धारा?
उत्तर- बढ़ जाती है
Q.
49. विद्युत परिपथ के लघुपथन में
विद्युत धारा?
उत्तर- बढ़ जाती है
Q.
50. विद्युत चुंबकीय प्रेरण के लिए
आवश्यक शर्त है?
उत्तर- कुंडली में चुंबकीय
क्षेत्र का परिवर्तन करना
Q.
51. घरों में प्रत्यावर्ती विद्युत
शक्ति किस विभवान्तर पर प्राप्त करते हैं?
उत्तर- 220V
Q.
52. चुंबक के निकट दिक सूचक लाने
पर सुई?
उत्तर- विक्षेपित हो जाती
है
Q.
53. घरेलू परिपथ में साधित्रों को
जोड़ा जाता है?
उत्तर- समातर क्रम में
Q.
54. किसी चुम्बक की चुंबकीय क्षेत्र
प्रमलता अधिकतम होता है-
उत्तर- ध्रुवों पर
Q.
55. चुम्बकीयक्षेत्र का C.G.S,
मात्रक है?
उत्तर- गौस
Q.
56. विद्युत धारावाही वृताकार पाश
के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम होता है?
उत्तर- धारावाही वृताकार
पाश के केन्द्र पर
Q.
57. विद्युत धारावाही पास के कारण
उत्पन चुंबकीय क्षेत्र निर्भर करता है?
उत्तर- पाश में प्रवाहित
विद्युत धारा की प्रबलता पर
Q.
58. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई
ऋण आवेशित कण किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की
दिशा क्या है?
उत्तर- अधोमुखी
Q.
59. विद्युत मोटर की शक्ति निर्भर
करती है?
उत्तर- कुंडली में तारों
के फेरों की संख्या पर
Q.
60. जब किसी कुंडली के केन्द्र की
ओर चुंबक के उत्तरी ध्रुव को लाया जाता है तो लाने के क्रम में कुंडली के केन्द्र पर कौन-सा चुंबकीय व
उत्पन्न होता है?
उत्तर- उत्तरी ध्रुव
Q.
61. जब किसी कुंडली के केन्द्र की
ओर चुंबक के दक्षिणी ध्रुव को लाया जाता है तो लाने के क्रम में कुंडली के केन्द्र पर कौन सा चुम्बकीय ध्रुव
उत्पन्न होता है ?
उत्तर- दक्षिणी ध्रुव
Q.
62. जब किसी कुंडली के केन्द्र से
किसी चुंबक के उत्तरी ध्रुव को दूर किया जाता है तो उस दौरान कुंडली के केन्द्र पर कौन-सा चुंबकीय ध्रुव
उत्पन्न होता है?
उत्तर- दक्षिणी ध्रुव
Q.
63. जब किसी कुंडली के केन्द्र से
किसी चुंबक के दक्षिणी ध्रुव को दूर हटाया जाता है, तो उस दौरान कुंडली के केन्द्र पर कौन-सा
चुंबकीय ध्रुव उत्पन होता है?
उत्तर- उत्तरी ध्रुव
Q.
64. कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय
क्षेत्र में क्षेत्र के लंबवत् प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है?
उत्तर- कागज में भीतर की
ओर जाते हुए
Q.
65. किसी पदार्थ का चुंबक होने का
सुस्पष्ट परीक्षण क्या है?
उत्तर- प्रतिकर्षण
Q.
66. विद्युत जनित्र कौन-सा विद्युत
धारा उत्पन्न करता है?
उत्तर- दिष्ट धारा
Q.
67. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली
किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णीन गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा
में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?
उत्तर- आधे
5.उर्जा के स्रोत ऑब्जेक्टिव
सभी प्रकार के परीक्षा के
लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके
उत्तर
Q. 1.
बायोगैस (Biogas)का प्रमुख अवयव है?
उत्तर- मिथेन
Q. 2.
कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का
उदाहरण नहीं है?
उत्तर- नाभिकीय ऊर्जा
Q. 3.
गर्म जल प्राप्त करने के लिए
हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते-
उत्तर- बादलों वाले दिन
Q. 4.
जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में
लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं । कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से
व्युत्पन्न नहीं है?
उत्तर- नाभिकीय ऊर्जा
Q. 5.
जीवाष्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक
स्रोत है?
उत्तर- कोयला
Q. 6.
जल-विद्युत ऊर्जा स्रोत किस प्रकार
का स्रोत हैं?
उत्तर- नवीकरणीय
Q. 7.
ऊर्जा का उत्तम स्रोत क्या है?
उत्तर- सौर ऊर्जा
Q. 8.
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
परिवर्तित करने वाली युक्ति है?
उत्तर- सौर ऊर्जा
Q. 9.
ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?
उत्तर- प्राकृतिक गैस
Q.
10. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत
है?
उत्तर- पेट्रोलियम
Q.
11. कौन-सा गैर-परपरागत ऊर्जा स्रोत
है?
उत्तर- सौर ऊर्जा
Q.
12. नाभिकीय विद्युत शक्ति संयंत्र
में किस ईंधन का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- यूरेनियम
Q.
13. नाभिकीय विद्युत शक्ति संयंत्र
में किस ईंधन का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- डेनमार्क
Q.
14. पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कौन
सा देश अग्रणी है?
उत्तर- डेनमार्क
Q.
15. प्राकृतिक गैस ऊर्जा का कैसा
स्रोत है?
उत्तर- अनवीकरणीय
Q.
16. नाभिकीय विखंडन को नियंत्रित
करने वाले छड़ है?
उत्तर- कैडमियम का छड़
Q.
17. सोलर कुकर में किस दर्पण का उपयोग
किया जाता है ?
उत्तर- अवतल दर्पण
Q.
18. सूर्य में किस प्रकार की नाभिकीय
अभिक्रियाएँ होती है?
उत्तर- नाभिकीय संलयन
Q.
19. जल विद्युत संयंत्र में ऊर्जा
का रूपांतरण होता है-
उत्तर- स्थितिज ऊर्जा से
विद्युत ऊर्जा
Q.
20. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित विद्युत
शक्ति संयंत्र किस देश में कार्य कर रहे हैं?
दसवी के लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
| Important
Urja ke Srot Objective Question
उत्तर- न्यूजीलैंड
Q.
21. काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र
किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- गुजरात
Q.
22. कैन नाभिकीय विद्युत संयंत्र
किस राज्य में अवस्थित है?
उत्तर- कर्नाटक
Q.
23. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सा
गैस उत्तरदायी है?
उत्तर- co2
Q.
24. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र
किस राज्य में प्रतिस्थापित है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
Q.
25. कौन-सा गैस ग्रीन हाउस गैस के
नाम जाना से जाता है?
उत्तर- co2
Q.
26. तापीय विद्युत संयंत्र में उष्मा
ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में किया जाता है।
उत्तर- विद्युत ऊर्जा
Q.
27. OTEC(Ocean Thermal Eenrgy Conversion plant) विद्युत संयंत्र प्रचालित कराने के लए जल का तापांतर कितना होना चाहिए?
उत्तर- 20°C
Q.
28. सौर पैनल, प्रकाश कर्जा को किस उर्जा में
रूपांतरित करता है?
उत्तर- विद्युत ऊर्जा
Q.
29. निम्न में किस इंधन का उध्मीय
मान अधिकतम है?
उत्तर- हाइड्रोजन गैस
Q.
30. किस ईधन के जलाने पर प्रदूषण
कम उत्पन्न होता है?
उत्तर- LPG
Q.
31. डेनमार्क कुल ऊर्जा का कितना
प्रतिशत पवन चक्कियों से पूर्ति करता है?
उत्तर- 25%
Q.
32. बायो-गैस में कितना प्रतिशत तक
मेथेन गैस होती है?
उत्तर- 75%
Q.
33. कौन एक जैव गैस है जो ईंधन के
रूप में प्रयुक्त होता है ?
उत्तर- बायो-गैस
Q.
34. जैव गैस बनाने के लिए मिश्रण
टंकी में गोबर और जल का एक गाढ़ा घोल क्या कहते हैं?
उत्तर- कर्दम
Q.
35. जैव गैस उत्पन्न करने वाले संयंत्र
को क्या कहते हैं
उत्तर- गोबर गैस संयंत्र
Q.
36. जैव गैस संयंत्र में मेथैन के
अतिरिक्त कौन सा गैस उत्पन्न होता है?
उत्तर- हाइड्रोजन सल्फाइड
Q.
37. कौन वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत नहीं
है?
उत्तर- जीवाष्मी ईंधन
Q.
38. कौन सा देश अपनी ऊर्जा आवश्यकता
का अधिकतम भाग नाभिकीय ऊर्जा से पूरा करता है?
उत्तर- जर्मनी
Chemistry
Objective Questions (रसायन
विज्ञानं)
केमिस्ट्री यानि
रसायन विज्ञानं सबसे Interesting चैप्टर है अगर एक बार आपका मन इस विषय
में लग जाए,
तो इसके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बड़ी
सरलता से याद कर सकते है. क्योंकि इसमें रासायनिक अभिक्रिया, समीकरण, अम्ल, लवण आदि चैप्टर
सामिल होते है जिसे प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ना पसंद करते है.
केमिस्ट्री के सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न चैप्टर वाइज यहाँ से पढ़ सकते है.
1.रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
सभी प्रकार के परीक्षा
के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं
उसके उत्तर
1. Na2so2(aq)+
BaCl2(ag)→ BaSO2(s)+ 2NaCl
(aq) ?
(A)
संयोजन अभिक्रिया
(B)
वियोजन अभिक्रिया
(C)
द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D)इनमे से कोई नही
उत्तर:- (C)
2.लोहा एवं इस्पात
को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?
(A)तांबा (B)चांदी
(C)सोना (D)जिंक
उत्तर:- (D)
3.निम्नलिखित में कौन
सा बुझा हुआ चूना है?
(A) CaO
(B) CaO(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
उत्तर:- CaCO3
4. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu
ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस
प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर:- (B)
5. निम्नलिखित में
कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
उत्तर:- (A)
6. शाक-सब्जियों का
विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है.?
(A) अवक्षेपण
(B)
ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D)
संयाजन
उत्तर:- (B)
7. Cu0+ H2→ Cu+H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B)
अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D)
रेडॉक्स
उत्तर:- (D)
8. CaCO3(S)→CaO (S) + CO2(g)किस प्रकार का समीकरण
है?
(A) वियोजन
(B)
संयोजन
(C) उभयगामी
(D)
प्रतिस्थापन
उत्तर:- (A)
9. रासायनिक अभिक्रिया
के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है?
(A) उपचयन
(B)
अपचयन
(C) संक्षारण
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
10. लोहे पर जंग लगना
क्या कहलाता है?
(A) संक्षारण
(B)
विकृतिगंधता
(C) यशदलपन
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
11.संकेत एवं सूत्रों
के द्वारा अभिव्यक्त रसायनिक अभिक्रिया कहलाती है?
(A) शब्द समीकरण
(B) रासायनिक समीकरण
(C) संकेत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
12.अभिकारक एवं प्रतिफल
दोनों ओर, प्रत्येक परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है
(A) असंतुलित
(B) संतुलित
(C) कंकाली समीकरण
(D) द्रव्यमान संरक्षण के प्रतिकूल
उत्तर:- (B)
13.निम्नलिखित में
कौन समीकरण असंतुलित है ?
(A) H2 + Cl2 → 2HCI
(B) 2KCIOS →
2KCI + 3O2
(C) Pb(NO)2 → PbO + NO2 +O2
(D) 2H2 +O2 →
2HO2O
उत्तर:- (C)
14.निम्नलिखित में
कौन समीकरण संतुलित है ?
(A) Fe + Cl2 → FeCl3
(B) NH4NO2 → N2
+ 2H2O
(C) Fe+ O2 → Fe2O3
(D) KBr + Cl2 → KCI + Br3
उत्तर:- (B)
15.कैल्सियम कार्बोनेट
को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की
रासायनिक अभिक्रिया है?
(A) विस्थापन
(B)
उभय विस्थापन
(C) उदासीनीकरण
(D)
अपघटन
उत्तर:- (D)
16. सिल्वर नाइट्रेट
की जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड
विलयन से पृथ्क हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं?
(A) उदासीनीकरण
(B)
अपषटन
(C) अवक्षेपण
(D)
उष्माक्षेपी
उत्तर:- (C)
17. जिन अभिक्रियाओं
में ऊर्जा अवशोषित होती है उन्हें कहते हैं
(A) कष्माशाषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) अपघटन
(D) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
उत्तर:- (B)
18. श्याम-श्वेत फोटोग्राफी
में प्रयोग होता है
(A) AgCl
(B) H2O
(C) AgBr
(D) HCl
उत्तर:- (C)
19.चाँदी के ऊपर काली
परत व ताँबे के ऊपर हरे रंग की परत चढ़ना किसका उदाहरण है
(A) पेंट होनान
(B)
यशद लेपन
(C) संक्षारण
(D)
सौदर्य करण
उत्तर:- (C)
20.चिप्स की थैली में
किस गैस का प्रयोग किया जाता है
(A) हाइड्रोजन
(B)
ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
21.इनमें से कौन सी
गैस का उपचयन अभिक्रिया सबसे धीमी होगी
(A) नाइट्रोजन
(B)
कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D)
सल्फर
उत्तर:- (A)
22.वायुरोशी बत्तना
में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जाती है
(A) धीमी
(B)
तीव्र
(C) बराबर
(D)
अति तीव्र
उत्तर:- (A)
23.मोमबत्ती में मोम
का पिधलना एवं पुनः मोम में परिवर्तित होना किस प्रकार का परिवर्तन हैं
(A) रासायनिक
(B)
प्राकृतिक
(C) यांत्रिक परिवर्तन
(D)
भौतिक परिवर्तन
उत्तर:- (D)
24.मोमबत्ती का जलना
है
(A) रासायनिक अभिक्रिया
(B) अवस्था परिवर्तन
(C) प्राकृतिक प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
25.श्वसन क्रिया
में कौन सी रासायनिक अभिक्रिया होती है
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासनीकरण
(D) प्रकाश-रासायनिक
उत्तर:- (B)
26.सिल्वर की क्रियाशीलता
कॉपर को तुलना में
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) बराबर होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
27.किसी कम क्रियाशील
धातु का अधिक क्रियाशील धातु द्वारा होता है
(A) विस्थापन
(B) संयोजन
(C) वियोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
28.निम्नलिखित में
कौन ऑक्सीकारक है ?
(A) H2
(B) CO
(C) H2S
(D) O2
उत्तर:- (D)
29.निम्नलिखित में
कौन अवकारक गुण प्करदर्रशित ता है ?
(A) H2SO4
(B)O2
(C) H2S
(D) HNO3
उत्तर:- (C)
30.शरीर में भोजन का
पचना किस प्रकार को अभिक्रिया है ?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) वैद्युत अपघटन
उत्तर:- (B)
31.किसी रासायनिक अभिक्रिया
में उत्प्रेक करता है ?
(A) अभिक्रिया की गति को तेज
(B) अभिक्रिया की गति को धीमी
(C) ताप बढ़ाता है
(D) निष्क्रिय कर देता है
उत्तर:- (A)
32.दो यौगिक अपने आयनों
का विनिमय करके दो नए गागिको का निर्माण करती है, यह अभिक्रिया
हैं
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) उभय-विस्थापन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) बैधुत-अपघटन अभिक्रिया
उत्तर:- (B)
33.कंकाली समीकरण हैं?
(A) संतुलित समीकरण
(B) असंतुलित समीकरण
(C) शाब्दिक समीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
34.अभिक्रिया के प्रतिफल
में पृथक रूप से ठोस परार्थ अवस्थित है अभिक्रिया है
(A) अवक्षेपण
(B) उपचयन
(C) संयोजन
(D) वियोजन
उत्तर:- (A)
35.वह रासायनिक अभिक्रिया
जो प्रकाश का उपस्थिति होती है, कहलाती है
(A) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
(B) वैद्युत अपघटन अभिक्रिया
(C) उदासनीकरण अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
2.अम्ल, क्षारक एवं लवण
सभी प्रकार के परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके उत्तर
1.कोई पदार्थ नील लिटमस को तात कर देता है, यह पदार्थ
(A) भस्म
(B) अम्ल
(C) क्षार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
2.बेकिंग सोडा का विलयन लिटमस की परिवार्तित करेग
(A) लाल लिटमस से नीले लिटमस में
(B) नोले लिटमस से लाल लिटमस में
(C) लाल लिटमस में कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
3.कोई पदार्थ जो स्वाद में कडवा है यह हो सकता है
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) धातु
(D) धुर्वक
उत्तर:- (B)
4.अम्ल धातु के साथ अभिक्रिया कर बनाती है
(A) लवण + हाइड्रोजन गैस
(B) भस्म + हाइड्रोजन
(C) हाइड्रोजन गैस.
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर:- (A)
5.धातु के ऑक्साइड मूलत: होतो है
(A) भस्म
(B) लवण
(C) अम्ल
(D) अधातु
उत्तर:- (A)
6.वह पदार्थ जो जल में घुलकर H+ आयन देता है, कहते हैं
(A) भस्म
(B) अम्ल
(C) धातु
(D) अधातु
उत्तर:- (B)
7.वह परार्थ जो जल में धुलक OH– आयन देता है, कहन है
(A) अम्ल
(B) धातु
(C) भस्म
(D) अधातु
उत्तर:- (C)
8.
अम्ल तथा भस्म की आयन ज्ञात करने हेतु, इनमें
से प्रयोग करेंगे
(A) लैक्टोमीटर
(B) स्टेथेस्कोप
(C) PH स्केल
(D) आमीटर
उत्तर:- (C)
9.हमारे शरीर का PH परास है
(A) 7.0 से 7.8 PH
(B) 8.0 से 9.0 PH
(C) 3.0 से 5.0 PH
(D) 6.0 से 7.0 PH
उत्तर:- (A)
10.लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का PH
है
(A)7
(B)7 से अधिक
(C)7 से कम
(D) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर:- (A)
11.निम्नलिखित में कौन सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है ?
(A)
OH-
(B) H+
(C)
Cl-
(D) O2
उत्तर:- (B)
12.किस रासायनिक यौगिक को गर्म करते पर ‘प्लास्टर ऑफ़ पेरिस ’ प्राप्त किया जा सकता है
?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
उत्तर:- (B)
13.कोई विलयन नीले लिटमम पत्र को लाल कर देता है इसका PH संभवतः होगा।
(A)5
(B)7
(C)8
(D) 10
उत्तर:- (A)
14.ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
उत्तर:- (B)
15.चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) मौलिक अम्ल
(D) टैनिक अम्ल
उत्तर:- (D)
16.टूथपेस्ट में कौन सा रासायनिक पदार्थ होता है
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर (B)
17.निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है।
(A)
Mg
(B) Ca
(C)
Na
(D) K
उत्तर:- (D)
18.इनमें से कोन धातु सबसे कम सक्रिय है?
(A) Mg
(B) Pb
(C)Zn
(D) Al
उत्तर:- (B)
19.संगमर्मर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D)
Mg(HCO3)2
उत्तर:- (A)
20.निम्न में कौन विजातीय पदार्थ है।
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमर्मर
(D) नमक
उत्तर:- (D)
21.खडिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) MgCO3
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)2
उत्तर:- (C)
22.किसी भी अम्लीय विलयन का PH होता है?
(A)7 के बराबर
(B)7 से अधिक
(C)7 से कम
(D) कोई नहीं
उत्तर:- (C)
23.PH
में P सूचक है, ‘पुसास’
(Ptoenz) जो एक जर्मन शब्द है का अर्थ इनमें से है?
(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
24.नेटल पौधे के बगल में इसे उदासीन करने के लिए कौन सा पोधा पाया जाता है?
(A) डॉक
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) फर्न
उत्तर:- (A)
25.अम्लीय वर्षा में वर्षा जल का PH मान होता है?
(A)7.2
(B) 5.6 से कम
(C) लगभग 8
(D)
14
उत्तर:- (B)
26.अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल कहलाते
हैं?
(A) प्रबल अम्ल
(B) दुर्बल अम्ल
(C) भस्म
(D) क्षार
उत्तर:- (A)
27.NaOH
– है?
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
28.प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है?
(A) CaSO4
. 1/2 H2 O
(B) CaSO4.2H2
O
(C) CaSO4
5H2 O
(D) CaSO4.6H2
O
उत्तर:- (A)
29.लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है?
(A) दही
(B) इमली
(C) सिरका
(D) एसिटिक एसिड
उत्तर:- (A)
30.दॉतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ?
(A) मुँह का PH 5.5 से कम होने पर
(B) मुँह का PH 5.5 से अधिक होने पर
(C) मुँह का PH 7 होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
31.सोडियम बाइकार्बोनेट इनमें से संबंधित है ?
(A) धोने का सोडा
(B) तूतीया
(C) खाने का सोडा
(D) नीला सोडा
उत्तर:– (C)
32.पेट की अम्लीयता को कम करने के लिए औषधि (एंटासिड) के रूप में प्रयोग किया
जाता है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)
(B) सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3.10H2 O)
(C) कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
33.प्रबल अम्ल तथा प्रबल भस्म से बने लवणों का जलीय वियलन होता है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) भास्मिक
उत्तर:– (C)
34.CO2
गैस बनाने के लिए अग्निशामक यंत्र में प्रयोग होता है?
(A) 2NaHCO3
+ H2SO4
(B) Na2CO3
+ H2SO4
(C) NaCO3
(D) NaHCO3
उत्तर:- (A)
35.जल का स्थाई खारापन दूर करने में उपयोग होता है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्राक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड
उत्तर:- (B)
36.मूर्ति बनाने तथा शल्य चिकित्सा में टूटी-हड्डी को जोड़ने के लिए प्रयोग करते
है?
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(B) विरंजक चूर्ण
(C) जिप्सम
(D) धोने का सोडा
उत्तर:- (A)
37.लवण के क्रिस्टल होते हैं?
(A) जलीय
(B) शुष्क
(C) चूर्ण
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
38.जिप्सम का अणुसूत्र है?
(A) CaSO4. 1/2 H2O
(B)
CaSO4.2H2 O
(C) CaSO4.3H2 O
(D) CaSO4.5H2 O
उत्तर:- (B)
39.साधारण नमक का रासायनिक सुत्र है?
(A) NaCl
(B) KCI
(C) Na2SO4
(D) H2SO4
उत्तर:- (A)
40.कागज एवं कृत्रिम फांइबर बनाने के प्रयोग करते है?
(A) H2
(B) Cl2
(C) Na
(D) NaOH
उत्तर:- (D)
41.दुर्बल अम्ल तथा प्रबल भस्म से बने लवण का जलीय विलयन की प्रकृति होगी?
(A) उदासीन
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
42.मधुमक्खी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
उत्तर:- (A)
43.जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते है ?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
44.ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल है क्योंकि
(A) इसका जलीय विलयन अम्लीय है
(B) यह पूर्णतः आयनित होता है
(C) यह आंशिक रूपसे आयनित होता है
(D) इसमें-COOH समूह होता है
उत्तर:- (C)
45.निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?
(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) सोडियम ऑक्साइड
उत्तर:- (C)
46.सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन?
(A) उदासीन होगा
(B) क्षारीय होगा
(C) अम्लीय होगा
(D) बफर होगा
उत्तर (A)
47.किसी विलयन के PH का मान 4 है तो
विलयन?
(A) अम्लीय होगा
(B) क्षारीय होगा
(C) उदासीन होगा
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
48.आरहेनियस सिद्धांत के अनुसार भस्म जलीय विलयन में?
(A) [OH– ] बढ़ाता
(B) [H+] बढ़ाता है
(C) लवण बनाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
3.धातु एवं अधातु प्रश्न
सभी प्रकार के परीक्षा
के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं
उसके उत्तर
1.निम्नलिखित में कौन विजातिय है?
(A) आयरन
(B) कॉपर
(C) नाइट्रोजन
(D) कैल्सियम
उत्तर:- (C)
2.निम्नलिखित में धातु हैं?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कॉपर
(D) सल्फर
उत्तर:- (C)
3.आधातबध्ध्यता गुण है?
(A) गैस का
(B) अधातु का
(C) मिश्रण का
(D) धातु का
उत्तर:- (D)
4.इनमें विद्युत और ऊष्मा का सुचालक पदार्थ है?
(A) अधातु
(B) धातु
(C) गैस।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
5. निम्नलिखित में किस घातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं ?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) मरकरी
(D) टंगस्टन
उत्तर:- (B)
6.बॉक्साइड निम्नलिखित में किस धातू का अयस्क है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) बेरियम
उत्तर:- (C)
7.निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
(A) गोल्ड
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
उत्तर:- (A)
8.लोहे का परमाणु संख्या हैं?
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
उत्तर:- (B)
9.विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुकत होता है?
(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
10.निम्नलिखित में कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
उत्तर:- (A)
11.लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते है?
(A) संक्षारण
(B) गैल्वीनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) वैद्युत अपघटन
उत्तर:- (B)
12.जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन-सा उत्पाद बनाता
है ?
(A) Na2 ZnO + H2
(B) NaZnO2 +H2
(C) NaOZn + H2
(D) Na2 ZnO2 + H2
उत्तर:- (D)
13.निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?
(A) HCN
(B) CCl4
(C) KCI
(D) CO2
उत्तर:- (C)
14.ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती है?
(A) ठोस
(B) गैस
(C) द्रव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
15.सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है?
(A) Au
(B) Na
(C) Hg
(D) Cu
उत्तर:- (B)
16.निम्नलिखित में से किसे चाक से काटा जा सकता है ?
(A) लिधियम
(B) कैल्सिय
(C) कॉपर
(D) आयरन
उत्तर:-
(A)
17.निम्नाकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
उत्तर:- (B)
18.लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है ?
(A) क्रोमियम
(B) एनोडीकरण
(C) पेंट
(D) यशद लेपन
उत्तर:- (D)
19.निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?
(A) LiCl
(B) BaSO4
(C) Na3
PO4
(D) NaCl
उत्तर:- (D)
20.निम्नलिखित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता
है?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) ताँबा
(D) पोटेशियम
उत्तर:- (C)
21.धातुएंँ अम्ल के साथ अभिक्रिया कर बनाती है ?
(A) लवण + हाइड्रोजन
(B) लवण + ऑक्सीजन
(C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
22.सोडियम पर कौन सा आयन पाया जाता है?
(A) धनआयन
(B) ऋणआयन
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
23 .शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(A) 24
(B)14
(C)18
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
24 .कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अधिक ताप पर गर्म करने से यह ऑक्साइड में परिवर्तित
हो जाता है। इस प्रक्रिया को कहते है?
(A) भर्जन
(B) निस्तापन
(C) निष्कर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
25.अधातुओं परमाणुओं पर कौन सा आवेश होता है ?
(A) चनआवेश
(B) ऋण आवेश
(C) कोई आवेश नहीं
(D) इनमें से
सभी
उत्तर:- (B)
26.अधातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति होती है ?
(A) अम्लीय
(B) भस्मिक
(C) उदासनी
(D) सभी
उत्तर:- (A)
27.इनमें से कौन अवकारक अधातु है?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर:- (A)
28.सोडियम का परमाणु एक इलेक्ट्रान ….. परिवर्त्तित हो जाता है?
(A) प्राप्त कर
(B) त्याग कर
(C) A औऱ B
(D) सभी
उत्तर:- (B)
29.जिन तत्त्वों के पमरण आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करके धनआयन में बदल जाने
की प्रवृत्ति रखते हैं वे तत्व कहलाते है ?
(A) विद्युत धनात्मक तत्व
(B) विद्युत
ऋणात्मक तत्त्व
(C) उदासीन तत्त्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
30.सोडियम क्लोराइड में Na एवं CI के मध्यम कौन सा रासायनिक बंधन विद्यमान है?
(A) वैद्युत संयोजक बंधन
(B) सहसंयोजक बंधन
(C) एकल सहसंयोजक बंधन
(D) त्रिक सहसंयोजक बंधन
उत्तर:- (A)
31.ताँबा का सबसे मुख्य अयस्क निम्नलिखित में है
(A) बॉक्साइड
(B) कॉपर पाइराइट
(C) बिटूमिनस।
(D) सभी
उत्तर:- (B)
32.चाँदी को बहुत समय तक वायु में रखने पर वह किससे रासायनिक अभिक्रिया कर मलिन
हो जाती है।
(A) SO2 एवं H2
S
(B) CO2 एवं N
(C) O2 एवं H2
SO4
(D) HCl एवं H2
SO4
उत्तर:- (A)
33.खाद्य पदार्थ वाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता का लेप नहीं क्योंकि
(A) जस्ता टिन से अधिक मँहगा है
(B) जस्ता का द्रवणांक टिन से अधिक होता है
(C) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील है
(D) जस्ता टिन से कम क्रियाशील है
उत्तर:- (C)
34.N,
अणु के बंधन निर्माण में भाग लेनेवाले इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या होती है?
(A)2
(B)4
(C)6
(D) 8
उत्तर:- (C)
35.निम्नलिखित में किस प्रक्रिया द्वारा धातु अधिक मजबूत हो जाती है ?
(A) विद्युत लेपन
(B) शोधन
(C) मिश्र धातु में परिवर्तन
(D) निस्पातन
उत्तर:- (C)
36.निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर आर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
प्राप्त करता है ?
(A) Mg
(B) Br
(C) Ca
(D)S
उत्तर:- (C)
37.स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है?
(A) Fe, Ni एव Cr
(B) Cu एवं Zn
(C) सोना एवं सुहागा
(D) इनमें कोई
नहीं
उत्तर:- (A)
38.जब अयस्क और उसमें विद्यमान अपद्रव्यों में कोई एक चुबंकीय हो तो पृथक्करण
की कौन सी विधि अपनाई जाएगी?
(A) द्रवण
(B) निक्षालण
(C) भर्जन
(D) चुंबकीय
पृथक्करण
उत्तर:- (D)
39.सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
(A) चाँदी
(B) ताँबा
(C) एल्यूमिनियम
(D) सोना
उत्तर:- (D)
40.जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है, उन्हं
(A) तन्यता
(B) ध्वानिक
(C) आघातवर्ध्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(B)
41.एक्वारेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एव सांद्र
नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण है
(A)3:2
(B)2:3
(C)3:1
(D)1:3
उत्तर:- (C)
42.धातु का पतले तार के रूप में खींचने की क्षमता को क्या कहते हैं ?
(A) आघातवध्यता
(B) तन्यता
(C) लचीलापन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
43.कमरे के ताप पर कौन सी धातु द्रव अवस्था में पाई जाती है?
(A) Br
(B) Hg
(C) Au
(D) Ag
उत्तर:- (B)
44.सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?
(A) लिथियम
(B) सोडियम
(C) हीरा
(D) पोटैशियम
उत्तर:- (B)
45.सीसा और टिन की मिश्रधात् को कहते हैं ?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु
उत्तर:- (A)
46.निम्नलिखित में कौन अतिज्वलनशील है ?
(A) लाल फॉस्फोरस
(B) श्वेत फॉस्फोरस
(C) साधारण गंधक
(D) प्लैस्टिक गंधक
उत्तर:- (B)
47.इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है
(A) कार्बन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर:- (C)
48.सोडियम (Na) की परमाणु संख्या है
(A) 18
(B) 11
(C) 13
(D)16
उत्तर:- (B)
4.कार्बन एवं उसके यौगिक
सभी प्रकार के परीक्षा
के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उसके
उत्तर
1.एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है
। इसमें…?
(A) 6 सहसंयोजक आबंध है
(B) 7 सहसंयोजक आबंध है
(C) 8 सहसंयोजक आबंध है
(D) 9 सहसंयोजक आबंध है
उत्तर:-
(B)
2.फुलेरीन में कितने कार्बन परमाणु होते है ?
(A) 60
(B) 25
(C) 70
(D) 80
उत्तर:-
(B)
3.कार्बन यौगिक विद्युत के कुचालक होते है क्योंकि…?
(A) ये विलयन में आयन नहीं देते हैं
(B) ये विलयन नहीं बनाते है
(C) इनका विलयन गाढ़ा होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
4.कार्बन की संयोजकता कितनी है?
(A)6
(B) 4
(C)8
(D) 11
उत्तर:-
(B)
5.ऑक्सीजन की संयोजकता कितनी है ?
(A)2
(B)4
(C)6
(D)8
उत्तर:-
(A)
6.सरलतम हाइड्रोकार्बन है?
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
उत्तर:-
(A)
7.कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज
उत्तर:-
(B)
8.वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है?
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%
उत्तर:-
(C)
9.कार्बोक्सलिक एसिड समूह कौन है ?
(A) – CHO
(B) –COOH
(C) –CO
(D) –NH2
उत्तर:- (B)
10.अक्रिय तत्त्व कौन है ?
(A) कार्बन
(B) होलीयम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
उत्तर:-
(B)
11.किसी कार्बनिक यौगिक में उपस्थित बह समूह जिस पर यौगिक का रासायनिक गुण निर्भर
करता है, उस यौगिक का कहलाता है?
(A) क्रियाशील समूह
(B) रासायनिक
समूह
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
12. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है ?
(A) अल्काईन
(B) एल्कीन
(C) एल्केन
(D) प्रोपाइल
उत्तर:-
(C)
13.कार्बन का सबसे कठोरतम अपरूप कौन सा है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फ़्लोरीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
14.इनमें से कौन पदार्थ केवल कार्बन से नहीं बने है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) ऑक्सीजन
उत्तर:-
(D)
15.बेंजीन का अणुसूत्र हैं?
(A) C6H4
(B) C2H6
(C) C6H6
(D) C2H6
उत्तर:-
(C)
16.इनमें से अंसतृप्त हाइड्रोकार्बन कौन से है?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H2
(D) C3H8
उत्तर:-
(C)
17.LPG
में कौन सा कार्बनिक पदार्थ होता है?
(A) ब्यूटेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
18.भोपल गैस त्रासदी में कौन सी गैस जहरीली गैस लीक हुई थी?
(A) मिथाइल आइसोसाइनाइड
(B) क्लोरोफार्म
(C) ईथर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
19.सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2SO3
(B) H2SO4
(C) H2SO5
(D) H2SO8
उत्तर:-
(B)
20.इथेन में कितने सहसंयोजक आवंध है ?
(A)2
(B)4
(C)6
(D)7
उत्तर:-
(D)
21.निम्नलिखित में कीन एथेनोइक अम्ल का साधारण नाम है?
(A) मौलिक अम्ल
(B) एथेनोइक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) ऐसीटिलीन
उत्तर:-
(C)
22.ऐल्डिहाइड का सामान्य सूत्र क्या है?
(A) CnH2n+1
(B) CnH2n+1CHO
(C) CnH2n-2
(D) CnH2n
उत्तर:- (B)
23.वे कार्बनिक यौगिक जिनके अणुसूत्र समान होते हैं लेकिन भौतिक और रासायनिक गुण
भिन्न होते हैं, व्या कहलाते है ?
(A) समावयवी
(B) समजातीय
(C) विजातीय
(D) सभी
उत्तर:-
(A)
24.बैसे समावयवी जो एक दूसरे का दर्पण प्रतिबिम्ब होते हैं कहलाते है?
(A) ज्यमितिक समावयवता
(B) क्रियाशील समावयवता
(C) स्थान समावयवता
(D) प्रकाशिक समावयवता
उत्तर:-
(D)
25.ऐलकेन की तुलना में ऐल्कीन होती है
(A) अधिक क्रियाशील
(B) कम क्रियाशील
(C) बराबर क्रियाशील
(D) सभी
उत्तर:-
(A)
26.वनस्पति तेल या वसा को सोडियम हाइड्राक्साइड विलयन के साथ गर्म करने पर प्राप्त
होता है?
(A) साबुन तथ ग्लिसरॉल
(B) चीनी
(C) ग्लूकोज
(D) पॅक्टोज
उत्तर:-
(A)
27.मवेशी खाना के आस पास कौन सी हानिकारक गैस की अधिकता होती है?
(A) मिथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) आइसोब्यूटेन
उत्तर:-
(A)
28.कौन सा हाइड्रोकार्रन कमरे के ताप पर ठोस है ?
(A) CH4
(B) C3H8
(C) C8
H18
(D) C20H42
उत्तर:- (D)
29.निम्न में कौन सो गैस भातु वे ल्डिंग में प्रयुक्त होती है?
(A) एसीटिलीन
(B) एथेन
(C) ब्यूटेन
(D) एथिलीन
उत्तर:-
(A)
30.अधिक मात्रा में एथनॉल (ऐलको हल) का शरीर पर क्या प्रभाव होता है?
(A) उपापचयी प्रक्रिया धीमी हो जाती है
(B) उपापचयी प्रक्रिया तेज हो जाती है
(C) केंद्रीय तंत्रिका सुदृढ़ होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
31.ऐसीटिक अम्ल के 3-4% विलयन को कहते हैं?
(A) एल्कोहल
(B) सोडा
(C) सिरका
(D) भस्म
उत्तर:-
(C)
32.निम्नलिखित में क्लोरोफार्म का रासायनिक सूत्र है?
(A) CH3
COOH
(B) CHCI3
(C) CH3CH2OH
(D) CH4
उत्तर:-
(B)
33.दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉन के एक युग्म की साझेदारी के द्वारा बनने वाले
आबंध कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी आबंध
(B) आयनिक आबंध
(C) वैद्युत संयोजी आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
34.हीरे में कार्बन के कितने परमाणु अन्य परमाणु से साझा करके दृढ त्रिआयामी संरचना
बनाती है?
(A) कार्बन के चार परमाणु के साथ
(B) कार्बन के पाँच परमाणु के साथ
(C) कार्बन के दो परमाणु के साथ
(D) कार्बन के तीन परमाणु के साथ
उत्तर:-
(A)
35. ⎼al इनमें से किस
कार्बनिक पदार्थ का अनुलग्नक है?
(A) कीटोन
(B) ऐल्कोहल
(C) ऐल्डिहाइड
(D) हैलोजन
उत्तर:- (C)
36.एल्काइन में
दो कार्बन परमाणु के बीच कितने आबंध होते है?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)1
उत्तर:- (B)
37. Ni (निकेल)
एक प्रकार का तत्त्व है जो कार्य करता है रासायनिक अभिक्रिया में?
(A) उत्प्रेरक का
(B) अभिकारक
का
(C) प्रतिफल का
(D) सभी
उत्तर:- (A)
38.मिथेन सूर्य
प्रकाश की उपस्थिति में क्लोरीन से अभिक्रिया कर
(A) क्लोरोफार्म
(B) एल्कोहल
(C) ब्यूटेनॉल
(D) एसीटिक एसिड
उत्तर:- (A)
39.गन्ना के रस
का किण्वन द्वारा …..की तैयारी किया जाता है ?
(A) ऐल्कोहल (एथनॉल)
(B) एल्डीहाइड
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
40.किस जल में साबुन
सफाई के लिए बेहतर परिणाम देता है?
(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल
में
(C) दोनों प्रकार के जल में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
41.इनमें से कौन
विजातीय पदार्थ है?
(A) मेथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) बेंजीन
उत्तर:- (D)
42.अमोनिया एवं
सल्फोनेट के लवण निम्नलिखित में कौन है?
(A) अपमार्जक
(B) वसा
(C) ऐल्कोहल
(D)
एल्हिाइड
उत्तर:- (A)
5.तत्वों का आवर्त वर्गीकरण –
सभी प्रकार के परीक्षा
के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं
उसके उत्तर
1.आधुनिक आवर्त्त सारणी में कितने आवर्त्त एवं ‘समूह’ होते हैं?
(A) 7 आवर्त्त, 18 समूह
(B) 6 आवर्त्त, 12 समूह
(C) 8 आवर्त्त, 10 समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
2.मेंडलीफ का आवर्त्त सारणी तत्त्वों के परमाण पर आधारित है?
(A) संख्या
(B) द्रव्यमान
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर:-
(B)
3.अष्टक का सिंद्धांत किस वैज्ञानिक के द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(A) न्यूलैंड्स
(B) मोसले
(C) मेंडलीफ
(D) डोबेरन
उत्तर:-
(A)
4.तत्त्वों को व्यवस्थित करने का पहला प्रयास किस वैज्ञानिक के द्वारा किया गया?
(A) डॉबेराइन
(B) मोसले
(C) मेंडलीफ
(D) न्यूलैंड्स
उत्तर:-
(A)
5.डॉबेराइन के तीन त्त्वों के वर्गीकृत समूह को क्या कहते हैं?
(A) त्रिक
(B) अष्टक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
6.इनमें से किसने तत्त्वों के वर्गीकरण का प्रयास नहीं किया हैं?
(A) डॉबेराइन
(B) मोसले
(C) मेंडलीफ।
(D) मेंडल
उत्तर:-
(D)
7.आधुनिक आवर्त्त सारणी तत्त्वों के किस गुण धर्म पर आधारित है?
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) आण्विक संख्या
(D) आण्विक द्रव्यमान
उत्तर:- (A)
8.आधुनिक आवर्त्त सारणी में हाइड्रोजन का स्थान कहाँ है?
(A) प्रथम आवर्त्त
(B) द्वितीय आवर्त
(C) तृतीय आवर्त्त
(D) चतुर्थ आवर्त
उत्तर:-
(A)
9.निम्नलिखित में किस आवर्त्त में तत्त्वों की संख्या न्यूनतम है?
(A) द्वितीय
(B) प्रथम
(C) सप्तम
(D) चतुर्थ
उत्तर:-
(B)
10.आधुनिक आवर्त्त सारणी में अक्रिय गैस का स्थान किस वर्ग में रखा गया है ?
(A) वर्ग-1
(B) वर्ग-2
(C) वर्ग-3
(D) वर्ग-18
उत्तर:- (D)
11 .किसी तत्त्व की संयोजकता निर्धारित होती है?
(A) बाह्ययतम कक्ष के इलेक्ट्रान से
(B) उसके प्रोट्रॉन की संख्या से
(C) उसके इलेक्ट्रॉन की कुल संख्या से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
12. आधुनिक आवर्त्त सारणी में धातुओं का स्थान कहाँ है?
(A) आवर्त सारणी के बाँयी तरफ
(B) आवर्त सारणी के दाँयी तरफ
(C) आवर्त सारणी के बीच में
(D) निर्धारित नहीं है
उत्तर:-
(A)
13.एक तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 6 है आवर्तं सारणी
में स्थान है?
(A) 2 आवर्त एवं 14वाँ वर्ग
(B) 3 आवर्त्त एवं 6वाँ वर्ग
(C) 6 आवर्त एवं 2सरा वर्ग
(D)7 आवर्त्त एवं 8वाँ वर्ग
उत्तर:-
(A)
14.आधुनिक आवत्त्त सारणी में 18 ऊर्ध्व स्तंभ क्या कहलाते
हैं?
(A) वर्ग या समूह
(B) आवर्
(C) पक्ति
(D) स्तंभ
उत्तर:-
(A)
15.किसी भी तत्त्व की आवर्त्त संख्या क्या बतलाती है ?
(A) प्रथम शेल की संख्या
(B) सब-शेल की संख्या
(C) बैंलस की संख्या
(D) सभी
उत्तर:-
(C)
16.समूह में ऊपर से नीचे आने पर परमाणु की साइज पर क्या प्रभाव होता है?
(A) साइज बढ़ता है
(B) साइज घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) सभी
उत्तर:-
(A)
17.आवर्त्त सारणी में बाईं से दाई ओर जाने पर परमाणु त्रिज्या में क्या परिवर्त्तन
होता है-
(A) त्रिज्य बढ़ती है
(B) त्रिजया घटती है
(C) त्रिज्या अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
18.निम्नांकित में क्षार धातु का समूह हैं?
(A) Be, Mg, Ca
(B) Li, Na, K
(C)O, S, PO
(D) E, Cl, Br
उत्तर:-
(B)
19.
IUPAC का पूरा नाम है?
(A) इंटरनेशनल युनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्रि
(B) इंटरनेशनल युनिक ऑफ प्योर कैमिस्ट्रि
(C) इंटरनेशनल युनियन ऑफ पॉवर एंड एप्लाइइड कैमिस्ट्रि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
20.हीलियम कैस तत्त्व है ?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
उत्तर:-
(A)
21.लैंथेनाइड्स एवं ऐक्टिनाइड्स का स्थान आधुनिक आवर्त्त सारणी में कहाँ है?
(A) 57-71 एवं 90 से 103
(B) 1-10 एवं 20 से 25
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
22.किसी वर्ग में विद्यमान सभी तत्त्व होते हैं?
(A) समन गुण वाले
(B) असमान गुण वाले
(C) समान भौतिक गुण वाले
(D) समान रसायनिक गुण वाले
उत्तर:-
(A)
23.निम्नलिखित में कौन सा तथ्य आधुनिक आवर्त सारणी के लिए सही है?
(A) तत्त्वों के भौतिक एवं रासायनिक गणु उनकी परमाणु संख्या के आवर्त्तफलन होते हैं
(B) तत्त्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण उनके द्रव्यमान के आवर्त्त फलन होते है
(C)A एवं B
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
24.प्रथम आवत्त्त में इलेक्ट्ॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है?
(A)2
(B)4
(C)6
(D)8
उत्तर:-
(A)
25. प्रथम आवर्त्त में भैलेंन्स (Valance electrons) किस
शेल में होते है?
(A)K
(B) L
(C)M
(D) N
उत्तर:-
(A)
26.एक तत्त्व की परमाणु संख्या 17 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक
विन्यास होगा?
(A)2,6,8,1
(B)2,8,7
(C)2,7,8
(D) 8,8,1
उत्तर:-
(B)
27.किसी तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8 है । इसकी
निम्न में से किस तत्त्व के साथ रासायनिक सामानता होगी?
(A)C
(B)O
(C) Ne
(D)N
उत्तर:- (C)
28.किसी वर्ग-विशेष के सभी तत्त्वों के संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है?
(A) समान
(B) असमान
(C)A एवं B
(D) कोई नहीं
उत्तर:-
(A)
29.किसी परमाणु के बाहयतम शेल और उसके नाभिक के केन्द्र की बीच की दूरी को कहते
है?
(A) परमाणु की कक्षा
(B) परमाणु की त्रिन्या
(C) परमाणु की संख्या
(D) सभी
उत्तर:-
(B)
30.निम्नलिखित में कौन सा वाक्य आधुनिक आवर्त्त सारणी के लिए…?
(A) हीलियम का स्थान वर्ग-2 में क्षारीय मृदा के साथ है
(B)7 आर्वत्त है
(C) 18 वर्ग है
(D) सभी
उत्तर:-
(A)
31.इनमें से कौन अधात्वि अभिलक्षण को प्रदर्शित करेगा?
(A) As
(B) Be
(C) B
(D) Br
उत्तर:-
(D)
32.निम्नलिखित में कौन-सा त्त्व सबसे अधिक अधातुई गुणवाला है?
(A) N
(B) Cl
(C) P
(D) Si
उत्तर:-
(B)
33.इनमें से कौन सबसे भास्मिक ऑक्साइड है?
(A) K2O
(B) B2O3
(C) SO2
(D) NO2
उत्तर:-
(A)
34.मैग्नीशियम आवर्त्त सारणी के किस वर्ग में है ?
(A) वर्ग-1
(B) वर्ग-2
(C) वर्ग-12
(D) वर्ग-13
उत्तर:-
(B)
35.थोरियम जिसकी परमाणु संख्या 90 है उसे आवर्त्त सारणी
में कहाँ रख सकते हैं।
(A) लैन्थैनाइड में
(B) क्षारीय धातु में
(C) अधातु में
(D) ऐक्टिनाइड में
उत्तर:-
(D)
36. निम्नलिखित में मुद्राधातु है?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Au
(D) सभी
उत्तर:- (D)
Biology
Objective Question (जीव
विज्ञानं)
क्लास 10th जीव विज्ञानं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन याद करने का सबसे आसान तरीका है उसके चैप्टर के अनुसार प्रश्नों का आकलन करे ताकि प्रश्न याद हो न की आंसर. ऐसा करने से प्रश्न जल्दी याद होते है जो परीक्षा में अधिक समय तक स्मरण रहता है. यहाँ चैप्टर के अनुसार अलग-अलग ऑब्जेक्टिव दिए गए है जो आपके बौद्धिक क्षमता को बढ़ने में मदद करेगा
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
वर्ग :- 10th विषय :- जीवविज्ञान पाठ :- 1
जैव प्रक्रम के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q.
1. पत्ती की सतह पर मौजूद छोटे को छिद्रों को कहा जाता है
a) स्टोमेटा
b) रक्षक
कोष
c) क्लोरोफिल
d) इनमे
कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
2. प्रकाश संशलेषण एक है।
a) परलवयिक
b) फ़ोटो
कैमिकल प्रक्रिया
c) उभयचर
प्रक्रिया
d) कैटाबोलियक
प्रक्रिया
उत्तर:- (B)
Q.
3. प्रकाश संश्लेषण में क्लोरोफिल का उपयोग किया जाता है
a) प्रकाश
को अवशोषित करना
b) पानी
के अणु को तोड़ना
c) ऑक्सीजन
को अवशोषित करना
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
4.पौधों में कार्बोहाइड्रेट के रूप में जमा होता है-
a) शर्करा
b) ग्लाइकोजेन
c) स्टार्च
d) माल्टोस
उत्तर:- (C)
Q.
5. प्रोटीन के संश्लेषण में किस तत्व का उपयोग किया जाता है
a) हाइड्रोजन
b) ऑक्सीजन
c) नाइट्रोजन
d) कार्बन
डाइऑक्साइड
उत्तर:- (C)
Q.
6. पाचन के बाद कौन प्रोटीन में परिवर्तित हो जाताहै।
a) कार्बोहाइड्रेट
b) स्टार्च
c) अमीनो
अम्ल
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
7. मानव शरीर में वर्णक है
a) क्लोरोफिल
b) पानी
c) प्रोटीन
d) हीमोग्लोबिन
उत्तर:- (D)
Q.
8. जिदों का खोलना और बंद करना एक कार्य है
a) स्टोमेटा
का
b) क्लोरोफिल
का
c) क्लोरोप्लास्ट
का
d) रक्षक
कोष का
उत्तर:- (D)
Q.
9. पित्त रस निम्न में किसके द्वारा स्रावित होता है ?
a) पेट
b) अग्नाशय
c) छोटी
आँत
d) बड़ी
आँत
उत्तर:- (B)
Q.
10. हाइडोफ्लोरिक अम्ल किस एंजाइम की क्रिया को सुगम बनाता है
?
a) लारयुक्त
एमाइलेज
b) पेप्सिन
c) ट्रिप्सिन
d) लाइपेज
उत्तर:- (B)
Q.
11. निम्नलिखित में कोन विटामिन A में समृद्ध है
?
a) गाजर
b) आमला
c) सेव
d) हरी
सब्जियाँ
उत्तर:- (A)
Q.
12. एक वयस्क मानव शरीर में रक्त की कुल मात्रा लगभग होती है-
a) 6 से 7 लीटर
b) 4 से 5 लीटर
c) (C)5 से 6 लीटर
d) (D)7 से 8 लीटर
उत्तर:- (C)
Q.
13. अपने स्वयं के भोजन को संश्लेथित करने में सक्षम जीवों को कहा जाता
है
a) स्वपोषी
b) विषमपोषी
जीव
c) परजीवी
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
14. निम्नलिखित में कौन सा एंजाइम लार में मौजूद होता है?
a) पेप्सिन
b) ट्रिप्सिन
c) टाइलीन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
15. रक्त एक प्रकार का संयोजी ऊत्तक है जिसमें पाया जाता है-
a) RBC
b) WBC
c) प्लेटलेट्स
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (D)
Q.
16. पित्त रस सूवित होता है-
a) लार
ग्रंथियों से
b) आँतों
की ग्रंथियों से
c) पेट
से
d) लीवर
से
उत्तर:- (D)
Q.
17. जब पेट में अम्लता बढ़ जाती है, तो आमतौर पर
इस्तेमाल की जाने वाली दवा है-
a) सोडियम
बाइकार्बोनेट
b) सोडियम
कार्बोनेट
c) अमोनियम
कार्बोनेट
d) अमोनियम
बाइकार्बोनेट
उत्तर:- (A)
Q.
18. रक्तचाप को किस उपकरण से मापा जाता है ?
a) थर्मामीटर
से
b) स्टेथोस्कोप
से
c) स्फिग्मोमैनोमीटर
से
d) क्लिनिकल
थर्मामीटर से
उत्तर:- (C)
Q.
19. क्लोरोफिल में मौजूद तत्य है-
a) लोहा
b) मैग्नीशियम
c) मैंगनीज
d) ताँबा
उत्तर:- (B)
Q.
20. मानव शरीर का शारीरिक तापमान होता है-
a) (A)42°C
b) (B) 40°C
c) (C) 37°C
d) (D) 35°C
उत्तर:- (C)
Q.
21. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निकलने वाला आँक्सीजन कहाँ से आता है
?
a) जल
b) कार्बन
डाइऑक्साइड
c) ग्लूकोज
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
22. कोन सा अंग उत्सर्जन से संबंधित नहीं है ?
a) फेफड़ा
b) अग्नाशय
c) त्वचा
d) विक्क
उत्तर:- (B)
Q.
23. प्रकाश सश्लेषण की दूर को सीमित करने वाले कारक है-
a) ऑक्सीजन
और पानी
b) खनिज
और नमक
c) पत्ती
और तने की संरचना
d) प्रकाश
की तीव्रता और तापमान
उत्तर:- (D)
Q.
24. एंजाइम की भूमिका हमारे शरीर में किस रूप में होता है ?
a) रासायनिक
ऊर्जा के रूप में
b) हॉर्मोन्स
के रूप में
c) जैव
उत्प्रेरक के रूप में
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
25. आमाशय के जठर रस में पाये जाते हैं-
a) लाइपेज
b) हाइड्रोक्लोरिक
अम्ल
c) लैक्टिक
अम्ल
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
26. हरे पौधे रात में किस गैस का उत्सर्जन, करता
है.?
a) ऑक्सीजन
b) कार्बन
डाइऑक्साइड
c) नाइट्रोजन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
27. क्षुद्रात्र का कार्य है-
a) कंवल
वसा का पाचन
b) केवल
प्रोटीन का पाचन
c) केवल
कार्बोहाइड्रेट का पाचन
d) वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का पाचन
उत्तर:- (D)
Q.
28. रुधिर, या रक्त हैं-
a) पेशी
उत्तक
b) तंत्रिका
ऊत्तक
c) एपिथिलियम
ऊत्तक
d) तरल
संयोजी ऊत्तक
उत्तर:- (D)
Q.
29. मनुष्य में पाचन की क्रिया आरभ होती है-
a) छोटी
आंत से
b) बड़ी
आंत से
c) मुख
से
d) आमाशय
से
उत्तर:- (C)
Q.
30. मछलियां में श्वसन कार्य होता हैं-
a) फेफड़े
के द्वारा
b) त्वचा
के द्वारा
c) क्लोम
(गिल) के द्वारा
d) ट्रैकिया
के द्वारा
उत्तर:- (C)
Q.
31. बड़ी आते का पिछला भाग कहलाता है-
a) कोलन
b) सीकम
c) एपेंडिक्स
d) मलाशय
उत्तर:- (D)
Q.
32. प्रकाश सूश्लेषण के प्रक्रम में कार्बनडाइऑक्साइड का क्या होता है
?
a) कार्बोहाइड्रेट
में अपचयन
b) प्रोटीन
में उपचयन
c) कार्बोहाइड्रेट
का उपचयन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
33. हरे पत्तियों में उपस्थित मंड परीक्षण में किस विलयन का उपयोग किया
जाता है ?
a) क्लोरीन
b) आयोडीन
c) ब्रोमीन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
34. निम्न में से कौन सा जीव भोज्य पदार्थ का विघटन शरीर के बाहर हो
कर देते हैं और तब उसका आवशोषण करते
हैं –
a) जूं
b) लीच
c) मशरूम
(
d) D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
35. अमीबा अपने भोजन को किसकी सहायता से पकड़ता है
a) मुख
से
b) खाद्दय
रिक्तिका से
c) कूटपाद
से
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
36. पैरामीशियम एक जीव है
a) एक
कोशिकीय
b) बहुकोशिकीय
c) एक
ऊत्तकीय
d) बहुत
ऊत्तकीय
उत्तर:- (A)
Q.
37. कुद्रांत के आंतरिक आस्तर पर अनेक अँगुली जैसे प्रवर्ध को क्या कहते
हैं ?
a) लघु
रोम
b) दीर्घ
रोम
c) पेशीय
भित्ति
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
38. मांसाहारी की क्षुद्रांत होती है-
a) लंबी
b) छोटी
c) विशालकाय
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
39. शाकाहारी की क्षुद्रांत होती है-
a) लंबी
b) छोटी
c) गोलाकार
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
40. पाचन तंत्र का सबसे वृहत औंग होता है-
a) आमाशय
b) अग्नाशय
c) यकृत
d) पित्ताशय
उत्तर:- (C)
Q.
41. निम्नलिखित में से किसे सेल की ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता
है ?
a) एडेनोसिन
डिफॉस्फेट
b) एडेनोसिन
ट्राइफॉस्फेट
c) पाइरूवेट
d) ग्लूकोज
उत्तर:- (B)
Q.
42. किडनी का कार्य नहीं है
a) रक्तचाप
का विनियमन
b) रक्त
का निस्पंदन
c) आयनों
का सांद्रता विनियमन
d) एंटीबॉडी
का स्राव
उत्तर:- (D)
Q.
43. मानव में किडनी किस प्रणाली का हिस्सा हैं ?
a) पोषण
b) श्वसन
c) उत्सर्जन
d) परिवहन
उत्तर:- (C)
Q.
44. फेफड़ो से आक्सज़ीन युक्त रक्त दिल में आता है-
a) बाएँ
आलिंद से
b) दायाँ
आलिंद से
c) बाएँ
बेंट्रिकल से
d) दायाँ
वेट्रिकल से
उत्तर:- (A)
Q.
45. किस विटामीन की कमी के कारण रक्त के धक्का जमने में देशी होती है
?
a) विटामिन
A
b) विटामिन
B
c) विटामिन
C
d) विटामिन
K
उत्तर:- (D)
Q.
46. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया क लिए कौन सा कारक एक पौधा उपयोग करता
है?
a) प्रकाश
b) क्लोरोफिल
c) CO2 और H2O
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (D)
Q.
47. हरदय की दीवार को पाषण करने वालो रक्त वाहिकाओं का नाम क्या है
?
a) पल्मोनरी
धमनियाँ
b) कोरोनरी
धमनियों
c) फुफ्फुसिय
धमनियाँ
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (A)
Q.
48. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्न में कौत-सा प्रकाश प्रभावी है-
a) लाल
b) पीला
c) नीला
d) हरा
उत्तर:- (D)
Q.
49. स्टार्च या मंड पर आयोडीन का वियलन डालने पर स्टार्च या मंत रंग
कैसा होता है ?
a) हरा
b) पीला
c) लाल
d) ब्लू
ब्लैक (नीला काला)
उत्तर:- (D)
Q.
50. एक लड़का रात में नहीं देख पाता ह। आप उसे किस विटामिन लेने का सलाह
देगें ?
a) कैलसिफेरोल
b) टाकोफेरॉल
c) रेटिनॉल
d) राइबोफ्लेविन
उत्तर:- (C)
Q.
51. निम्नलिखित में किसमें कोई एजाइम नहीं होता है ?
a) पित्तरस
b) आमाशय
रस
c) लार
d) अग्नाशीय
रस
उत्तर:- (A)
Q.
52. निम्नलिखित परिस्थितियों में पौधों में वाण्पोत्सर्जन की दर अधिक
होती है.?
a) ठंडी
और नम हवा
b) गर्म, और आई हवा
c) गर्म
और शुष्क हवा
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
53. जैविक प्रणाली में रासायनिक प्रतिक्रिया ओं के उत्प्रेरक निम्न में
कौन है ?
a) हार्मोन
b) विटामिन
c) एंजाइम
d) हार्मोन
एवं एंजाइम दोनों
उत्तर:- (C)
Q.
54. लंबी दूरी तक दौड़ने बाद पैर की मांसपेशियों एंठन होने लगती है-
a) लैक्टि
एसिड के बनने से
b) एसिटिक
एसिड बनने से
c) ऑक्सालिक
एसिड के बनने से
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
55. कैलसिफेरोल है-
a) विटामिन
A
b) विटामिन
B
c) विटामिन
C
d) विटामिन
D
उत्तर:- (D)
Q.
56. अक्रिसीजन के परिवहन के लिए जिम्मेदार रक्त का अटक है
a) RBC
b) WBC
c) प्लेटलेट्स
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (A)
Q.
57. गलूकोज के 1 अणु के पूर्ण अक्सीजन के कारण
कितने ए टी पी का निर्माण होता है ?
a) 20
b) 36
c) 38
d) 40
उत्तर:- (B)
Q.
58. सामान्य अवस्था में एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तचाप हाता है-
a) 120/80
b) 80/120
c) 160/180
d) 100/60
उत्तर:- (A)
Q.
59. किस कोशिका द्वारा स्टामेटा खोलने और बंद करने की प्रक्रिया को नियंत्रित
किया जाता है ?
a) गार्ड
सेल
b) यूकारियोटिक
सेल
c) प्रोकारियोटिक
सेल
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
60. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
a) (A)2
b) (B)3
c) (C)4
d) (D)5
उत्तर:- (C)
Q.
61. अवायवीय श्वसन में निम्नलिखत में क्या बनता है ?
a) एथिल
अल्कोहल
b) एथिलीन
c) ग्लकोज
d) ग्लिसरॉल
उतर:- (A)
Q.
62. लाइपेज एंजाइम का कार्य है-
a) प्रोटीन
को अमीनो अम्ल में बदलना
b) वसा
को वसा अम्ल में एवं ग्लिसरॉल में बदलना
c) वसा
को कार्बोहाइड्रेट में संश्लेषित करना
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
63. पायरूबेट के विखण्डन से यह कार्बन-डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
a) कोशिका
द्रव्य में
b) माइटोकॉन्ड्रिया
में
c) हरित
लवक में
d) केंद्रक
उत्तर:- (B)
Q.
64. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
a) कार्बन
डाइऑक्साइड तथा जल
b) क्लोरोफिल
c) सूर्य
का प्रकाश
d) उपरोक्त
सभी
उत्तर:- (D)
Q.
65. निम्न में कौन सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है
a) डायरिया
b) पीलिया
c) टी०
बी०
d) ल्यूकेमेनिया
उत्तर:- (C)
Q.
66. हीमांग्लोबिन को लाल रंग कौन प्रदान करता है ?
a) सोडियम
b) कैल्सियम
c) लौह
d) ताँबा
उत्तर:- (C)
Q.
67. दंतक्षरण क्या है ?
a) दाँत
की सफाई करना
b) इनैमल
एवं ईंटीन का धीरे-धीरे मृदुकरण
c) दांत
का टुटना
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
68. निम्न में कौन ऑक्सीजन के लिए उच्च
a) प्लैज्मा
b) हीमोग्लोबिन
c) श्लेष्मा
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (B)
Q.
69. गलूकोज में कितने कार्बन होते हैं ?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8
उत्तर:- (6)
Q.
70. ऑक्सीजन प्रचुर रुधिर फुफ्फस से हृदय में बाई ओर स्थित किस कोष्ठ
में आता है ?
a) बायाँ
निलय में
b) बाँया
अलिंद में
c) महाधमनी
में
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
71. कार्बनडाइऑक्साइड प्रचुर रुधिर को कार्बन डाइऑक्साइड कों छोड़ने
के लिए कहाँ जाना पड़ता है
a) दायाँ
अलिंद
b) बायाँ
अलिंद
c) दायाँ
निलय
d) पुफ्फस
उत्तर:- (D)
Q.
72. मछली के हृदय में कितने कोष्ठ होते है ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
उत्तर:- (A)
Q.
73. कौन सी रुधिर वाहिकाएँ रुधिर का हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों तक
ले जाती है ?
a) धमनीयाँ
b) शिराएँ
c) (C)A और B दोनों
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
74. किस रुधिर वाहिकाओं का भित्ति मोटी और लचीली होती है ?
a) धमनियाँ
b) शिराएँ
c) दोनों
d) इनमे
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
75. निम्न में परजीवी पादप का उदाहरण है-
a) कवक
b) कस्कूटा
c) बैक्टीरिया
d) विषाणु
उत्तर:- (D)
Q.
76. स्थलीय जोव में नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ होता है-
a) अमोनिया
b) यूरिया
c) फॉस्फेट
d) इनमें
से कोई नही
उत्तर:- (B)
Q.
77. जलीय जीव में नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ होता है-
a) अमोनिया
b) यूरिया
c) फॉस्फेट
d) इनमें
से सभी
उत्तर:- (A)
Q.
78. कबक में पोषण की विधि है-
a) स्वपोषी
b) मृतजीवी
c) विषमभोजी
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
79. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
a) गाय
b) मनुष्य
c) बाघ
d) कोकरोच
उत्तर:- (D)
Q.
80. पादंप में जाइलम की भूमिका होती है-
a) जल
का वहन
b) भोज्य
पदार्थ का वहन
c) ऑक्सीजन
का वहन
d) कार्बन
डाइऑक्साइड का वहन
उत्तर:- (A)
Q.
81. चुने के पानी का रंग CO, की उपस्थिति में कैसा
होता है ?
a) लाल
b) पीला
c) नीला
d) दूधिया
उत्तर:- (D)
Q.
82. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
a) पीपल
b) आम
c) कटहल
d) चीड़
उत्तर:- (D)
Q.
83. पीधों में गैसों का आदान-प्रदान के लिए उत्तरदायी है-
a) जड़
b) तना
c) रंध्र
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
84. निम्नलिखित में मानव हृदय के किस कोष्ठ की पेशियि भित्ति मोटी होती
है ?
a) अलिंद
b) निलय
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
85. निम्नलिखित में कौन रक्तस्राव के स्थान पर रूथिर का थक्का बनाकर
मार्ग अवरुद्ध कर देती है ?
a) प्लेटलैटस
b) लसीका
c) हीमोग्लोबिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
86. भुद्रात्र द्वारा अवशोषित वसा का वहन किसके द्वारा किया जाता है
?
a) प्लेटलेट्स
b) लसीका
c) हीमोग्लोबिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Q.
87. वृक्क में स्थित निस्यंदन एकक कहलाता है-
a) वृक्काणु
b) संग्राहक
c) शुक्राणु
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
Q.
88. एक स्वस्थ वयस्क में प्रतिदिन. वकतने लीटर आरंभिक निस्यंद वुक्क
में होता है ?
a) 100 लीटर
b) 150 लीटर
c) 180 लीटर
d) 250 लीटर
उत्तर:- (C)
Q.
89. भोजन, का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है
?
a) अपचयन
b) उपचयन
c) विस्थापन
d) संयोजन
उत्तर:- (B)
Q.
90. जंतुओं के पेशी कोशिकाओं में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरूचेट
का रुपांतरण किस यौगिक में होता है ?
a) ग्लूकोज
b) साइट्रिक
अम्ल
c) लैक्टिक
अम्ल
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
Q.
91. अवायबीय श्वसन होता है?
a) ऑक्सीजन
की उपस्थिति में
b) ऑक्सीजन
की अनुपस्थिति में
c) कार्बनडाइऑक्साइड
की अनुपस्थिति में
d) कार्बन
डाइऑक्साइड की उपस्थिति में
उत्तर:- (B)
Q.
92 . वायवीय श्वसन होता है?
a) ऑक्सीजन
की उपस्थिति में
b) ऑक्सीजन
की अनुपस्थिति में
c) कार्बनडाइऑक्साइड
की उपस्थिति में
d) कार्कनडाइऑक्साइड
की अनुपस्थिति में
उत्तर:- (A)
Q.
93. वृक्क का आकार होता है?
a) सेम
के बीज के समान
b) त्रिभुजाकर
c) गोलाकार
d) आकारहीन
उत्तर :- (A)
Q.
94. सभी जीवो के लिए आवश्यक है ?
a) पोषण
b) श्वसन
c) परिवहन
d) इनमें
सभी
उत्तर :- (D)
Q.
95. मानव शरीर की सबसे बडी ग्रंथि है।
a) आमाशय
b) यकृत
c) अग्नाशय
d) पित्ताशय
उत्तर :- (B)
Q.
96. कीटों में प्रमुख श्वसन अंग है।
a) गिल्स
b) फेफडा
c) ट्रेकिया
d) गिलकोष्ट
उत्तर :- (C)
Q.
97. अवायवीय श्वसन की पूरी प्रकिया कहां पूर्ण होती है?
a) माइटोकांड्रिया
में
b) कोशिकाद्रव्य
में
c) कोशिका
में
d) केंद्रक द्रव्य में
उत्तर :- (B)
Q.
98. पौधों में गैसों के आदान प्रदान के लिए रहते हैं।
a) जड
b) रंध्र
c) तना
d) टहनी
उत्तर :- (B)
Q.
99. पौधों से जल का वाष्प के रूप में निष्कासन कहलाता है
a) उत्सर्जन
b) परासरण
c) विसरण
d) वाष्पोंत्सर्जन
उत्तर :- (D)
Q.
100. रक्त क्या है?
a) तरल
संयोजी उत्तक
b) मृदुतक
c) दृढ़
उत्तक
d) इनमें
सभी
उत्तर :- (A)
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
वर्ग :- 10th विषय :- जीवविज्ञान पाठ :- 2
नियंत्रण एवं समन्वय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1.
मानव में ग्राही ज्ञानेद्वियों की संख्या कितनी है ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
उत्तर (D)
2.
निम्न में कीन सा ग्राही ज्ञानेंद्री गंध का पता लगाता है
a) शब्द
संवेदी ग्राही
b) रस
संवेदी ग्राही
c) ध्राण
संवेदी ग्राही
d) दृश्य
संवेदी ग्राही
उत्तर (C)
3.तंत्रिका कोशिका के किस भाग से किसी सूचना को उपार्जित की जाती है
?
a) केन्द्रक
b) द्रुमिका
c) कोशिका
काय
d) तंत्रिकाक्ष
(एक्सॉन)
उत्तर (B)
4.
दो तंत्रिकाः कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं.
a) द्रुमिका
b) सिनेप्स
c) एक्सॉन
d) आवेग
उत्तर (B)
5.
मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं
a) चेतना
b) आवेग
c) उद्वीपन
d) संवेदना
उत्तर (C)
6.
मस्तिष्क उत्तरदायी है
a) सोचने
के लिए
b) शरीर
का संतुलन बनाने के लिए
c) हृदय
स्पंदन के लिए
d) इनमें
से सभी
उत्तर (B)
7.मानव मस्तिष्क में कितने जोडी कपाल तांत्रकाएँ होती है
a) 8
b) 10
c) 12
d) 14
उत्तर
8.मस्तिष्क में अनैच्छिका क्रियाओं का केंद्र स्थित है-
a) अग्रमष्तिक
में
b) मध्य
मस्तिष्क में
c) अनुमस्तिष्क
में
d) मेडुला
में
उत्तर- (D)
9.
हमारे शरीर में सोचने वाले डत्तक हैं-
a) एपिथिलियल
उत्तक
b) पेशी
उत्तक
c) तंत्रिका
उत्तक
d) संयोजी
उत्तक
उत्तर-(C)
10.मनुष्य के मस्तिष्क में सामान्य ऐचिछिक गतियाँ का नियंत्रण होता है-
a) प्रमस्तिष्क
b) मध्य
मस्तिष्क
c) मेडुला
d) अनुमस्तिष्क
उत्तर (D)
11.मतुष्य के मस्तिष्क का कोन सा भाग विभिन्न ग्राही से संवेदी सूचनाएँ प्राप्त
करने के लिए है-
a) अग्रमस्तिक
b) मध्यमस्तिष्क
c) प्रमस्तिष्क
d) पश्च
मस्तिष्क
उत्तर (A)
12.भूख लगने से संवंधित कन्द्र मसि्तिष्क के किस भाग भें अवस्थित होता है
?
a) अग्रमस्तिष्क
b) मध्य
मस्तिष्क
c) प्रमस्तिष्क
d) पश्च
मस्तिष्क
उत्तर (A)
13.मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की संस्थिति तथा संतुलन के लिए उत्तरदायी है
?
a) अग्रमस्तिष्क
b) मध्यमस्तिष्क
c) प्रमस्तिष्क
d) अनुमस्तिष्क
उत्तर (D)
14.रक्तदात लार आना तथा वमन पश्चमस्तिष्क में रिथत किसके द्वारा नियंत्रित होती
है ?
a) पॉन्स
b) मेडुला
c) अनुमस्तिष्क
d) इनमें
से सभी
उत्तर (B)
15.निम्न में से कौन एच्छिक क्रिया है ?
a) हृदय
स्पंदन
b) पुतली
की साइज में परिवर्तन
c) ताली
बजाना
d) इनमें
से सभी
उत्तर (C)
16.निम्न, में से कौन दो मिलकर केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
बनाता है ?
a) मस्तिष्क
और मेरुरज्जु
b) मस्तिष्क
और सिनेप्स
c) मेरुरज्जु
और सिनेप्स
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (A)
17.प्रतिचाप कहाँ वनता है ?
a) अग्रमस्तिष्क
में
b) पश्च
मस्तिष्क में
c) मध्य
मस्तिष्क में
d) मेरुरज्जु
में
उत्तर (D)
18.हमारे शरीर में ग्राही का क्या काम है ?
a) उद्दीपनों
को ग्रहण करना
b) हॉर्मोन
स्राव करना
c) संतुलन
बनाना
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (A)
19.तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
उत्तर (C)
20.विकसित जीवों में निम्न में किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है ?
a) तंत्रिका
समन्वय
b) रासायनिक
समन्वय
c) दोनों
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
21.मेरुरज्जु की रक्षा कैन करता है ?
a) खोपड़ी
b) रीढ़
की हड्डी
c) पसलियाँ
d) इनमें
से कोई नही
उत्तर (B)
22.कौन सा उत्तम सूचनाओं के आधार पर निर्णय लेता है ?
a) ऐपिथिलियम
उत्तक
b) पेशी
उत्तक
c) तत्रिका
उत्तक
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
23.सभी जंतुओं में ताँत्रिकीय निर्ंत्रण एवं आवेगों का बहन के लिए प्रयुक्त रचनाओं
की इकाई कहलाती है-
a) नेफ्रॉन
b) मेरुरज्जु
c) मस्तिष्क
d) न्यूरॉन
उत्तर (D)
24.निम्न में से कौन-सी कोशिका सबसे लम्बी है ?
a) अस्थि
कोशिका
b) पेशीकोशिका
c) न्यूरॉन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
25.पीधों की जड़ों में वृद्धि किस अनुवक्तन गति का उदाहरण है ?
a) प्रकाश-अनुवर्तन
b) जलानुवर्तन
c) गुरुत्वानुवर्तन
d) इनमें
से सभी
उत्तर (C)
26.प्रोह के अग्रभाग में संर्लेषित होनेवाले निम्न में से कौन पावप हा्मोन है
?
a) ऑक्सीन
b) एड्रिनालिन
c) जिबरेलिन्स
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (A)
27.तीव्र गति से कौशिका विभाजन के लिए उत्तरबायी पादप हामोंन कौन-सा है
?
a) ऑक्सीन
b) साइटोकानिन
c) ऐब्सिसिक
अम्ल
d) इनमें
से सभी
उत्तर (B)
28.पत्तियों के मुरझाने सिए कौन-सा पादप हार्मोन उत्तरदायी है ?
a) ऑक्सीजन
b) साइटोकानिन
c) ऐब्सिसिक
अम्ल
d) एथिलन
उत्तर (C)
29.बीज रहित पौधों का उतपादन के लिए उतसतरदायी हामोस है-
a) ऑक्सीन
b) साइटोकानिन
c) जिबरेलीन
d) ऑक्सीन
एवं जिबरेलिन दोनों
उत्तर (D)
30.
अनुकचन गति किस पीचों में स्बाधधिक पायी जाती है ?
a) टमाटर
b) हाइड्रा
c) छुई-मुई
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
31.
प्ररोह प्रकाश की ओर मुद्कर अनुक्रिया कर किस अनुवर्तन का प्रदर्शन करता
है ?
a) जलानुवर्तन
b) रसायनानुवर्तन
c) प्रकाशानुवर्तन
d) गुरुत्वानुवर्तन
उत्तर (C)
32.
पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस अनुवर्त अनुक्रिया का प्रदर्शन
करता है ?
a) जलानुवर्तन
b) रसायनानुवर्तन
c) प्रकाशानुवर्तन
d) गुरुत्वानुवर्तन
उत्तर (B)
33.
कौन सा हार्मोन पौधे के तने में यृद्धि में सहायक होता है ?
a) ऑक्सीन
b) साइटोकानिन
c) जिबरेलिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
34.
कौन-सा हॉर्मोन कोशिकाओं की लंबाई में वृद्धि में सहायक होता है
a) ऑक्सीन
b) जिबरेलिन
c) साइटोकानिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (A)
35.
फलों तथा चीजा में किस हॉर्मोन की सांद्रता अधिक होती है ?
a) ऑक्सीन
b) साहटोकानिन
c) जिबरेलिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (B)
36.
हॉर्मोन’ शब्द का प्रतिपादप सर्वप्रथम किसने किया था ?
a) विल्सन
b) वेन्ट
c) स्टार्लिंग
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
37.
निम्न में कौन जातु हॉर्मोन का उदाहरण है ?
a) टेस्टोस्टेरॉन
b) जिबरेलिन
c) ऑक्सीजन
d) साइटोकानिन
उत्तर- (A)
38.
नर हॉर्मोन है-
a) एस्ट्रोजेन
b) टेस्टोस्टेरॉन
c) इन्सुलिन
d) इनमें
से सभी
उत्तर (B)
39.
मनुष्य या जतुओं में विषम पिरिस्थतियों से निपटने के लिए किस प्रकार
के हॉर्मोन सावित होते हैं
a) थायरॉक्सिन
b) इंसुलिन
c) एड्रीनलीन
d) एस्ट्रोजन
उत्तर (C)
40. एडीनल हॉर्मोन किस ग्रंभि से स्रावित होता है ?
a) पीयूष
ग्रंथि
b) पिनियल
ग्रंथि
c) थाइमस
ग्रंथि
d) अधिवृक्क
ग्रंथि
उत्तर (D)
41.
मनुष्य के रुधिर में शक्करा को कौन-सा हॉर्मोन नियंत्रित करता है
?
a) थायरॉक्सिन
b) इंसुलिन
c) टेस्टोस्टेरॉन
d) एस्ट्रोजन
उतर (B)
42.
पौधों में वृद्धि-समंदन हॉर्मोन है-
a) ऐब्सिसिक
अम्ल
b) कार्बोनिक
अम्ल
c) ऑक्सजैलिक
अम्ल
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर. (A)
43.
निम्नलिखित में कौन जैव प्रेरक का कार्य करता है
a) विटामिन
b) प्रोटीन
c) हॉर्मोन
d) इनमें
से सभी
उत्तर (C)
44.
किस ग्रथ के द्वारा कार्योहाइड्रेस, प्रोटीन तथा
वसा के सामान्य
a) ऐड्रिनल
ग्रंथि
b) थाइरॉइड
ग्रंथि
c) जनन
ग्रंथि
d) अधिवृक्क
ग्रंथि
उत्तर (B)
45.
अवटुग्रंथि हॉ्मोन को बनाने के लिए टत्तरदायी है ?
a) थॉयरॉक्सिन
b) इंसुलिन
c) जिबरेलिन
d) ऑक्सीन
उत्तर (A)
46.
किस हॉर्मोन के संस्लेषण के लिए आयोडीन आवश्यक है ?
a) ऑक्सीजन
b) थायरॉक्सीन
c) इंसुलीन
d) ऐड्रीनलीन
उत्तर (B)
47.
मधुमेह रोग किस हॉर्मोन की कमी के कारण होता है ?
a) आयोडीन
b) इंसुलीन
c) ऐस्ट्रोजन
d) टेस्टोस्टेरोन
.
उत्तर- (B)
48.
निम्न में की पुरुष सेक्स हॉर्मोन है ?
a) एस्ट्रोजन
b) टेस्टोस्टेरोन
c) प्रोजेस्टेरोन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (C)
49.
शरीर के किस भाग में पिट्बूटरी (पौयुष ग्रॉथ), पीनियल ग्रंधि और हाइपोथैलेमस स्थित है ?
a) आनाश्य
b) मस्तिष्क
c) यकृत
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (B)
50.
किडनी से जुड़ी प्रभि हैं-
a) पोनियल
ग्रंथि
b) वृषण
c) अण्डाशय
d) अधिवृक्क
उत्तर (D)
51.
मस्तिष्क की रक्षा करने वाली संरचना कहलाता है-
a) कशेरुक
स्तंभ
b) थैलेमस
c) कपाल
(खोपड़ी)
d) इनमें
से सभी
उत्तर (C)
52.
पिटयूटरी ग्रांथि नियंत्रित होता है-
a) एड्रिनल
ग्रंथि द्वारा
b) थाइमस
ग्रंथि द्वारा
c) अवटुथि
द्वारा
d) हाइपोथैलमस
द्वारा
उत्तर (D)
53 नलिका विहीन अंतःसरावी ग्रथियों के
साथ कहलाता है-
a) एंजाइम
b) प्रोटीन
c) विटामिन
d) हॉर्मोन
उत्तर (D)
54.
निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि के रूप में जाना जाता है ?
a) अवटु
ग्रोथ
b) थाइमस
ग्रंथि
c) परावटु
ग्रथि
d) पीयूष
ग्रंथि (पिट्यूटरी ग्रंथि)
उत्तर (D)
55.
शरीर का तापमान कहाँ नियंत्रित होता है ?
a) पिनियल
ग्रंथि
b) थाइमस
ग्रथि
c) हाइपोथैलमस
d) इनमें
से सभी
उत्तर (C)
56.
सब्जीयों को हरी-ताजी रखने के लिए किस हॉर्मोन का उपयोग किया जाता है ?
a) साइटोकानिन
b) जिबरेलिन
c) ऑक्सिन
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर (A)
57.
किस हॉर्मोन को आपातकालीन हामोंन के नाम से जाना जाता है ?
a) इंसुलिन
b) थायरॉक्सिन
c) ऐड्रीनल
d) एस्ट्रोजन
उत्तर (C)
58.
इसुलिन का साव होता है-
a) हाइपाथैलमस
ग्रंथि द्वारा
b) थाइमस
ग्रंथि द्वारा
c) अण्डाशय
द्वारा
d) अग्न्याशय
द्वारा
उत्तर (D)
59.
यृद्धि हॉर्मोन किस ग्रंथि द्वारा सोवित होता है-
a) पीयूष
ग्रंथि
b) एड्रिनल
ग्रथि
c) थायरॉइड
ग्रथि
d) अवटु
ग्रथि
उत्तर (A)
60.
पीयूष ग्रंथि मस्तिष्क के किस भाग से जुद़ी रहती है
a) सेरेब्रम
से
b) सेरेवेलम
से
c) मस्तिष्क
के आधार से
d) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर- (C)
61.
हाइपोथैलमस मस्तिष्क के किस भाग में स्थित है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) मध्यमस्तिष्क
c) अग्रमस्तिष्क
d) पश्च
मस्तिष्क
उत्तर- (B)
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
वर्ग :- 10th विषय :- जीवविज्ञान पाठ :-3
जीवों में जनन कैसे से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1.फूल में कौन सा भाग फल में परिवर्तित
हो जाता है?
a) अंडाशय
b) पुंकेशर
c) स्त्रीकेशर
d) बीज
उत्तर:- (A)
2.फूल का नर जनन अंग है?
a) पुकेशर
b) स्त्रीकेसर
c) वर्तिकाय
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
3.
फूल (पुष्प )का मादा जनन अंग
है?
a) पुंकेशर
b) स्त्रीकेशर
c) पंखुड़ी
d) तंतु
उत्तर:- (B)
4.
फूल का सबसे बाहरी भाग है?
a) वर्तिका
b) वर्तिकान
c) तंतु
d) पंखुड़ी
उत्तर:- (D)
5.
पुकेशर के किस भाग में परागकण
होते है ?
a) तंतु
b) परागकोश
c) वर्तिकाग्र
d) अंडाशय
उत्तर:- (B)
6.
स्त्रीकेशर का कौन सा भाग पुष्पासन
पर अवस्थित रहता है ?
a) बीजांड
b) भ्रूणकोष
c) अंडाशय
d) बाहा दल
उत्तर:- (C)
7.
निम्न में से कौन एक लिंगी पुष्प
है?
a) तरबूज
b) गुड़हल
c) सरसों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
8.
निम्न में से कौन उभयलिंगी पुष्प
है ?
a) तरबूज
b) पपीता
c) सरसों
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
9.
परागकोष में पाया जाता है?
a) अंडाशय
b) परागकण
c) तंतु
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
10.
भ्रूण कहाँ विकसित होता है
?
a) वर्तिकान में
b) वर्तिका में
c) वाह्रय दल में
d) बीजांड में
उत्तर:- (D)
11.पुष्पी पौघों में लैंगिक जनन
किसके द्वारा होता है ?
a) पत्तियों द्वारा
b) तनों द्वारा
c) बीजों द्वारा
d) फूलों द्वारा
उतर:- (D)
12.
निम्नलिखित में कॉन एक फूल से
प्राप्त होता है ?
a) इलाचवी
b) कॉफी
c) केसर
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
13.
यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि
क्या कहलाता है ?
a) खंडन
b) विखंडन
c) पुनरुद्भवन
d) मुकुलन
उत्तर:- (D)
14.
अमीबा किस प्रकार की प्रजनन विधि
को अपनाता है ?
a) खंडन
b) विखंडन
c) मुकुलन
d) कायिक प्रवर्धन
उत्तर:- (B)
15.
निम्न कौन मलेरिया परजीवी है
?
a) अमीबा
b) लेस्मानिया
c) प्लैज्मोडियम
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
16.
प्लै्मोडियम किस प्रजनन विधि
को अपनाता है ?
a) खंडन
b) विखंडन
c) मुकुलन
d) कायिक प्रवर्धन
उत्तर:- (B)
17.
एक कोशिकीय जीव एक साथ अनेक संतति
कोशिकाओं में विभाजित होगा क्या कहलाता है ?
a) बहुखंडन
b) खंडन
c) मुकुलन
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (A)
18.
विशेष कार्य हेतु विशिष्ट कोशिकाऑ
के समूह को क्या. कहते हैं ?
a) अंग
b) उत्तक
c) व्यष्टि
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
19.
स्पाइरोगाइर किस प्रजनन विधि
का अपनाता है ?
a) विखंडन
b) खंडन
c) मुकुलन
d) पुनर्जनन
उत्तर:- (B)
20.
पूर्णरूपेन विभीदित जीवों में
अपने कायिक भाग से नए जोव के निर्माण निम्न में से किस प्रकार की प्रजनन विधि है
?
a) विखंडन
b) खंडन
c) पुरुदभवन
d) कायिक प्रवर्धन
उत्तर:- (C)
21.
बीज नहीं उत्पन्न करने वालें
पीधे से नये पीपे तैयार करने के लिए किस तकनीक कार उपयोग किया जाता है ?
a) मुकुलन
b) विखंडन
c) पुनर्जनन
d) कायिक प्रवर्द्धन
उत्तर:- (D)
22.
ब्रायोफिलम की पत्तियां के कोर
पर कुछ कलिकाएँ विकसित होकर मृदा में गिर जाती है तथा नये पीधे में विकसित हो
जाती है यह किस प्रकार की प्रजनन विधि है ?
a) विखंडन
b) मुकुलन
c) कायिक प्रवर्धन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
23.एक फूल के प्रागकरण एक ही फुल
के वर्तिकाय् में स्थानांतरित होना कहलाता है ?
a) स्वपरागण
b) संकरण परागण
c) निषेचन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
24.
एक फूल से पराग एक ही पीधे के
दूसरे फूल के बर्तिकाग्र में स्थानांतरित कहलाता है ?
a) स्वपरागण
b) संकरण परागण
c) प्रसार
d) निषेचन
उत्तर:- (B)
25.
किस तकनीक में पौधे के ऊतक अथवा
उनकी कोशिकाओं को पौधे शीर्ष के वर्धमान भाग से पृथक कर नए पौधे उगाये जाते हैं
a) कायिक प्रवर्धन
b) उतक प्रवर्धन
c) मुकुलन
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (B)
26.राइजोपस के कवक में किस प्रकार
का अलैगिक जनन होता है ?
a) विखण्डन
b) मुकूलन
c) कायिक प्रवर्धन
d) बीजाणु समासंघ
उत्तर:- (D)
27.
अलैगिक जनन मुकुलन द्वारा होता
है?
a) अमीबा
b) यीस्ट
c) प्लेज्मोडियम
d) लेस्मानिया
उत्तर:- (B)
28.
निम्न में से कौन मानव में मादा
जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
a) अंडाशय
b) गर्भाशय
c) शुक्रवाहिका
d) डिंबवाहिका
उत्तर:- (C)
29.
नर युग्मक और मादा युग्मक के
संयोजन से बनता है?
a) अंडाणु
b) शुक्राणु
c) युग्मनज (जाइगोट)
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
30.
मनुष्य कोशिका में गुणसूत्रों
की संख्या होती है?
a) 21 जोड़े
b) 22 जोड़े
c) 23 जोड़े
d) 24 जोड़े
उत्तर:- (C)
31.
कैलस का निर्माण होता है
?
a) मुकुलन में
b) कायिक प्रवर्धन में
c) बीजाणु जनन में
d) उत्तक संवर्धन में
उत्तर (D)
32.
अंडाणु कहाँ निषेचित होता है
?
a) योनी में
b) गर्भाशय में
c) अंडाशय में
d) अंडवाहिका में
उत्तर:- (D)
33.
हाइड्रा में प्रजनन विधि क्या
हैं?
a) मुकुलन
b) कायिक प्रवर्धन
c) विखण्डन
d) उत्तक संवर्धन
उत्तर:- (A)
34.
भ्रूण का विकास होता है?
a) योनी में
b) अंडाशय में
c) गर्भाशय में
d) अंडवाहिका में
उत्तर:- (C)
35.
उभय लिंगी जीव है?
a) बकरी
b) बाघ
c) हिरण
d) केंचुआ
उत्तर:- (D)
36
शुक्राणु बनता है?
a) मुत्राशय में
b) गर्भाशय में
c) अंडाशय में
d) वृषण में
उत्तर:- (D)
37.
पौधों में मादा युग्मक कौन कहलाता
है ?
a) अंडाशय
b) भ्रूणकोष
c) बीजांड
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
38.वृषण अवस्थित होते हैं?
a) अंडाशय में
b) गर्भाशय में
c) वृषणकोष
d) वक्ष गुहा में
उत्तर:- (C)
39.
निषेचन के वाद युग्मनज क्या बनता
है ?
a) नर युग्मनज
b) मादा युग्मनज
c) भ्रूण
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
40.
किस जनन कोशिका में भोजन का भंडार
संँचित होता है ?
a) नर-जनन कोशिका
b) मादा जनन कोशिका
c) (A) और (B) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
41.
निम्न में कौन जनन कोशिका अत्यधिक
गतिशील रहता है ?
a) नर-जनन कोशिका
b) मादा जनन कोशिका
c) (A) और (B) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
42.
शुक्राणु उत्पादन का नियंत्रण
किस हॉरमोन द्वारा है
a) टेस्टोस्टेरॉन
b) एस्टोजन
c) थायरॉक्सिन
d) ऐड्रीनलीन
उत्तर:- (A)
43.
उत्पादित शुक्राणु का मोचन किसके
द्वारा होता है?
a) अंडवाहिका
b) शुक्रवाहिका
c) मूत्रनालिका
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
44.
गोनेरिया तथा सिफलिस किस प्रकार
का यौन रोग है ?
a) जीवाणु जनित रोग
b) विषाणुजनित रोग
c) मानसिक रोग
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
45.
मस्सा तथा HIV
AIDS किस प्रकार का रोग है
?
a) जीवाणु जनित रोग
b) विषाणु जनित रोग
c) मानसिक रोग
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
46.
गर्भाधारण रोकने के लिए कॉपर-टी
को कहाँ स्थापित किया जाता है ?
a) अंडाशय में
b) मुत्राशय में
c) गर्भाशय में
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
47.
गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण
का पोषण की आपूर्ति मादा जनन तंत्र के किस भाग होता है
?
a) अडवाहिका से
b) शुक्रवाहिनी से
c) प्सैलेंटा से
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
48.
परागकोष से परागकण निकलकर पुष्प
के वर्तिकार्ग तक पहुँचने की क्रिया को कहते है?
a) निषेचन
b) परागण
c) अंकुरण
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (B)
49.
स्त्रियाँ में अंडाशय की संख्या
कितनी होती है ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
उत्तर:- (
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
वर्ग :- 10th विषय :- जीवविज्ञान पाठ :-4
आनुवंशिक से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1.मानव लक्षणों की वंशगति के नियम को किसने
प्रतिवादित किया ?
a) डार्विन
b) लेमार्क
c) मेंडल
d) स्पेंसर
उत्तर:- (C)
2.
मेंडल के एकसंकरण प्रयोग में,
F2 पीढी में लंबे बौने पीधे का लक्षण
प्ररूपी अनुपात कौन-सा है ?
a) 1:
2:1
b) 1:3
c) 2 : 1
d) 3:1
उत्तर:- (D)
3.मेंडल के एक संकरण प्रयोग के
F2 पीढ़ी में जीन प्रारूपी अनुपात पाया गया?
a) (A)1: 2:1
b) 1:3
c) 9:3:3:1
d) 3:1
उत्तर:- (A)
4.मेंडल के द्विगुण संकरण प्रयोग
के F2 पीढ़ी में प्राप्त लम्बे एवं छोटे पौधों का लक्षण प्ररूपी अनुपात
क्या है?
a) 1:
2:1
b) 1:3
c) 9:3:3:1
d) 3:1
उत्तर:- (C)
5.मेंडल के द्वारा मटर पौधे पर
किये गये प्रयोग की व्याख्या में शुद्ध रूप से लंबे जनक पौधे (P)
को किस चिह्न से इंगित किया गया
?
a) Tt
b) tt
c) TT
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
6.मेंडल के द्वारा पौधे पर किये
गये प्रयोग की व्याख्या में से बौने जनक पौधे को किस चिह्न से इंगित किया गया ?
a) Tt
b) tt
c) T.T
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
7.मेंडल अपने प्रयोग में विपरीत
गुणवाले दो जनक पौधों को क्या नाम दिया गया ?
a) जनक पीढ़ी, P
b) प्रथम संतति पीढ़ी, F
c) दूसरी पीढ़ी, F2
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
8.
मेडस के प्रथम संतति पीढ़ी (F1
) वाले पौधे थे?
a) लम्बे
b) बौने
c) आधे बौने
d) आधे लंबे
उत्तर:-(A)
9.मॅडल के प्रयोग में Tt क्या इंगित करता है ?
a) सकर नस्ल के लंबे पौधे
b) संकर नस्ल के बौने पाँच
c) शुद्ध जनक लंबे पौध
d) शुद्ध जनक बौने पौधे
उत्तर:- (A)
10.मेडल के प्रयोग में tt
ब्या इंगित करता है
?
a) सकर नस्ल के लये पौधे
b) संकर नस्ल के बौने पाँच
c) शुद्ध जनक लंबे पौध
d) शुद्ध जनक बौने पौधे
उत्तर:- (D)
11.द्विगुण संकरण से F1
पीढी में किस प्रकार का बीज वाले
पौधे प्राप्त हुए?
a) सभी गोलाकार और पीले
b) सभी गोलाकार और हरे
c) सभी झरीदार और पील
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
12.मॅडल ने अपने प्रयोग के लिए वगीचे
से किस पीशथे का चयन किया ?
a) गुलाब
b) केला
c) मटर
d) गेहूँ
उत्तर:- (C)
13.निम्न में से कौन वंशानुगत लक्षणों
को नियंत्रित करता है ?
a) जीन
b) एजाइम
c) लिग गुण
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
14.पर्यावरण के कारण जीवों में होने
बाली विभिन्नताएँ क्या कहलाती है?
a) आयुशिक विभिन्नताएँ .
b) कायिक विभिन्नताय
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
15.पुष्पों में कौन-सा गुणसूत्र
होते हैं ?
a) (A).XX
b) XY
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
16.स्त्रियां भें कौन-सा लिंग गुणसूत्र
होते हैं ?
a) XX
b) XY
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
17.कायिक विभिन्नता है?
a) आनुवंशिक
b) उपार्जित
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
18.प्राकृतिक बरण (चयन) जैव विकास’
का सिद्धांत की परिकल्पना किसने किया ?
a) मेंडल
b) स्पेंसर
c) डार्विन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
19.विकासीय दुष्टिकोण से हमारी किससे
अधिक समानता है ?
a) श्रीलंका के विद्यार्थी
b) चिनी
c) मकड़ी
d) जीवाणु
उत्तर:- (A)
20.समजात अंगो का उदारहण है?
a) हमारा हाथ तथा कुत्ते का अनपाद
b) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
c) आलू एवं पास के उपरिभूस्तारी
d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D)
21.कोशिका में जीन कहाँ अवस्थित
होते हैं ?
a) साइटोप्लाज्म में
b) संट्रोसोम में
c) राइबोसोम में
d) केन्द्रक में
उत्तर:- (D)
22.DNA
प्रतिकृति के दौरान होने वाली
त्रुटियों के कारण व्यक्ति में क्या उत्पन्न होता है?
a) विभिनता
b) समरूपता
c) आनुवंशिकता
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
23.जाति उद्दभव के लिए निम्न में
से क्या आवश्यक है ?
a) आनुवंशिक विभिन्नता
b) काधिक विभिन्नता
c) प्राकृतिक चयन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
24.जीवों के परिरक्षित अथशेष को
क्या कहते हैं ?
a) फोसल डेटिंग
b) जीवशम
c) चट्टान
d) इनमें से कोई नही
उतर:- (B)
25.प्लैनेरिया नामक चपटे कृमि की
अति सरल आँख होती है यह अपने आँख से क्या पहचान
सकती है ?
a) प्रकाश की तीव्रता
b) प्रकाश का रंग
c) धुंधली प्रकाश
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
26.निम्ने में कौन समजात अंग है
?
a) पक्षी और चमगादड़ के पंख
b) पक्षी और मानव के पैर
c) पक्षी और सरीसृप के पैर
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
27.मानव में कितने लिंग गुणसूत्र
होते हैं?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) छ:
उत्तर:- (A)
28.निम्न में से कौन मानव के अति-समरूप
है ?
a) पक्षी
b) कुत्ता
c) चिंपैंजी
d) गाय
उत्तर:- (C)
29.मानव स्पीशिज ‘हामो सैपियंस’
का उद्भव कहाँ माना जाता है ?
a) अमेरिका
b) आस्ट्रेलिया
c) भारत
d) अफ्रिका
उत्तर:- (D)
30.निष्न में से किस जीव में अत्यधिक
विभिन्नता पाई जाती है ?
a) पक्षी
b) जानवर
c) मानव
d) कीट
उत्तर:- (C)
31.पक्षियों के “पर’ किसके लिए विकंसित
हुए थे ?
a) उष्मारोधन के लिए
b) उड़ने के लिए
c) सुन्दर दिखने के लिए
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
32.जोवों के जटिल अंगो की उत्पत्ति
कैसे हुई ?
a) DNA के बदलाव से
b) पर्यावरण के कारण कायिक विभिन्नता से
c) क्रमिक एवं निरंतर विकास से
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
33.DNA
अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन
से जीव के पूर्वजों की खोज कहलाती है-
a) प्राकृतिक चयन
b) कृत्रिम चयन
c) आण्विक जातिवृत्त
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
34.निम्न में से कौन प्रभावी लक्षण
है?
a) लंबा
b) बौना
c) लंबा और बौना दोनों
d) इनमें से कोई नहीं .
उत्तर (A)
35.निम्न में कौन आप्रभावी तक्षण
है ?
a) लंबा
b) (B) बौना
c) (C) लंबा और बौना दोनों
d) (D) इनमें से कोई नहीं
उतर:- (B)
36.फॉसिल डेटिंग किस रासायनिक अवयव
के समस्थानिक उपयोग किया जाता है?
a) ऑक्सीजन
b) कार्बन
c) सोडियम
d) नाइट्रोजन
उत्तर:- (B)
37.समजातीय अंग है?
a) एक संरचना, एक कार्य
b) अलग संरचना, अलग कार्य
c) समान संरचना, अगल कार्य
d) अलग संरचना, एक कार्य
उत्तर:- (C)
38.
F1 पीढी का अर्थ है?
a) जनक पीढ़ी
b) पहली संतति
c) दूसरी संतति
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
39.F2
पौढी का अर्थ है?
a) जनक पीढ़ी
b) पहली संतति
c) दूसरी संतति
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
40.जीवाश्मों की आयु निर्धारित करने
के लिए कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है
?
a) C12
b) C13
c) C14
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
41.पक्षी बहुत निकट से संबंधित है-
a) मछली
b) सरीसृप
c) कीड़े
d) प्लैनेरिया
उत्तर:- (B)
42.निम्न में कौन सा अर्जित गुण
नहीं है ?
a) किसी विशेष भाषा को बोलने की क्षमता
b) तैरने की क्षमता
c) तलबार बाजी करने की क्षमता
d) प्रजनन करने की क्षमता
उत्तर:- (D)
43.एक ही प्रजाति के व्यक्तियों
के बीच मतभेद किसका उदाहरण है ?
a) विकास
b) भिन्नता
c) संक्रमण
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
44.निम्न में कौन उपार्जित लक्षण
है ?
a) प्रजनन करने की क्षमता
b) पढ़ने की क्षमता
c) लंबा या बौनापन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
वर्ग :- 10th विषय :- जीवविज्ञान पाठ :-5
हमारा पर्यावरण प्रश्न उत्तर
1.किसी क्षेत्र के सभी जीव तथा
बातावरण के अजैव कारक संयुक्त रूप क्या कहलाते हैं ?
a) परितंत्र
b) जीवमंडल
c) समष्टि
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
2.परितंत्र में जैव घटक का उदाहरण
निम्न में से कौन है?
a) वर्षा
b) ताप
c) मृदा
d) पादप
उत्तर:- (D)
3.परितंत्र में अजैब घटक का उदाहरण
निम्न में से कौन है ?
a) गुलाब
b) वायु
c) घास
d) मेंढक
उत्तर:- (B)
4.वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा
अपघटित हो जाते हैं, क्या कहलाते हैं
?
a) अपरदन
b) अजैव निम्नीकरणीय
c) जैव निम्नीकरणीय
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
5.
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्ृम द्वारा
अपघटित नहीं होते हैं, क्या कहलाते हैं?
a) अपरदन
b) अजैव निम्नीकरणीय
c) जैव निम्नीकरणीय
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
6.
निम्न में से जैव निम्नकरणीय
कौन है ?
a) प्लास्टिक
b) पोलीथीन बैग
c) केला का छिल्का
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
7.निम्न में से कौन अजैब निम्नकरणीय
है ?
a) प्लास्टीक
b) मृत जीव
c) केला का छिल्का
d) इनमें से कार्ड नहीं
उत्तर:- (A)
8.
जैव निम्नकरणीय के लिए उत्तरदायी
कौन है ?
a) जीवाणु
b) हवा
c) ताप
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
9.
प्राकृतिक परितंत्र निम्न में
से कौन है ?
a) जंगल
b) बगीचा
c) खेत
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
10.
कृत्रिम परितंत्र निम्न में से
कौन है ?
a) वन
b) तालाब
c) झील
d) बगीचा
उत्तर:- (D)
11.
निम्न में से कौन अपमार्जक है
?
a) बकरी
b) बाघ
c) कवक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
12.
निम्न से कौन अपमार्जक नाहीं
है ?
a) बकरी
b) बाघ
c) कवक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
13.
निम्नलिखित में कौन उत्पादक नहीं
है ?
a) पेड़-पौधे
b) नीला-हरित शैवाल
c) मछली
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
14.
निम्न में से कौन उत्पादक है?
a) गिलहरी
b) नीला-हरित शैवाल
c) मछली
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
15.आहार भूंखला में प्रथम उपभोक्ता
निम्न में से कौन है ?
a) बकरी
b) बाघ
c) शेर
d) लकड़बधा
उत्तर:- (A)
16.
आहार शखला में प्रथम उपभोक्ता
नहीं है ?
a) बकरी
b) हाथी
c) सियार
d) गाय
उत्तर:- (C)
17.निम्न में प्रथम पोषी स्तर के
जीय कौन है ?
a) पेड़-पौधे
b) जीवाणु
c) मानव
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
18.निम्न में से कौन द्वितीय दपभोक्ता
है ?
a) मछली
b) भालू
c) शेर
d) गिद्ध
उत्तर:- (A)
19.
निम्न में से कोन द्वितीय उपभोक्ना
नहीं है ?
a) गिद्ध
b) मेंढक
c) छिपकली
d) चूहा
उत्तर:- (A)
20.इनमें से तृनीय पोधी स्तर के
जीव कौन है ?
a) गिद्ध
b) खरगोश
c) बाघ
d) हाथी
उत्तर:- (C)
21.निम्न में से तृतीय पोषी स्तर
के जीव नहीं है ?
a) मेंढक
b) छिपकली
c) मछिलयाँ
d) बाज
उत्तर:- (D)
22.निम्न में से कीन तृतीय उपभोक्ता
है ?
a) भालू
b) हिरण
c) सर्प
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
23.
निम्न में से कौन तृतीय उपभोक्ता
नही है ?
a) बाज
b) गिद्ध
c) शेर
d) बिल्ली
उत्तर:- (D)
24.
निम्न में कीन चतुर्थ पोषी स्तर
के जीव है ?
a) चील
b) मेंढक
c) मछली
d) बिल्ली
उत्तर:- (A)
25.
निम्न में कौन चनुर्थ पोषी स्तर
के जीव नहीं है ?
a) चील
b) बाज
c) गिद्ध
d) चूहा
उत्तर:- (D)
26.
सभी शाकाहारी जीव होते हैं-
a)
प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीय उपभोक्ता
c)
तृतीय उपभोक्ता
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
27.
तालाब परितंत्र में बगुला किस
प्रकार का उपभोक्ता है ?
a) प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीय उपभोक्ता
c) तृतीय उपभोक्ता
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
28.
बन परिस्थितिक तंत्र में शेर
होता है-
a) प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीय उपभोक्ता
c) तृतीय उपभोक्ता
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
29
अधिकतम ऊर्जा किस पोषी स्तर पर
संँचित होता है
a) प्रथम पोषी स्तर (उत्पादक)
b) द्वितीय पोषी स्तर (प्राथमिक उपभोक्ता)
c) तृतीय पोषी स्तर (द्वितीयक उपभोक्ता)
d) चतुर्थ पोषी स्तर (तृतीय उपभोक्ता)
उत्तर:- (A)
30.
आहार मृंखला में कितमे प्रतिशत
ऊ्जा एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानांतरित होता है
?
a) 10%
b) 20%
c) 30%
d) 40%
उत्तर:- (A)
31.
जीवों के मध्य आहार संबंध शाखान्वित
श्रृंखलाओं के जाल को क्या कहते हैं ?
a) ऊर्जा प्रवाह
b) पोषी स्तर
c) आहार जाल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
32.जीवों की संख्या किस स्तर पर
अधिक होती है ?
a)
उच्च पोषी स्तर पर
b) मध्यपोषी स्तर पर
c)
निचले पोषी स्तर पर
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
33.तालाब की आहार श्रृंखला में मछली
क्या है
a) प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीय उपभोक्ता
c) तृतीय उपभोक्ता
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
34.पराबैगनिक किरणों को पृथ्वी पर
आने से कौन रोकता है ?
a) वायुमंडल
b) बादल
c) ओजोन परत
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
35.
ओजोन परत के क्षय के लिए उत्तरदायी
कौन है ?
a) CO2
b) O2
c) CFC
d) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
36.
स्थलीय परितंत्र में हरे पौधे
की पत्तियों द्वारा प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का लगभग कितना प्रतिशत खाद्य ऊर्जा में
परिवर्त्तित होता है ?
a) 1%
b) 5%
c) 10%
d) 15%
उत्तर:- (A)
37.
ओजोन एक अणु में ऑक्सीजन के कितने
परमाणु होते है ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
उत्तर:- (C)
38.निम्न में से कौन-से समूहों में
केवल जैव निम्नीकरण नहीं पदार्थ हैं-
a) घास, पुष्प तथा चमड़ा
b) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
c) फलों के छिल्के, केक एवं नींबू का रास
d) केक, लकड़ी तथा घास
उत्तर:- (B)
39.
निम्न में से कौन आहार श्रृंखला
का निर्माण करते हैं ?
a) घास, गेहूँ तथा आम
b) घास, बकरी तथा मानव
c) बकरी, गाय तथा हाथी
d) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर:- (B)
40.
निम्न में कौन पर्यावरण मित्र
व्यवहार कहलाते हैं ?
a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला
ले जाना
b) कार्य समाप्त होने पर बल्ब तथा पंखे का
स्विच बंद करना
c) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के
बजाय विद्यालय तक पैदल जाना
d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D)
निष्कर्ष
स्थिति चाहे कैसी भी हो साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन याद करने की अवधि हमेशा सिमित यानि स्थिर रखे. यह एक प्रक्रिया के
माध्यम से पूरा किया जा सकता है जिसकी पूर्ति के लिए यहाँ क्लास 10 साइंस के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
क्वेश्चन की श्रृंखला दिया गया है जिसके मदद से साइंस में बेहतर मार्क्स प्राप्त
किया जा सकता है.
Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें ।
धन्यवाद



0 Comments