Hello Friend ,
I Am Ajeet
Kumar From – www.seniorcoachingcentre.com
सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक मै जलवा।
दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम मे सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बारे में बताऐंगे।
मैं अजीत कुमार विद्यार्थियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। और अगले सत्र के विद्यार्थियों से आसा करता हूँ कि वे इससें भी बेहतर प्रदर्शन करें।
मैट्रिक परीक्षा 2021 में सीनियर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर इमामगंज में एक बार फिर परचम लहराते हुए लोहा मनवाया हैं। प्रखंड में स्थित सीनियर कोचिंग के छात्र अभिनीत कुमार 467 (93.4%) अंक, चन्दन कुमार 464 (92.8%) अंक ,आशुतोष कुमार 456 (91.2%) अंक ,प्रीतम कुमार 429 (85.8%) अंक ,रविरंजन 424 (84.8%) अंक ,प्रीति कुमारी 409 (81.8 %) अंक चाँदनी कुमारी 405 (81%) अंक प्राप्त कर, अपने माता पिता एवं सीनियर कोचिंग के शिक्षकों का नाम रौशन किया है।
इन सभी छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। और बताया कि वे इमामगंज में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी एवं प्रेक्टिस सेट का हल विस्तार पूर्वक कराई जाती हैं ,जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इन सभी विद्यर्थियों का लक्ष्य IAS,IPS, प्रोफेसर ,डॉक्टर ,इंजीएयर बनकर जनता का सेवा करना हैं ।
इसके अलावा सीनियर कोचिंग सेंटर के कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता- पिता एवं शिक्षकों का नाम रौशन किया है ।जिसमें प्रमुख MD सदमान (380 ) MD अरमान (380 ),तनिशा कुमारी (371),सोनम कुमारी (370),नितीश कुमार(365),अमन कुमार (354),स्वीटी कुमारी(349 ),साक्षी कुमारी(344),सुरुचि कुमारी (310) गजाला प्रविण 304), इत्यादि।
वहीं सीनियर कोचिंग सेंटर के प्रधानाचार्य अनुज कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को सुभकामनाये दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताएं कि सभी छात्र-छात्राओं के सकरात्मक सोच एवं लगातार कढ़ी परिश्रम के परिणाम ही उन्होंने मिलता है।तथा संस्थान के संचालक अजीत कुमार दांगी ने बताएं कि इस संस्थान के 26 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सामिल हुए थे जिसमें से अधिकांश 16 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान ,8 द्वितीय स्थान एवं अन्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसमें सभी शिक्षक बब्लू कुमार, विकास कुमार, मो० इम्तियाज,कमलेश कुमार मंटू कुमार एवं प्रियंका कुमारी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सभी शिक्षकों का अगले सत्र में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से आग्रह है कि वो भी अपनी तैयारी अच्छे से करें ताकि आप भी इससे अच्छा प्रदर्शन कर सके और राज्य या जिला टॉपर में शामिल होने का प्रयास करें।
सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के संचालक अजीत कुमार ने सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देते हुए बताए की अभी आप लोगों ने पहली सफलता प्राप्त किए हैं । और इससे भी बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रहा इसलिए अपने सपने की ओर इससे भी अधिक हौसला के साथ प्राप्त करें ।








0 Comments