Hello Friend
I Am Ajeet Kumar
From – www.seniorcoachingcentre.com
दोस्तो आज मैं आप लोगो के लिया बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा के लिए Objective Question With Answer लेकर आया हूँ
विषय (Subject) :- राशायन विज्ञान (Chemistry)
1. परमाणु संरचना (Atomic Structure )
आज के इस पोस्ट में , हम आपको Paramedical ,Polytechnic & ITI के प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए राशायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 30 Objective Question के साथ –साथ उत्तर भी लेकर आया हूँ । जो आप लोगों के आनेवाले प्रवेश परीक्षा 2021 के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इस प्रकार के प्रश्नों का नोट्स आपको कहीं भी नही मिलेगा क्योकिन इसें मैं बहुत ही कठिन परिश्रम से किताब के गहराई से खोज कर आपके लिए एकदम सरल एवं आसान शब्दों मे लिखा हूँ , जो आपको तुरंत समझ में आजाएगा ।
इसमें से कई प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछा गया हैं । तो चलिए शुरू कराते है आज का प्रश्न ,जो इस प्रकार हैं ।
1. वह वैज्ञानिक जिसने परमाणु सिद्धांत
की खोज की
(a) रदरफोर्ड
(b) मैडम क्यूरी
(c) जॉन डाल्टन
(d) एल्बर्ट आइंस्टीन
Answer – (c) जॉन
डाल्टन
2.निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से सभी
Answer – (c) न्यूट्रॉन
3.पोजीट्रॉन है __
(a) धनावेशित इलेक्ट्रॉन
(b) हीलियम
(c) दो प्रोटॉन का नाभिक आवेशित
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) धनावेशित इलेक्ट्रॉन
4. निम्नलिखित में से कौन एक आवेशित रहित कण है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) न्यूट्रॉन
5. न्यूट्रिनो के खोजकर्ता है ?
(a) एंडरसन
(b) पाउली
(c) यूकावा
(d) गोल्डस्टीन
Answer – (b) पाउली
6. मेसाँन के खोजकर्ता है ?
(a) पाउली
(b) चैडविक
(c) थॉमसन
(d) यूकावा
Answer – (d) यूकावा
6. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं
(a) परमाणु
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन
Answer – (a) परमाणु
8. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?
(a) रदरफोर्ड
(b) डॉल्टन
(c) आइन्स्टीन
(d) थॉमसन
Answer – (a) रदरफोर्ड
9. किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा
में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) कोई निश्चित सीमा नहीं है
Answer – (b) 8
10. किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं ?
(a) परमाणु द्रव्यमान पर
(b) परमाणु संख्या पर
(c) द्रव्यमान संख्या पर
(d) परमाणु भार पर
Answer – (b) परमाणु संख्या पर
11. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर
को कहते हैं ?
(a) परमाणु क्रमांक
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या
Answer – (c) द्रव्यमान क्षति
12. इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की ?
(a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
(c) चैडविक
(d) मिलिकन
Answer – (d) मिलिकन
13. निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?
(a) नाभिक
(b) फोटॉन
(c) आयन
(d) परमाणु
Answer – (b) फोटॉन
14. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति
निर्भर करती है ?
(a) आवेश पर
(b) इलेक्ट्रॉन पर
(c) प्रोटॉन पर
(d) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
Answer – (d) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
15. पोजिट्रान के खोजकर्ता हैं ?
(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) युकावा
(d) एंडरसन
Answer – (d) एंडरसन
16. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते
हैं ?
(a) प्रोटॉन की संख्या पर
(b) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(c) परमाणु भार पर
(d) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
Answer – (d) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
17. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) थॉमसन
(b) डी ब्रोग्ली
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर
Answer – (b) डी ब्रोग्ली
18. निम्नलिखित में से किस परमाणु
के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(a) लिथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) हिलियम
(d) ट्रायटियम
Answer – (b) हाइड्रोजन
19. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?
(a) O— 16
(b) N — 14
(c) C — 12
(d) H — 1
Answer – (c) C — 12
20. पोजिट्रान किसका प्रतिकण है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) मेसॉन
Answer – (a) इलेक्ट्रॉन
21. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक काणों पर निर्भर करता है
(a) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
Answer – (b) प्रोटॉन
व न्यूट्रॉन
22. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?
(a) थॉमसन ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोहर ने
(d) जेम्स चैडविक ने
Answer – (b) रदरफोर्ड
ने
23. परमाणु विद्युततः होते हैं ?
(a) धनात्मक रूप से
(b) ऋणात्मक रूप से
(c) उदासीन रूप से
(d) द्विधनात्मक रूप से
Answer – (c) उदासीन
रूप से
24. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(a) जे. जे. थॉमसन
(b) नील्स बोहर
(c) रदरफोर्ड
(d) फैराडे
Answer – (c) रदरफोर्ड
25. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) मेसॉन
(d) न्यूट्रॉन
Answer – (d) न्यूट्रॉन
26. प्रोटॉन की खोज कर्ता है ?
(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) थॉमसन
(d) फैराडे
Answer – (b) रदरफोर्ड
27. वह कण जो न्यूक्लिऑन को बांधे
रखने का कार्य करता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रान
(d) मेसॉन
Answer – (d) मेसॉन
28. परमाणु नाभिक के घटक है ?
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Answer – (b) प्रोटॉन
और न्यूट्रॉन
29. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन के संख्याओं
के योगफल को क्या कहते हैं
(a) क्वांटम संख्या
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) द्रव्यमान
संख्या
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
Answer – (d) द्रव्य
Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें
SENIOR
COACHING CENTRE
You Tube चैनल को
इसके आलवे
class :- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों
हिन्दी ,
अंग्रेजी,
संस्कृत ,
सामाजिक विज्ञान ,
विज्ञान ,
गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट
www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी
कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें
...............................................
धनवाद ...................................................


0 Comments