Hello   Friend 

  I  Am  Ajeet  Kumar                               

 From – www.seniorcoachingcentre.com

    दोस्तो   आज   मैं आप लोगो  के लिया लेकर आया हूँ । बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा -2021 के लिए  विषय(Subject):-भौताकी  विज्ञान (Physics)  प्रकाश (Ligth) से  Super 30  Objective Question With Answer



    

      आज के इस   पोस्ट  में ,हम आपको  Paramedical ,Polytechnic & ITI   के प्रवेश परीक्षा 2021 के  लिए भौताकी  विज्ञान के  महत्वपूर्ण  30  Objective   Question  के साथ –साथ  उत्तर भी  लेकर आया हूँ । जो आप लोगों के आनेवाले  प्रवेश परीक्षा 2021 के  दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इस प्रकार के प्रश्नों का नोट्स आपको कहीं भी नही मिलेगा  क्योकिन इसें  मैं   बहुत ही कठिन परिश्रम से किताब के गहराई से खोज कर आपके लिए एकदम सरल एवं आसान शब्दों  मे लिखा हूँ , जो  आपको तुरंत समझ में आजाएगा ।

         इसमें से कई प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछा गया हैं । तो चलिए  शुरू कराते है आज का प्रश्न ,जो इस प्रकार हैं । 




 

बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

SENIOR   COACHING CENTRE

You Tube   चैनल को


इसे भी देखें - भौताकी विराम एवं गति

 
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )

 

बिहार पारामेडिकल, पॉलिटेक्निक & ITI प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्त

 विषय(Subject) :- भौतिक (Physices

                             8. प्रकाश (Ligth)                         

[ 1 ]  अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है

(a) सफेद

(b) निला

(c) काला

(d) लाल

Answer- (c) काला

 [ 2 ] आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है

(a) रेटिना

(b) कॉर्निया

(c) आयरिश

(d) आई-बॉल

Answer- (c) आयरिश

 [ 3 ] सूर्य ग्रहण तब होता है जब

(a) चंद्रमा पृथ्वी तथा सूर्य के बीच में हो

(b) पृथ्वी  बीच में होगा

(c) सूर्य बीच में हो

(d) इनमें से सभी

Answer- (a) चंद्रमा पृथ्वी तथा सूर्य के बीच में हो

 [ 4 ] अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए

(a) सिलेंडरी लेंस

(b) अवतल लेंस

(c) उत्तल लेंस

(d) द्विफोकसी लेंस

Answer- (a) सिलेंडरी लेंस

 [ 5 ]  सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है जबकि गिला बालों द्दतिहीन होता है

(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है

(b) इसका कारण पूर्ण परार्वतन है

(c) इसका कारण अपवर्तन है

(d) इसका कारण प्रकीर्णन है

Answer- (b) इसका कारण पूर्ण परार्वतन है

[ 6 ] उगते एवं डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है क्योंकि

(a) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

(b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

(c) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है

(d) उगते और डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है

Answer- (b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

 [ 7 ] कूछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बतिया होती है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि

(a) पीली बत्ती होने से वाहन सुंदर दिखती है

(b) पीली बत्ती कम विद्युत ऊर्जा खर्च करती है

(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखाई देता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखाई देता है

 [ 8 ] जल के अंदर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है

(a) द्विफोकसी लेंस जैसा

(b) अभिसारी लेंस जैसा

(c) अपसारी लेंस जैसा

(d) शंक्वाकार लेंस जैसा

Answer- (c) अपसारी लेंस जैसा

 [ 9 ] जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पण के बीच रखी जाती है तो बने हुए प्रतिबिंम्बो की संख्या होगी

(a) दो

(b) एक

(c) छह

(d) अनंत

Answer- (d) अनंत

 [ 10 ]  आकाश नीला प्रतीत होता है क्योंकि

(a) नीले जैसे ऊपर जाती है

(b) वायु में प्रदूषण विधमान है 

(c) सितारे नीला प्रकाश प्रक्षेपित करते हैं

(d) वातावरण में वायुकण सूर्य किरने विकिरणित करते हैं

Answer- (d) वातावरण में वायुकण सूर्य किरने विकिरणित करते हैं

[ 11 ]  सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि

(a) यह सस्ते होते हैं

(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदे से गुजरने पर विभक्त ही होता

(c) यह आंखों के लिए सीतल हैं

(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं

Answer- (d) ये चमकदार रोशनी देते हैं

 [ 12 ] यदि किसी ऐनक  के लेंस का पावर +2 डाईआफ्टर हो तो इसके फोकस की दूरी होगी

(a) 200cm

(b) 100cm

(c) 50cm

(d) 2cm

Answer- (c) 50cm

 [ 13 ] प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं

(a) लाल , हरा , नीला

(b) नीला , पीला , हरा

(c) लाल , कत्थई , पीला

(d) पीला , बैगनी , नीला

Answer- (a) लाल , हरा , नीला

 [ 14 ]  लेंस की क्षमता का मात्रक होता है

(a) आफ्टर

(b) डाईआफ्टर

(c) ल्यूमेन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (b) डाईआफ्टर

 [ 15 ] यदि किसी कमरे में हरा विद्युत बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखाई देगा

(a) पीले रंग का

(b) नारंगी रंग का

(c) काले रंग का

(d) नीले रंग का

Answer- (c) काले रंग का

 [ 16 ] प्राथमिक रंग है

(a) प्रकृति में पाए जाने वाले रंग

(b) इंद्रधनुष के रंग

(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग

(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किए जाए

Answer- (d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किए जाए

 [ 17 ]  वर्णांन्धता को किस  लेस से दूर किया जा सकता है

(a) अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) बेलनाकार लेंस

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (c) बेलनाकार लेंस

 [ 18 ] जिस सिद्धांत पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है वह

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) प्रकीर्णन

(d) व्यतिकरण

Answer- (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

 [ 19 ] किसी तारे के रंग से पता चलता है उसके

(a) भार का

(b) आकार का

(c) ताप का

(d) दूरी का

Answer- (c) ताप का

 [ 20 ] प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किन का पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है

(a) बैंगनी और नारंगी

(b) नीला और लाल

(c) इण्डिगो और पीला

(d) पीला और बैगनी

Answer- (b) नीला और लाल

[ 21 ] तारे टिमटिमाते हैं

(a) अपवर्तन के कारण

(b) परावर्तन के कारण

(c) ध्रुवण के कारण

(d) प्रकीर्णन के कारण

Answer- (a) अपवर्तन के कारण

 [ 22 ] लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देता है

(a) लाल

(b) हरा

(c) नीला

(d) पीला

Answer- (a) लाल

 [ 23 ] श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं

(a) तांबे के तार को गर्म करके

(b) तंतु को गर्म करके

(c) परमाणु को उत्तेजित करके

(d) अनुभव को दोलित करके

Answer- (b) तंतु को गर्म करके

 [ 24 ] जल में वायु का बुलबुला जिसकी भांति व्यवहार करेगा वह है

(a) उत्तल दर्पण

(b) उत्तल लेंस

(c) अवतल दर्पण

(d) अवतल लेंस

Answer- (d) अवतल लेंस

 [ 25 ] निम्नलिखित में से कौन सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है

(a) नारंगी और नीला

(b) श्वेत और काला

(c) पीला और नीला

(d) लाल और हरा

Answer- (d) लाल और हरा

 [ 26 ] अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देगा

(a) सफेद

(b) निला

(c) काला

(d) लाल

Answer- (c) काला

 [ 27 ] प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है

(a) वेग द्वारा

(b) आयाम द्वारा

(c) तरंगधैर्य द्वारा

(d) आवृत्ति द्वारा

Answer- (c) तरंगधैर्य द्वारा

 [ 28 ] नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है

(a) कॉर्निया

(b) लेंस

(c) रेटीना

(d) पूरी आंख

Answer- (a) कॉर्निया

 [ 29 ] मृगतृष्णा बनने का कारण है

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(b) विसरण

(c) परावर्तन

(d) अपवर्तन

Answer- (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

 [ 30 ] हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ है

(a) निकट दृष्टि दोष

(b) दूर दृष्टि दोष

(c) जरा दूर दृष्टि

 (d) प्रेसवायोपिया

 👉👉  इसे भी एक बार अवश्य देखें ,

https://www.seniorcoachingcentre.com/2021/05/paramedical-polytechnic-iti-2021.html

👉   PE,PM,& ITI के लिए - भौताकी (गुरुत्वाकर्षण )

👉  class - 10 th physics 

👉  PE,PM,PMD,&ITI के लिए physics


Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com   शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या  इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें




मैट्रिक   परीक्षा  2022  की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

 👍  SENIOR   COACHING  CENTRE

You Tube   चैनल को

👉  join करें  whatspp group -https://chat.whatsapp.com/HCBdnYxur3hAxr6qaDCMgz

इसके आलवे class:- 8th,9th, and 10th   के   सभी  विषयों  हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

            ............................................... धनवाद  ..................