Hello   Friend 

  I  Am  Ajeet  Kumar                               

 From – www.seniorcoachingcentre.com

    दोस्तो   आज   मैं आप लोगो  के लिया लेकर आया हूँ । बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा -2021 के लिए  विषय(Subject):-भौताकी  विज्ञान (Physics)  गुरुत्वाकर्षण (Gravitation) से  Super 30  Objective Question With Answer

  



     

      आज के इस   पोस्ट  में ,हम आपको  Paramedical ,Polytechnic & ITI   के प्रवेश परीक्षा 2021 के  लिए भौताकी  विज्ञान के  महत्वपूर्ण  30  Objective   Question  के साथ –साथ  उत्तर भी  लेकर आया हूँ । जो आप लोगों के आनेवाले  प्रवेश परीक्षा 2021 के  दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इस प्रकार के प्रश्नों का नोट्स आपको कहीं भी नही मिलेगा  क्योकिन इसें  मैं   बहुत ही कठिन परिश्रम से किताब के गहराई से खोज कर आपके लिए एकदम सरल एवं आसान शब्दों  मे लिखा हूँ , जो  आपको तुरंत समझ में आजाएगा ।

         इसमें से कई प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछा गया हैं । तो चलिए  शुरू कराते है आज का प्रश्न ,जो इस प्रकार हैं । 




 

बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

SENIOR   COACHING CENTRE

You Tube   चैनल को


इसे भी देखें - भौताकी विराम एवं गति

 
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )

 

बिहार पारामेडिकल, पॉलिटेक्निक & ITI प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्त

 विषय(Subject) :- भौतिक (Physices

4.कार्य,ऊर्जा और शक्ति  (Work,Energy and Power)


 [ 1 ] जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य का परिणाम होता है

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (a) धनात्मक

[ 2 ] जब विस्थापन बल की दिशा के विपरीत दिशा में होता है तो कार्य का परिणाम होता है ?

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (b) ऋणात्मक

[ 3 ] किसी वस्तु का विस्थापन यदि शुन्य हो तो बल द्वारा रा उस वस्तु पर किया गया कार्य होगा ?

(a) एक चौथाई होगा

(b) दोगुना होगा

(c) शुन्य होगा

(d) एक

Answer- (c) शुन्य होगा

[ 4 ] बल किस दिशा में कार्य नहीं करता है ?

(a) लंबवत दिशा

(b) विपरीत दिशा

(c) समान दिशा

(d) विपरीत ऊर्जा

Answer- (a) लंबवत दिशा

[ 5 ] किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?

(a) बल

(b) उर्जा                                                                                                         

(c) जूल

(d) स्थितिज ऊर्जा  

Answer- (b) उर्जा

[ 6 ] कार्य और ऊर्जा का s i मात्रक होता है ?

(a) जूल

(b) गतिज ऊर्जा

(c) बोल्ट मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (a) जूल

 

[ 7 ] ऊर्जा का बड़ा प्राकृतिक स्रोत कौन है ?

(a) सूर्य

(b) चंद्रमा

(c) ऊर्जा का संरक्षण

(d) गतिज ऊर्जा

Answer- (a) सूर्य

[ 8 ] किसी वस्तु को उसकी गति के कारण कार्य करने की क्षमता होती है उसे क्या कहते हैं ?

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) ध्वनि ऊर्जा

Answer- (b) गतिज ऊर्जा

[ 9 ] किसी वस्तु द्वारा इसकी स्थिति में परिवर्तन के कारण पर्याप्त ऊर्जा को कहते हैं ?

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) गतिज ऊर्जा

(d) ध्वनि ऊर्जा

Answer- (a) स्थितिज ऊर्जा

[ 10 ] किसी वस्तु द्वारा इसकी विन्यास में परिवर्तन के कारण प्राप्त ऊर्जा को कहते हैं ?

(a) सौर ऊर्जा

(b) ध्वनि ऊर्जा

(c) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा

Answer- (d) स्थितिज ऊर्जा

[ 11 ] वाट सेकंण्ड किसके मात्रक है ?

(a) कार्य अथवा ऊर्जा के

(b) जूल के

(c) शक्ति के

(d) गतिज ऊर्जा के

Answer- (a) कार्य अथवा ऊर्जा के

[ 12 ] वाट घंटा किसके मात्रक है ?

(a) कार्य के

(b) उर्जा के

(c) a+b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (c) a+b दोनों

[ 13 ] किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ?

(a) कार्य के

(b) स्थितिज ऊर्जा के

(c) गतिज ऊर्जा के

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (a) कार्य के

[ 14 ] अर्ग ,जूल ,कैलोरी एवं इलेक्ट्रॉन वोल्ट वैसे कौन सी इकाई ऊर्जा की अधिकतम मात्रा को प्रदर्शित करती है ?

(a) कैलोरी

(b)अर्ग

(c)जूल

(d)इलेक्ट्रॉन वोल्ट

Answer- (a) कैलोरी

[ 15 ] एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लगा लाने पर निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा ?

(a) घटती है

(b) बढ़ती है

(c) शुन्य रहती है

(d) नहीं बढ़ती है

Answer- (b) बढ़ती है

[ 16 ] आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?

(a) गैसों की संख्या पर

(b) गुरुत्वीय त्वरण पर

(c) मोल की संख्या पर

(d) कमानीदार तुला पर

Answer- (c) मोल की संख्या पर

[ 17 ] घर्षण के विपरीत किया गया कार्य होता है ?

(a) ऋणात्मक

(b) धनात्मक

(c) विराम अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ऋणात्मक

[ 18] शक्ति का s. i मात्रक होता है ?

(a) वाट

(b) जूल

(c) ऊर्जा

(d) सभी

Answer- (a) वाट

[ 19 ] प्रति इकाई समय में किए गए कार्य को कहते हैं ?

(a) जूल

(b) ऊर्जा

(c) शक्ति

(d) वाट

Answer- (c) शक्ति

[ 20 ] घड़ी की चाबी में संचित ऊर्जा होती है ?

(a) यांत्रिक स्थितिज ऊर्जा

(b) यांत्रिक गतिज ऊर्जा

(c) विद्युत ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊष्मीय ऊर्जा

Answer- (a) यांत्रिक स्थितिज ऊर्जा

[ 21 ] खींचा हुआ धनुष में संचित ऊर्जा होती है ?

(a) यांत्रिक ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) विद्युत ऊर्जा

(d) गतिज ऊर्जा

Answer- (b) स्थितिज ऊर्जा

[ 22 ]जब एक चलती हुई वस्तु की गति दोगुनी कर दी जाए तो उस वस्तु के गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(a) बढ़ जाएगी 4 गुना हो जाएगी

(b) घट जाएगी

(c) दुगना हो जाएगी

(d)4 गुना हो जाएगी

Answer- (b) घट जाएगी

[ 23 ] जब एक चलती हुई वस्तु के संवेग दोगुना कर दिया जाए तो उस वस्तु की गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(a) बढ़ जाएगी 4 गुना हो जाएगी

(b) घट जाएगी

(c) दुगना हो जाएगी

(d)4 गुना हो जाएगी

Answer- (d)4 गुना हो जाएगी

[ 24 ] इलेक्ट्रॉन की विराम ऊर्जा होती है ?

(a)0.51

(b)0.57

(c)7.8

(d)0.98

Answer- (a)0.51

[ 25 ] जब एक कण रैखिक सरल आवर्त गति में रहता है तो उसकी गति ऊर्जा कहां पर अधिकतम होती है ?

(a) मोलो की संख्या पर

(b) ऊर्जा पर

(c) मध्य स्थिति पर

(d) किलो वाट घंटा पर

Answer- (c) मध्य स्थिति पर

[ 26 ] एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा होती है फिर भी किसका सावेग ज्यादा होगा ?

(a) रेल इंजन का

(b ) कार का

(c) दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (a) रेल इंजन का

[ 27 ] यदि किसी पिंड की गतिज ऊर्जा चार गुनी कर दी जाए तो उसका संवेग हो जाएगा ?

(a) 4 गुना

(b) 2 गुना

(c) 3 गुना

(d) कोई नहीं

Answer- (b) 2 गुना

[ 28] एक पिंड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60 डिग्री के कोण पर 20 मीटर के विस्थापित हो जाता है बल द्वारा कार्य होगा ?

(a)200 जूल

(b)400 जूल

(c)600 जूल

(d)800 जूली भाग्य

Answer- (b)400 जूल

[ 29 ] एक अश्व शक्ति बराबर होता है ?

(a)746 वाट

(b)874 वाट

(c)786 वाट

(d)986 वाट

Answer- (a)746 वाट

[ 30 ] ऊर्जा के कितने प्रकार होते हैं ?

(a) दो

(b) चार

(c) पांच

(d) एक भी नहीं

(a) दो

👉👉  इसे भी एक बार अवश्य देखें ,

https://www.seniorcoachingcentre.com/2021/05/paramedical-polytechnic-iti-2021.html



Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com   शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या  इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें




मैट्रिक   परीक्षा  2022  की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

 👍  SENIOR   COACHING  CENTRE

You Tube   चैनल को

👉  join करें  whatspp group -https://chat.whatsapp.com/HCBdnYxur3hAxr6qaDCMgz

इसके आलवे class:- 8th,9th, and 10th   के   सभी  विषयों  हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

            ............................................... धनवाद  ..................