Hello   Friend 

 I  Am  Ajeet  Kumar                               

 From – www.seniorcoachingcentre.com

    दोस्तो   आज   मैं आप लोगो  के लिया लेकर आया हूँ । बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा -2021 के लिए  विषय(Subject):-भौताकी  विज्ञान (Physics)  तरंग (Wave)से  Super 30  Objective Question With Answer


    

      आज के इस   पोस्ट  में ,हम आपको  Paramedical ,Polytechnic & ITI   के प्रवेश परीक्षा 2021 के  लिए भौताकी  विज्ञान के  महत्वपूर्ण  30  Objective   Question  के साथ –साथ  उत्तर भी  लेकर आया हूँ । जो आप लोगों के आनेवाले  प्रवेश परीक्षा 2021 के  दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इस प्रकार के प्रश्नों का नोट्स आपको कहीं भी नही मिलेगा  क्योकिन इसें  मैं   बहुत ही कठिन परिश्रम से किताब के गहराई से खोज कर आपके लिए एकदम सरल एवं आसान शब्दों  मे लिखा हूँ , जो  आपको तुरंत समझ में आजाएगा ।

         इसमें से कई प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछा गया हैं । तो चलिए  शुरू कराते है आज का प्रश्न ,जो इस प्रकार हैं । 




 

बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

SENIOR   COACHING CENTRE

You Tube   चैनल को


इसे भी देखें - भौताकी विराम एवं गति

 
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )

 

बिहार पारामेडिकल, पॉलिटेक्निक & ITI प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्त

 विषय(Subject) :- भौतिक (Physices


                7. तरंग (Wave)

ध्वनि Sound

[ 1 ] ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैध्र्य

(c) अप्रगामी

(d) विद्युत चुम्बकीय

Answer B

[ 2 ] प्रराश्रव्य तरंगों होती है

(a) 1000 से 10000 Hz आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगे

(b) 1000 से 10000 Hz आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगे

(c) 20000Hz से अधिक आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगे

(d) 20000Hz से अधिक आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगे

Answer D

[ 3 ] प्रराश्रव्य तरंगों मनुष्य द्वारा

(a) सुनी जा सकती है

(b) नहीं सुनी जा सकती है

(c) कभी कभी सुनी जा सकती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer B

[ 4 ] अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है

(a) 20Hz से कम

(b) 207Hz से अधिक

(c) 20000Hz से अधिक

(d) 20Hz से 20000Hz

Answer A

[ 5 ] प्रराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजा कर उत्पन्न किया थ

(a) न्यूटन

(b) गाल्टन

(c) हट्ज Hz

(d) फैराडे

Answer B

[ 6 ] चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं क्योंकि

(a) चमगादड़ प्रराश्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं

(b) चमगादड़ अपश्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं

(c) चमगादड़ श्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं

(d) चमगादड़ को अंधेरे में अधिक दिखाई देता है

Answer A

[ 7 ] कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

(a) अल्ट्रासोनिक तरंग

(b) रेडियो तरंग

(c) इंफ्रारेड तरंग

(d) सबसोनिक तरंग

Answer A

[ 8 ] ध्वनि तरंगे नहीं चल सकती है

(a) जल में

(b) वायु में

(c) लोहे में

(d) निर्वात में

Answer D

[ 9 ] विमानों के आंतरिक भागों की इकाई में किसका उपयोग किया जाता

(a) प्रराश्रव्य तरंग

(b) ऑक्जेलिक अम्ल

(c) अवश्रव्य तरंग

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer A

[ 10 ] श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है

(a) 20Hz से 20000Hz

(b) 0.5 Hz से 5Hz

(c) 1Hz से 10Hz

(d) 20000Hz से 40000Hz

Answer A

[ 11 ] ध्वनि की चाल अधिकतम होती है

(a) वायु में

(b) निर्वात में

(c) जल में

(d) इस्पात में

Answer D

[ 12 ] बादलों की बिजली की चमक से काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनाई देती है इसका कारण है

(a) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं

(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है

(c) प्रकाश निर्वात भी चल सकता है परंतु ध्वनि नहीं

(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है

Answer D

[ 13 ] वायु में ध्वनि का वेग होता है

(a) 332m/s

(b) 220m/s

(c) 110m/s

(d) 232m/s

Answer A

[ 14 ] ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है

(a) ठोस मे

(b) द्रव में

(c) गैस में

(d) पारा में

Answer C

[ 15 ] वायु में ध्वनि का वेग

(a) तापमान के बढ़ने से घटता है

(b) तापमान के घटने से बढ़ता है

(c) अपमान पर आश्रित नहीं रहता

(d) तापमान के घटने से घटता है

Answer D

[ 16 ] पराध्वनिक विमान उड़ते हैं

(a) ध्वनि की चाल से

(b) ध्वनि की चाल से कम

(c) ध्वनि की चाल से अधिक

(d) प्रकाश की चाल से

Answer C

[ 17 ] वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि का वेग के अनुपात को कहते हैं

(a) स्थायित्व संख्या

(b) लैप्लास संख्या

(c) ओक्टेन संख्या

(d) मैक संख्या

Answer D

[ 18 ] मैक अंको का प्रयोग वेग के संबंध में किया जाता है

(a) ध्वनि के

(b) जलयान के

(c) वायुयान के

(d) अंतरिक्ष यान के

Answer C

[ 29 ] डेसीबल है

(a) वाद्य यंत्र

(b) वाद्य स्वर

(c) ध्वनि स्तर के मापन की इकाई

(d) शोर की तरंगदैध्य

Answer C

[ 20 ] साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है

(a) 20 30 डेसीबल

(b) 30 40 डेसीबल

(c) 50 60 डेसीबल

(d) 90 100 डेसीबल

Answer B

[ 21 ] ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है

(a) तीव्रता

(b) तारत्व

(c) गुणता

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer B

[ 22 ] पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज का

(a) आयाम कम होता है

(b) आयाम अधिक होता है

(c) तारत्व कम होता है

(d) तारत्व अधिक होता है

Answer D

[ 23 ] ध्वनि तीव्रता की डेसीबल मे अधिकतम सीमा किसके ऊपर व्यक्ति सुन सकता है

(a) 50Db

(b) 70Db

(c) 85Db

(d) 95Db

Answer D

[ 24 ] नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाले रेलगाड़ी के लिए या घटती जाती है या घटना उदाहरण है

(a) रमन प्रभाव का

(b) जूल थॉमसन प्रभाव का

(c) क्रॉन्पटन प्रभाव का

(d) डॉप्लर प्रभाव का

Answer D

[ 25 ] चंद्रमा के धरातल पार दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सून सकते क्योंकि

(a) चंद्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते हैं

(b) चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है

(c) चंद्रमा पर वे विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते हैं

(d) चंद्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है

Answer B

[ 26 ] डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है

(a) प्रकाश की गति के लिए

(b) उष्मा की तीव्रता के लिए

(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए

(d) रेडियो तरंग की आवृत्ति के लिए

Answer C

[ 27 ] प्रतिध्वनि का कारण है

(a) ध्वनि का प्रवर्तन

(b) ध्वनि का अपवर्तन

(c) ध्वनि का अवशोषण

(d) ध्वनि की चाल

Answer A

[ 28 ] अस्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए प्रवर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए

(a) 20m

(b) 30m

(c) 40m

(d) 16.5m ( 17m)

Answer D

[ 29 ] रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धांत पर आधारित होती है

(a) रेडियो तरंगों का अपवर्तन

(b) रेडियो तरंगों का परावर्तन

(c) डॉप्लर प्रभाव

(d) रमन प्रभाव

Answer B

👉👉  इसे भी एक बार अवश्य देखें ,

https://www.seniorcoachingcentre.com/2021/05/paramedical-polytechnic-iti-2021.html

👉   PE,PM,& ITI के लिए - भौताकी (गुरुत्वाकर्षण )

👉 class - 10 th physics part -1


Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com   शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या  इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें




मैट्रिक   परीक्षा  2022  की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें

 👍  SENIOR   COACHING  CENTRE

You Tube   चैनल को

👉  join करें  whatspp group -https://chat.whatsapp.com/HCBdnYxur3hAxr6qaDCMgz

इसके आलवे class:- 8th,9th, and 10th   के   सभी  विषयों  हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

            ............................................... धनवाद  ..................