Hello Friend
I Am Ajeet Kumar
From – www.seniorcoachingcentre.com
दोस्तो आज मैं आप लोगो के लिया लेकर आया हूँ । बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा -2021 के लिए विषय(Subject):-भौताकी विज्ञान (Physics) ऊष्मा (Heat)से Super 30 Objective Question With Answer
आज के इस पोस्ट में ,हम आपको Paramedical ,Polytechnic & ITI के प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए भौताकी विज्ञान के महत्वपूर्ण 30 Objective Question के साथ –साथ उत्तर भी लेकर आया हूँ । जो आप लोगों के आनेवाले प्रवेश परीक्षा 2021 के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इस प्रकार के प्रश्नों का नोट्स आपको कहीं भी नही मिलेगा क्योकिन इसें मैं बहुत ही कठिन परिश्रम से किताब के गहराई से खोज कर आपके लिए एकदम सरल एवं आसान शब्दों मे लिखा हूँ , जो आपको तुरंत समझ में आजाएगा ।
इसमें से कई प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछा गया हैं । तो चलिए शुरू कराते है आज का प्रश्न ,जो इस प्रकार हैं ।
बिहार Paramedical ,Polytechnic & ITI प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें
SENIOR COACHING CENTRE
You Tube चैनल को
सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज (गया )
बिहार पारामेडिकल, पॉलिटेक्निक & ITI प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्त
विषय(Subject) :- भौतिक (Physices
5. ऊष्मा (Heat)
[ 1 ]
वस्तु को गर्म करने पर उसके अनुओ ?
(a) की चाल बढ़ जाएगी
(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) का भार घट जाएगा
Answer
– A
[ 2 ]
जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता
है तब उसके अनुओ की ?
(a) ऊर्जा बढ़ जाती है
(b) चाल घट जाती है
(c) द्रव्यमान बढ़ जाता है
(d) भार बढ़ जाता है
Answer
– B
[ 3 ]
उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है
जिसे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
(a) डेवी
(b) रमफोड्
(c) सेल्सियस
(d) फारेनहाइट
Answer
– B
[ 4 ]
ऊष्मा का S.I मात्रक है ?
(a) वाट
(b) एंपियर
(c) जूल
(d) न्यूटन
Answer
– C
[ 5 ]
निम्न में से कौन उष्मा का मात्रक
नहीं है ?
(a) कैलोरी
(b) किलोकैलोरी
(c) जूल
(d) डिग्री सेल्सियस
Answer
– D
[ 6 ]
ताप का S.I मात्रक है ?
(a) केल्विन
(b) सेल्सियस
(c) सेंटीग्रेड
(d) फारेनहाइट
Answer
– A
[ 7 ]
सेल्सियस में ताप का कौन सा तापक्रम
300 K
के बराबर है ?
(a) 30°C
(b) 27°C
(c) 300°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– B
[ 8 ]
थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?
(a) तापमान को मापना
(b) तापमान को बढ़ाना
(c) तापमान को स्थिर रखना
(d) ताप को विधुत मे बदलना
Answer
– C
[ 9 ]
गर्म मौसम में पंखा चलाने से
आराम महसूस होता है क्योंकि ?
(a) पंखा ठंडी हवा देता है
(b) हमारा बस्ती नाथ तेज से वाष्पीकृत होता
है
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरीत होती है
(d) हवा के संवाहकता बढ़ जाती है
Answer
– B
[ 10
] सूर्य की सतह का तापमान होता
है ?
(a) 600k
(b) 2000k
(c) 6000k
(d) 7000k
Answer
– C
[ 11
] उष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस
अवधारणा की पुष्टि करता है ?
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) ताप संरक्षण
(c) कार्य संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– B
[ 12
] रेफ्रिजरेटर में हार्मोस्टेट
का कार्य है ?
(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप को बढ़ाना
(c) एक समान तापमान बनाए रखना
(d) गलनांक को घटाना
Answer
– C
[ 13
] समतापी परिवर्तन में ?
(a) उष्मा अपरिवर्तित रहती है
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) उस्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– B
[ 14
] आंतरिक उर्जा की संकल्पना उष्मागतिकी
के किस नियम से मिलती है ?
(a) शून्यांक नियम
(b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम
Answer
– B
[ 15
] ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से
संरक्षित होता है ?
(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) संवेग और ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– B
[ 16
] भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत
उबलते जल से क्योंकि ?
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
(d) भाप हल्की होती है
Answer
– A
[ 17
] वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है ?
(a) 536Cal/g
(b) 336Cal/g
(c) 542Cal/g
(d) 340Cal/g
Answer
– A
[ 18
] बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का
मान होता है ?
(a) 0.8Cal/g
(b) 8Cal/g
(c) 80Cal/g
(d) 536Cal/g
Answer
– C
[ 19
] वह उत्सर्जित या अवशोषित उष्मा
जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है परंतु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं
करती कहलाती है ?
(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) अवशोषित उष्मा
(c) उत्सर्जित उष्मा
(d) गुप्त ऊष्मा
Answer
– D
[ 20
] पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित ताप
पर उबलने लगता है ?
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– A
[ 21
] किसी द्रव का उसके क्वथनांक से
पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) वाष्पीकरण
(b) संघनन
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– A
[ 22
] बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित
करता है कि दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक ?
(a) बढ़ जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(c) घट जाता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
Answer
– C
[ 23
] बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में
दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं क्योंकि ?
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता
है
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता
है
(c) दाब व गलनांक में कोई संबंध नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– A
[ 24
] ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने
की प्रक्रिया को कहते हैं ?
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) उर्ध्वपातन
Answer
– D
[ 25
] तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं
बनती है क्योंकि ?
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(b) हवा में नमी कम होती है
(c) तापमान उचा रहता है
(d) आकाश साफ नहीं होता है
Answer
– A
[ 26
] किसी पहाड़ी की चोटी पर जल अपेक्षाकृत
कम ताप पर ही उबलने लगता
है क्योंकि ?
(a) वायुमंडलीय दाब कम रहता है
(b) वायुमंडलीय दाब अधिक रहता है
(c) लकड़ी जलाने में अधिक ऊष्मा मिलती है
(d) आसपास की हवा ठंडी होती है
Answer
– A
[ 27
] जल का क्वथनांक है ?
(a) सदैव 100°C
(b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
(c) अपेक्षाकृत आद्रता पर निर्भर करता है
(d) जल की खुली सत्ता के ऊपर के दाब पर निर्भर
करता है
Answer
– D
[ 28
] चावल को पकाने में कहां अधिक
समय लगेगा ?
(a) समुंद्र तट पर
(b) समुंद्र की गहराई पर
(c) शिमला में
(d) माउंट एवरेस्ट पर
Answer
– D
[ 29
] वह ताप जिस पर बर्फ पानी और वाष्प
संतुलन में रहता है कहा जाता है ?
(a) हीमांक
(b) क्वथनांक
(c) क्रांतिक ताप
(d) त्रिक बिंदु
Answer
– D
[ 30
] किसी द्रव का वाष्पीकरण होने
से उसका तापमान ?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) तेजी से बढ़ेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Answer
– B
👉👉 इसे भी एक बार अवश्य देखें ,
https://www.seniorcoachingcentre.com/2021/05/paramedical-polytechnic-iti-2021.html
👉 PE,PM,& ITI के लिए - भौताकी (गुरुत्वाकर्षण )
👉 class - 10 th physics part -1
Disclaimer: www.seniorcoachingcentre.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ है. जो दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या हो या इस पोस्ट से संवन्धित कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामाग्री पाने हेतु आज ही SUBSCRIBE करें 👍 SENIOR COACHING CENTRE You Tube चैनल को 👉 join करें whatspp group -https://chat.whatsapp.com/HCBdnYxur3hAxr6qaDCMgz इसके आलवे class:- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें ............................................... धनवाद .................. | |||||||||
0 Comments