26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी का हमारे संस्थान सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज में हार्दिक स्वागत है।
सीनियर कोचिंग सेंटर की स्थापना सन 2005 में अनुज कुमार के द्वारा किया गया था। जिनका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाए । जिससे वे शहरों में रह कर पढने वाले विद्यार्थियों से कम न होंगे। हमारा मूख्य उद्देश्य जो विद्यार्थी कमजोर होते है उसे तेज बनाना और जो तेज होते है उसे विशेष शिक्षा देकर कामयाब बनाना हमारी चुनौती रही हैं। वर्ग मे होने वाले परिक्षाओं मे अधिक से अधिक अंकों से पास करना एवं I.T.I, Polytechnic,Paramedical और अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे पूछे जाने वाले प्रश्नों से अबगत कराना तथा उसमें सफलता प्राप्त होने योग्य बनाना भी हमारी उद्देश्य हैं ।
0 Comments