सीनियर कोचिंग सेंटर के  मैट्रिक परीक्षा 2022 में देने वाले विद्यार्थियों का आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों को  कलम ,कैलेंडर और विदाई पत्र  के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया गया।  इस अवसर पर  उपस्थित संस्थान  प्रधानाचार्य अनुज कुमार, संचालक  अजीत कुमार , और  मुख्य अतिथि अलोक कुमार ( Teacher of  Byjus Classes) ,D.k Varma (Founder of AIO Computer Zone)  ने सभी विद्यार्थियों को  परीक्षा के  शुभकामनाएं देते हुए अपने अनमोल वचनों से  उत्साहित किए। तथा सभी शिक्षक बबलू कुमार, कमलेश कुमार, मंटू कुमार ,मो. इमतेयाज एवं अभिषेक कुमार  ने  भी विद्यर्थियों परीक्षा से संबंधित जानकारी दिए। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित हुए।