मैट्रिक परीक्षा  परिणाम -2022  में  सीनियर कोचिंग के  विद्यार्थियों  का रहा जलवा  

मैट्रिक परीक्षा परिणाम - 2022 में  सफल सभी विद्यार्थियों  को हार्दिक शुभकामनाएं एवं  बहुत-बहुत बधाई और आशा करता हूँ कि आगामी कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में असफल रहे  उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।क्योंकि असफलता ही हमें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता हैं। साथ ही हमें पुर्ण विश्वास है कि आप सभी कौशल और प्रतिभा से  सफलता के शिखर पर  पहुँचेंगे । मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।




मैट्रिक परीक्षा  परिणाम -2022  में  सीनियर कोचिंग के  विद्यार्थियों  का रहा जलवा  

   मैट्रिक परीक्षा 2022 में सीनियर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर इमामगंज में एक बार फिर परचम लहराते हुए लोहा मनवाया हैं। प्रखंड में स्थित सीनियर कोचिंग के छात्र  SHUBHAM KUMAR  434 (86.8%) अंक,  RISHI RAJ 412 (82.4%) अंक ,AMAN KUMAR  401   (80.2%) अंक , RAJA KUMAR 395 (79%)  अंक  , RADHA KUMARI  394 (78.8%)अंक , PRINCE KUMAR  385(77.00%)अंक, SAURAV KUMAR 382 (76.4%)अंक,  NAMITA KUMARI  355 अंक, ANKIT  RANJAN  352 अंक, RAJU KUMAR 350अंक,ASWINI KUMAR 350अंक,  SUJATA KUMARI  345 अंक, RIYA KUMARI 341अंक, CHANCHAL KUMARI 325 अंक, SHOBHA KUMARI 320 अंक,  BABHU KUMAR 310अंक, HIMANSHU KUMARI 310 अंक   इन सभी विद्यार्थियों  ने  60 % से अधिक अंक लाकर अपने  माता -पिता एवं सीनियर कोचिंग के शिक्षकों का नाम रौशन किया है। 

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇👇 

👉👉👉👉     Click Heare   👈👈👈👈👈👈👈👈


       इन सभी छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। और बताया कि वे इमामगंज में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी एवं प्रेक्टिस सेट का हल विस्तार पूर्वक कराई जाती हैं ,जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इन सभी विद्यर्थियों का लक्ष्य IAS,IPS, प्रोफेसर ,डॉक्टर ,इंजीएयर बनकर जनता का सेवा करना ह