नमस्कार  दोस्तों   स्वागत हैं ,आपका  आज के  इस पोस्ट में |  

           मैं  आज के  इस पोस्ट में लेकर आया हूं -  वर्ग  10 th  के  विज्ञान के  प्रमुख बस्तुनिष्ठ  प्रश्न एवं उसके उत्तर जो आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं | 




वर्ग -10 th    विज्ञान के प्रमुख  प्रश्न  एवं  उसके उत्तर

इसी से रहेगा टेस्ट परीक्षा में   ,देख लो एक बार 

  1. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

( A ) निर्वात में   

( B ) जल में

( C ) वायु में   

( D ) कांच में

Answer ⇒ ( D ) कांच में


  1. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

( A ) समतल दर्पण  

( B ) उतल दर्पण

( C ) अवतल दर्पण 

( D ) उतल लेंस


Answer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण


  1. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

( A ) डाईऑप्टर

  ( B ) ल्युमेन

( C ) लक्स  

( D ) ऐंग्स्ट्रम


Answer ⇒ ( A ) डाईऑप्टर


  1. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी

( A ) +5D  

( B ) -5D

( C ) -2D   

( D ) +2D


Answer ⇒ ( D ) +2D


  1. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

( A ) समतल  

( B ) उत्तल

( C ) अवतल   

( D ) कोई नहीं


Answer ⇒ ( B ) उत्तल


  1. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

( A ) आपतन कोण  

  ( B ) परावर्तन कोण  

( C ) निर्गत कोण   

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) निर्गत कोण


  1. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

( A ) r = 2f  

  ( B ) f=r

( C ) f= 2/r    

  ( D ) r= f/2


Answer ⇒ ( A ) r = 2f


  1. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर    

( B ) फोकस पर

( C ) अनंत पर   

( D ) ध्रुव पर


Answer ⇒ ( B ) फोकस पर


  1. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?

( A ) अपवर्तन के सिद्धांत

( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत

( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत

( D ) इनमें कोई नहीं


Answer ⇒ (A) अपवर्तन के सिद्धांत


  1. जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।

( A ) दूर-दृष्टि दोष   

( B ) निकट-दृष्टि दोष   

( C ) जरा-दृष्टि दोष    

( D ) वर्णाधता


Answer ⇒ (A) दूर-दृष्टि दोष




  1. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।

( A ) 0 एवं 25 m

( B ) 0 एवं अनंत

( C ) 25 cm एवं 250 cm

( D ) 25 cm एवं अनंत


Answer ⇒ (D) 25 cm एवं अनंत


  1. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?

( A ) बैंगनी   

( B ) लाल

( C ) नीला   

( D ) पीला


Answer ⇒ (B) लाल


  1. इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?

( A ) प्रकाश का परावर्तन

( B ) प्रकाश का अपवर्तन

( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

( D ) इनमें से कोई नहीं


Answer ⇒ (C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

  1. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?

( A ) लाल  

( B ) हरा

( C ) पीला  

( D ) बैंगनी


Answer ⇒ (A) लाल


  1. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है

( A ) परितारिका  

( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ 

  ( C ) पुतली  

( D ) लेंस


Answer ⇒ (A) परितारिका

  1. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है

( A ) परितारिका  

( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ

( C ) पुतली  

( D ) लेंस


Answer ⇒ (A) परितारिका


  1. निम्न में से कौन अद्ध चालक नहीं है?

( A ) सिलिकन  

( B ) जर्मेनियम

( C ) पारा  

( D ) कोई नहीं


Answer :- (C) पारा


  1. विधुत धारा का मात्रक होता है-

( A ) वाट  

( B ) वोल्ट

( C ) ओम्    

( D ) एम्पियर


Answer :- (D) एम्पियर


  1. 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

( A ) 1ओम   

( B ) 2 ओम

( D ) 3 ओम    

( D ) 6 ओम


Answer :- (D) 6 ओम


  1. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ?

( A ) जुल   

( B ) वाट

( C ) एम्पियर     

( D ) वोल्ट


Answer :- (D) वोल्ट


  1. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है-

( A ) 6J  

  ( B ) 24 J

( C ) 14J    

( D ) 10 J


Answer :- (B) 24 J


  1. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?

(a) श्वेत   

(b) पीला

(c) हरा     

(d) काला


Answer : – (a) श्वेत


  1. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?

(a) CO₂    

(b) N ₂

(C) H ₂    

(d) SO₂


Answer :- (C) H ₂


  1. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

(a) जल का उबलना

(b) मोम का पिघलना

(c) पेट्रोल का जलना

(d) इनमें से कोई नहीं


Answer :- (c) पेट्रोल का जलना


  1. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) ऊष्माशोषी  

  (b) ऊष्माक्षेपी

(c) उभयगामी      

(d) प्रतिस्थापन


Answer :- (b) ऊष्माक्षेपी


  1. Fe₂O₃+ 2Al → Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया


Answer :- (d) विस्थापन अभिक्रिया


  1. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?

(a) हल्दी  

(b) मेथिल ऑरेंज

(c) फीनॉल्फथेलिन   

  (d) मूली


Answer :- (d) मूली


  1. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?

(a) NaCl    

(b) CaCl₂

(c) BaSO₄       

(d) LiCl


Answer :- (a) NaCl


  1. एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा :

(a) 8    

(b) 10   

(b) 12    

(d) 6


Answer :- (d) 6


  1. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

(a) Ca(HCO₃)₂   

  (b) Ca(OH)₂   

(c) Na(OH)     

(d) Na(HCO₃)


Answer :- (b) Ca(OH)₂


  1. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?

(a) CaO    

(b) Ca(OH)₂

(c) CaCO₃     

(d) Ca


Answer :- (a) CaO


  1. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(a) संतरा    

(b) टमाटर

(c) सिरका    

(d) इमली


Answer :- (b) टमाटर


  1. चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) सिट्रिक अम्ल        

(b) लैटिक अम्ल         

(c) ऐसीटिक अम्ल     

(d) मेथैनॉइक अम्ल


Answer :- (d) मेथैनॉइक अम्ल


  1. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है:

(a) Na₂CO₃     

(b) NH₄CI            

(c) NaHCO₃   

  (d) NaCl


Answer :- (c) NaHCO₃




  1. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) बेकिंग सोडा   

(b) धोने का सोडा       

(c) विरंचक चूर्ण      

(d) इनमें से कोई नहीं


Answer :- (b) धोने का सोडा


  1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

( A ) ताँबा     

( B ) गोल्ड

( C ) जिंक        

( D ) पोटाशियम


Answer :- ( B ) गोल्ड


  1. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

( A ) Cu   

( B ) Ag

( C ) AI    

( D ) Fe


Answer :- ( B ) Ag


  1. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

( A ) लोहा    

( B ) कैल्सियम

( C ) सोडियम    

  ( D ) ऐल्युमिनियम


Answer :- ( D ) ऐल्युमिनियम


  1. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

( A ) Fe         

( B ) Cu

( C ) Ni        

( D ) Sb


Answer :- ( D ) Sb


  1. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?

( A ) 22 कैरेट          

  ( B ) 24 कैरेट         

( C ) 20 कैरेट      

  ( D ) 12 कैरेट


Answer :- ( B ) 24 कैरेट


  1. पीतल है-

( A ) धातु       

( B ) अधातु          

( C ) मिश्रधातु          

( D ) उपधातु


Answer :- ( C ) मिश्रधातु


  1. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

( A ) लिथियम         

 ( B ) कैल्शियम  

  ( C ) कॉपर   

( D ) आयरन


Answer :- ( A ) लिथियम


  1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

( A ) ताँबा          

( B ) गोल्ड             

( C ) जिंक     

( D ) पोटाशियम


Answer :- ( B ) गोल्ड


  1. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त जाती है वह है :

( A ) हाथ से चुनने की विधि

( B ) गुरुत्व पृथक्करण विधि

( C ) फेन-प्लवन विधि

( D ) चुम्बकीय पृथक्करण विधि


Answer :- ( D ) चुम्बकीय पृथक्करण विधि


  1. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :

( A ) हाथ से चुनकर    

( B ) निक्षालन द्वारा      

 ( C ) फेन-प्लवन द्वारा 

( D ) निस्तापन द्वारा


Answer :- ( C ) फेन-प्लवन द्वारा


  1. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

( A ) ब्रोमीन     

( B ) पारा

( C ) ताँबा      

( D ) एलुमिनियम


Answer :- ( A ) ब्रोमीन


  1. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

(A) जड़              

(B) तना         

(C) पत्ता         

(D) फूल


Answer :- (C) पत्ता


  1. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण          

(B) श्वसन

(C) उत्सर्जन              

(D) परिवहन


Answer :- (C) उत्सर्जन


  1. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-

(A) परागण         

(B) निषेचन       

(C) विसरण           

  (D) वाष्पोत्सर्जन


Answer :- (D) वाष्पोत्सर्जन


  1. वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-

(A) श्वसन       

(B) पोषण          

(C) उत्सर्जन       

(D) उत्तेजनशीलता


Answer :- (A) श्वसन


  1. कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?

(A) प्रकाश संश्लेषण       

(B) वाष्पोत्सर्जन         

  (C) श्वसन      

(D) चलन


Answer :- (C) श्वसन


  1. मानव हृदय में पाये जाते हैं ?

(A) 3 वेश्म         

(B) 2 वेश्म          

(C) 4 वेश्म           

(D) 5 वेश्म


Answer :- (C) 4 वेश्म


  1. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-

(A) किया      

(B) फेफड़ा

(C) गिल्स         

(D) नाक


Answer :- (C) गिल्स


  1. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?

(A) पत्ती          

(B) स्ट्रोमा  

(C) ग्राना             

 (D) हरित लवक


  1. अमीबा का मुख्य भोजन है ?

(A) शैवाल के टुकड़े    

 (B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव    

  (C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से सभी


Answer :- (D) इनमें से सभी


  1. जिबरेलिन है-

(A) हार्मोन        

(B) वसा         

(C) एन्जाइम          

(D) कार्बोहाइड्रेट


Answer ⇒ A


  1. पादक में फ्लोएम उत्तरदायी है-

(A) जल सर्वहन   

(B) भोजन संवहन         

(C) एमिनोअम्ल संवहन    

(D) ऑक्सीजन का वहन


  1. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है ?

(A) ऑक्सिन          

(B) जिबेरेलिन         

(C) साइटोकाइनिन    

   (D) एबसिसिक अम्ल

  1. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) द्रुमिका        

(B) सिनेप्स        

(C) ऐक्सॉन     

(D) आवेग


Answer ⇒ B


  1. पादप हार्मोन का उदाहरण है ?

(a) पेप्सीन    

(b) एड्रीनलीन

(c) ऑक्सीन     

(d) टेस्टोस्टेरॉन


Answer (c)


  1. इन्सुलिन की कमी से होता है ?

(a) घेघा   

(b) बौनापन

(c) मधुमेह  

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C


  1. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(a) मनुष्य में    

(b) कॉकरोच में

(c) घोड़ा में      

(d) ऊँट में


Answer :- B




 यदि  आपको अच्छा लगा  तो पूरा नोट्स दिया  लिंक  से डाउनलोड अवश्य करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करें 

Disclaimer:www.seniorcoachingcentre.com  शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ नही है. इन्टरनेट पर उपलब्ध नोट्स को दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद

 

Contact Us:- seniorcoachingcentre@gmail.com


   Hey, मैं Aeet kumar  Senior coaching centre का Educational  Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल हैमैं Botany  Honours से Graduate हूँमुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और www.seniorcoachingcentre.com  के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.|

 

सभी  लेटेस्ट  नोटिफिकेशन  से अपडेटेड  रहने के लिए  इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें

Telegram Group

Join Now

Whatsapp Group

Join Now

Facebook Group

Join Now

Website

Join Now

You tube

Join Now

 

 

 

 

 

            इसके आलवे  class :- 8th,9th, and 10th   के   सभी विषयों  हिन्दी , अंग्रेजीसंस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए  हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए ।और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

............................................... धनवाद  ...................................................