बिहार PARAMEDICAL  & POLYTECANIC प्रवेश  परीक्षा  -2022 के लिए महत्वपूर्ण  प्रश्न एवं  उसके उतर   लेकर आया हूँ  | यदि आपको अच्छा  लगे  और कुछ जानकारी प्राप्त  हो तो , इसकी जानकारी अपने दोस्तों को भी  बताएँ | इसके  पहले  आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें   , आपको पूरा समझ में आयेगा | ये  हमारा  बड़ा हैं क्योकि  में इसे बहुत ही सरल शब्दों में आपके लिए लेकर आया हूँ |  इसमें आपको पाँच सेट सामान्य  विज्ञान एवं एक सामान्य ज्ञान का हैं 

   आइए सेट को देखते हैं 

सामान्य  विज्ञान  G.S (SET-1)

 

[ 1 ] न्यूटन का गति का प्रथम नियम दर्शाता है

 

(a) उर्जा को

(b) कार्य को

(c) जड़त्व को

(d) जड़त्व आघूर्ण को

 

Answer – C

 

[ 2 ] रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है

 

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) द्रव्यमान संरक्षण

(c) रेखीय संवेग संरक्षण

(d) कोणीय संवेग संरक्षण

 

Answer – C

 

[ 3 ] परम शून्य ताप होता है

 

(a) 0°C

(b) 0 K

(c) 0°F

(d) 273°C

 

Answer – B

 

[ 4 ] 1 लीटर का द्रव्यमान 500 किलोग्राम है लिफ्ट के केवल में तनाव क्या होगा जब यह 2m/s² के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है

 

(a) 5000N

(b) 5600N

(c) 5900N

(d) 6200N

 

Answer -C

 

[ 5 ] जब एक दण्ड चुम्बक का उत्तरी ध्रुव दक्षिण की ओर निर्देशित होता है तथा दक्षिणी ध्रुव उत्तर की ओर निर्देशित होता है तब उदासीन बिंदु होंगे

 

(a) चुम्बकीय अक्ष पर

(b) चुम्बकीय केंद्र पर

(c) चुम्बकीय अक्ष के लंबवत् विभाजन पर

(d) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर

 

Answer – A

 

[ 6 ] यदि वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक 1.5 है तो कांच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

 

(a) 3/2

(b) 2/3

(c) 1/2

(d) 2.5

 

Answer – B

 

[ 7 ] वेग मे परिवर्तन की दर को कहते हैं

(a) आवेग

(b) संवेग

(c) विस्थापन

(d) त्वरण

 

Answer – D

 

[ 8 ] किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

 

(a) बैगनी

(b) नीला

(c) पीला

(d) लाल

 

Answer – A

 

[ 9 ] +4D क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी होगी

 

(a) + 0.50 m

(b) – 0.25 m

(c) + 0.25 m

(d) – 0.50 m

 

Answer – C

 

[ 10 ] अवतल लेंस से बने प्रतिबिंब का आवर्धन सदैव होता है

 

(a) एक से कम

(b) एक से अधिक

(c) एक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – A

 

 

[ 11 ] बल का S.I मात्रक है

 

(a) Kgm/s²

(b) Kgm/s

(c) Kgm²/s²

(d) Kgm³/s

 

Answer – A

 

[ 12 ] किसी वस्तु का जड़त्व निर्भर करता है

 

(a) वस्तु के गुरुत्व केंद्र पर

(b) वस्तु के द्रव्यमान पर

(c) गुरुत्वीय त्वरण पर

(d) वस्तु के आकार पर

 

Answer – B

 

[ 13 ] यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 किलोग्राम द्रव्यमान की किसी वस्तु का 1 न्यूटन बल लगाया जाए तो वह गति करेगा

 

(a) 1m/s की चाल से

(b) 1km/s की चाल से

(c) 1m/s² कि त्वरण से

(d) एक समान वेग से

 

Answer – C

 

[ 14 ] g का अर्थ है

(a) पृथ्वी का आकर्षण बल

(b) गुरुत्व

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) स्वतंत्र रूप से गिरती वस्तु का त्वरण

 

Answer – D

 

[ 15 ] …… के छोड़कर न्यूट्रॉन सभी तत्वों के परमाणु में पाया जाता है

 

(a) क्लोरीन

(b) ऑक्सीजन

(c) आर्गन

(d) हाइड्रोजन

 

Answer – D

 

[ 16 ] परमाणु के एक नाभिक कण ( प्रोटॉन ) की खोज किसने की थी

 

(a) चैडविक

(b) जे जे थॉमसन

(c) रदरफोर्ड

(d) न्यूटन

 

Answer –  C

 

[ 17 ] दो परमाणुओं के बीच सहसंयोजक बंध निम्न में से किसके द्वारा बनता है

 

(a) इलेक्ट्रॉन नाभिकीय आकर्षण द्वारा

(b) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा

(c) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण द्वारा

(d) स्थिर विद्युत आकर्षण द्वारा

 

Answer –  B

 

[ 18 ] संकरण में होता है

 

(a) इलेक्ट्रॉन युग्म का योग

(b) परमाणु कक्षको का योग

(c) इलेक्ट्रॉन युग्म का निष्कासन

(d) कक्षको का विघटन

 

Answer –  B

 

[ 19 ] निम्नलिखित में से किस योगिक की द्रवित अवस्था में हाइड्रोजन बंध नहीं बनता है

 

(a) H2O

(b) HF

(c) NH3

(d) C6H6

 

Answer –  D

 

[ 20 ] दूध है

 

(a) जल में परीक्षिप्त वसा

(b) वसा में परीक्षिप्त जल

(c) तेल में परीक्षिप्त जल

(d) जल में परीक्षिप्त जल

 

Answer –  A

 

 

 

 

[ 21 ] हैलाइड अयस्क का उदाहरण है

(a) गैलेना

(b) बॉक्साइट

(c) सीनेबार

(d) क्रोयोलाइट

 

Answer –  D

 

[ 22 ] परमाणु संख्या 55 वाला तत्व आवर्त सारणी के किस ब्लॉक में स्थित है

 

(a) s – ब्लॉक

(b) p – ब्लॉक

(c) d – ब्लॉक

(d) f – ब्लॉक

 

Answer –  A

 

[ 23 ] परमाणु भार बढ़ने के साथ क्षार धातुओं का गलनांक

 

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) स्थिर रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer –  B

 

[ 24 ] कार्बनिक यौगिको का मुख्य स्रोत है ?

 

(a) कोलतार

(b) पेट्रोलियम

(c) (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer –  C

 

[ 25 ] निम्नांकित में से प्रारूपिक तत्व है ?

 

(a) Na

(b) K

(c) Sc

(d) He

 

Answer –  A

 

[ 26 ] अम्ल तथा छार की परस्पर अभिक्रिया को कहते हैं ?

 

(a) जल अपघटन

(b) निर्जलीकरण

(c) उदासीनीकरण

(d) आयन

 

Answer –  C

 

[ 27 ] निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक धातु है ?

 

(a) N

(b) O

(c) S

(d) Na

 

Answer –  D

 

[ 28 ] पीतल निम्न की मिश्र धातु है ?

(a) सोना और तांबा

(b) सिल्वर और जिंक

(c) तांबा और जिंक

(d) तांबा और एल्यूमीनियम

 

Answer –  C

 

 

 

 

[ 29 ] अल्कोहल तथा अम्ल के बीच अभिक्रिया कहलाती हैं ?

 

(a) एस्टरीकरण

(b) साबुनीकरण

(c) जल अपघटन

(d) हाइड्रोजनीकरण

 

Answer –  A

 

[ 30 ] विरंजक चूर्ण का विरंजक गून किसके मुक्त होने के कारण होता है ?

 

(a) क्लोरीन

(b) नवजात ऑक्सीजन

(c) कैल्शियम कार्बोनेट

(d) आणविक ऑक्सीजन

 

Answer –  C

 

 

सामान्य ज्ञान  G.K  (SET-1)

 

[1] चीन सागर में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या नाम है ?

 

(a) तूफान

 

(b) बवण्डर

 

(c) सुनामी

 

(d) टाइफून

 

टाइफून ( D )

 

[2] ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किस वर्ष (ईस्वी में ) में हुआ था ?

 

(a) 1664 ई. में

 

(b) 1632 ई. में

 

(c) 1600 ई. में

 

(d) 1608 ई. में

 

1600 ई. में ( D )

[3] निम्नलिखित में से कौन सा मुगल शासक अशिक्षित था ?

 

(a) शाहजहां

 

(b) औरंगजेब

 

(c) अकबर

 

(d) जहांगीर

 

अकबर ( C )

[4] निम्नलिखित में से किसके दैनिक तापमान में अंतर सर्वाधिक होता है ?

 

(a) मरुस्थल

 

(b) पर्वत

 

(c) पठार

 

(d) महासागर

 

मरुस्थल

[5] निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?

 

(a) चंद्रमा

 

(b) शुक्र

 

(c) पृथ्वी

 

(d) सूर्य

 

(d) सूर्य

[6] सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस अभियान से हुई थी ?

(a) वन आंदोलन

 

(b) डाण्डी यात्रा

 

(c) कर बंदी

 

(d) असहयोग

 

(b) डाण्डी यात्रा

[7] प्रसिद्ध पशुपति की मुहर कहां से मिली है ?

 

(a) हड़प्पा

 

(b) लोथल

 

(c) मोहनजोदड़ो

 

(d) रंगपुर

 

(c) मोहनजोदड़ो

[8] सिंधु सभ्यता में गोदीवाड़ा का साक्ष्य कहां से मिला है ?

 

(a) धौलावीरा

 

(b) रंगपुर

 

(c) आलमगीरपुर

 

(d) लोथल

 

(d) लोथल

[9] प्रथम जैन संगीति कहां आयोजित की गई थी ?

 

(a) वल्लभी

 

(b) वैशाली

 

(c) पाटलिपुत्र

 

(d) पावापुरी

 

(c) पाटलिपुत्र

 

 

 

[10] महावीर का जन्म कहां हुआ था ?

(a) वैशाली

 

(b) राजगीर

 

(c) पाटलिपुत्र

 

(d) पावापुरी

 

(a) वैशाली

[11] अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया ?

 

(a) 269 ई. पू .

 

(b) 261 ई. पू .

 

(c) 324 ई. पू .

 

(d) 326 ई. पू .

 

(b) 261 ई. पू .

[12] पुनर्जागरण का आरंभ कहां हुआ ?

 

(a) फ्रांस

 

(b) इटली

 

(c) इंग्लैंड

 

(d) जर्मनी

 

(b) इटली

[13] लाल कुर्ती नामक सेना का गठन किसने किया ?

 

(a) मेंजिनी

 

(b) गैरीबाल्डी

 

(c) नेपोलियन

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) गैरीबाल्डी

[14] द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई ?

 

(a) 1944 ई.

 

(b) 1943 ई.

 

(c) 1946 ई.

 

(d) 1945 ई.

 

(d) 1945 ई.

[15] रूसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार किसने कहा था ?

(a) लेनिन

 

(b) कार्ल मार्क्स

 

(c) गैरीबाल्डी

 

(d) मेजिनी

 

(a) लेनिन

[16] वायुदाब मापने का यंत्र है ?

 

(a) मैनोमीटर

 

(b) हाइड्रोमीटर

 

(c) बैरोमीटर

 

(d) हाइड्रोफोन

 

(c) बैरोमीटर

[17] ओजोन परत किस वायुमंडलीय परत में पाई जाती है ?

 

(a) क्षोभमण्डल

 

(b) समतापमण्डल

 

(c) आयन मण्डल

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) समतापमण्डल

 

 

 

[18] राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है ?

 

(a) 3 वर्ष

 

(b) 5 वर्ष

 

(c) 6 वर्ष

 

(d) कोई सीमा नहीं

 

(b) 5 वर्ष

[19] राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई ?

 

(a) 1950 ई .

 

(b) 1952 ई .

 

(c) 1962 ई .

 

(d) 1972 ई .

 

(b) 1952 ई .

[20] भारत में प्रथम योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(a) 31 जनवरी 1950 ई.

 

(b) 15 मार्च 1950 ई.

 

(c) 15 अगस्त 1950 ई.

 

(d) 25 दिसंबर 1950 ई.

 

(b) 15 मार्च 1950 ई.

[21] भारतीय संसद के ऊपरी सदन को कहा जाता है ?

 

(a) लोकसभा

 

(b) राज्यसभा

 

(c) विधानसभा

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) राज्यसभा

[22] मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ?

 

(a) लोहा

 

(b) चांदी

 

(c) तांबा

 

(d) पीतल

 

(c) तांबा

[23] सिकंदर कहां का शासक था ?

 

(a) मकदूनिया

 

(b) बेबीलोन

 

(c) ईरान

 

(d) चीन

 

(a) मकदूनिया

[24] कोलकाता में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

 

(a) 1772 ई.

 

(b) 1773 ई.

 

(c) 1774 ई.

 

(d) 1775 ई.

 

(c) 1774 ई.

[25] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई n

 

(a) 1885 ई.

 

(b) 1887 ई.

 

(c) 1895 ई.

 

(d) 1897 ई.

 

(a) 1885 ई.

[26] 17 दिसंबर 1927 को जॉन सॉण्डर्स की किसने हत्या कर दी थी ?

 

(a) भगत सिंह

 

(b) मंगल पांडे

 

(c) सुखदेव

 

(d) बिपिन चंद्र पाल

 

(a) भगत सिंह

[27] जे. बी. डनलप ने किसका आविष्कार किया था ?

(a) हवाई जहाज

 

(b) कार

 

(c) रबर टायर

 

(d) रब्बर के जूते

 

(c) रबर टायर

 

 

 

[28] वर्ष 1917 में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण से कौन सा आंदोलन शुरू किया गया था ?

 

(a) सत्याग्रह

 

(b) असहयोग आंदोलन

 

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

 

(d) स्वदेशी आंदोलन

 

(a) सत्याग्रह

[29] पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?

 

(a) 25 किमी

 

(b) 43 किमी

 

(c) 80 किमी

 

(d) 30 किमी

 

(b) 43 किमी

[30] 1 मई को कहा जाता है ?

 

(a) पर्यावरण दिवस

 

(b) हिंदी दिवस

 

(c) मजदूर दिवस

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

सामान्य  विज्ञान  G.S (SET-2)

 

 [ 1 ] पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए पिण्ड का न्यूनतम प्रारंभिक वेग कितना होना चाहिए ?

 

(a) 11.2 Km/s

(b) 112 Km/s

(c) 11.2m/s

(d) 112m/s

 

(a) 11.2 Km/s

 

[ 2 ] सूर्य से सबसे नजदीक स्थित ग्रह है ?

 

(a) मंगल

(b) बृहस्पति

(c) बुध

(d) पृथ्वी

 

(c) बुध

 

[ 3 ] एक साधारण आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?

 

(a) 2.5cm

(b) 25cm

(c) 250mm

(d) b+c

 

(c) 250mm

 

[ 4 ] यदि एक कांच का प्रिज्मा पानी में डुबोया जाता है तब इसकी परिक्षेपण क्षमता ?

 

(a) बढ़ जाएगी

(b) अपरिवर्तित रहेगी

(c) घट जाएगी

(d) प्रिज्मा अपना गून खो बैठेगा

 

(c) घट जाएगी

 

[ 5 ] आंखों से अनुभव किया जा सकने वाला विद्युत चुंबकीय तरंगों का तरंगदैध्य निम्न में कौन है ?

 

(a) 1000A°

(b) 3000A°

(c) 5000A°

(d) 8000A°

 

(c) 5000A°

 

[ 6 ] उल्का एक प्रकार का है ?

 

(a) तारा

(b) ग्रह

(c) आकाशीय पत्थर

(d) उपग्रह

 

(c) आकाशीय पत्थर

 

[ 7 ] चुंबकीय क्षेत्र में स्थिर एक प्रोटॉन पर लगने वाला बल होगा ?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के विपरीत

(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में

(c) चुंबकीय क्षेत्र के लंम्बवत

(d) शुन्य

 

(d) शुन्य

 

 

 

 

[ 8 ] सूर्य का सतही तापमान क्या है ?

 

(a) 2000°c

(b) 6000°c

(c) 4000°c

(d) 1500°c

 

(b) 6000°c

 

[ 9 ] प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

 

(a) दूरी का

(b) डिस्टेंस का

(c) शक्ति का

(d) a+b

 

(a) दूरी का

 

[ 10 ] कोई वस्तु निर्वात में स्वतंत्र रूप से गिर रही है तो उसका क्या एक समान होगा ?

 

(a) चाल

(b) बेग

(c) त्वरण

(d) बल

 

(c) त्वरण

 

[ 11 ] संवेग दुगना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी गुनी होगी ?

 

(a) दुगना

(b) चार गुना

(c) कोई परिवर्तन नहीं

(d) आधा हो जाएगा

 

(b) चार गुना

 

[ 12 ] कोई कार्य करने में समय अवधि बढ़ जाती है तो क्या परिवर्तन होगा ?

 

(a) ऊर्जा में कमी

(b) उर्जा में वृद्धि

(c) शक्ति में कमी

(d) शक्ति में वृद्धि

 

(a) ऊर्जा में कमी

 

[ 13 ] नदियों में पानी बहने के लिए निम्न में से कौन सा बल लगता है ?

 

(a) घनत्व बल

(b) गुरुत्व बल

(c) स्थितिज बल

(d) चुंबकीय बल

 

(a) घनत्व बल

 

[ 14 ] निम्न में से कौन सा प्राथमिक ईंधन नहीं है ?

 

(a) लकड़ी

(b) फलक अल्कोहल

(c) कोयला

(d) चारकोल

 

(d) चारकोल

 

 

 

 

[ 15 ] जब नमक को बर्फ के साथ उचित रूप से मिश्रित किया जाता है तब बर्फ का गलनांक ?

(a) कम हो जाता है

(b) अधिक हो जाता

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) अनंत हो जाता है

 

(a) कम हो जाता है

 

[ 16 ] किसी बिलियन के 1 लीटर में उपस्थित विलेय के ग्राम अनुओ की संख्या को कहा जाता है ?

 

(a) मोल

(b) मोलरता

(c) मोललता

(d) नॉर्मलता

 

(b) मोलरता

 

[ 17 ] किसी विद्युत अपघटय से होकर विद्युत प्रवाह किसके गमन के कारण होता है ?

 

(a) इलेक्ट्रॉनों के

(b) आयनो के

(c) प्रोटाँनों के

(d) परमाणुओं के

 

(b) आयनो के

 

[ 18 ] निम्न में से कौन सुपर फास्फेट उर्वरक कहलाता है ?

 

(a) CaSo4

(b) Ca3(po4)2

(c) Ca(H2po4)2

(d) H3po4

 

(c) Ca(H2po4)2

 

[ 19 ] निम्न में कौन सा फास्फोरस अम्ल कहलाता है ?

 

(a) H3Po4

(b) H3Po2

(c) H3po3

(d) HPo3

 

(a) H3Po4

 

[ 20 ] किसे हर्स गैस कहते हैं ?

 

(a) N2o

(b) No

(c) N2o3

(d) No2

 

(a) N2o

 

[ 21 ] अमोनिया के निर्माण में प्रयोग में लाए जाने वाला उत्प्रेरक होता है ?

 

(a) प्लैटिनम

(b) MO-Fe

(c) Pd

(d) Ni

 

(b) MO-Fe

 

 

 

 

[ 22 ] No2 मे N की ऑक्सीकरण संख्या होगी ?

(a) +2

(b) -2

(c) -4

(d) +4

 

(d) +4

 

[ 23 ] हजामत बनाने वाले साबुन अधिक झाग बनाता है तथा शीघ्र सूकता नहीं है निम्नलिखित में किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

 

(a) रेजिन एवं गिलासराँल

(b) ईथर

(c) एथिल अल्कोहल

(d) एसीटोन

 

(a) रेजिन एवं गिलासराँल

 

[ 24 ] अंडे और लहसुन में उपस्थित तत्व कौन सा है ?

 

(a) p

(b) S

(c) Zn

(d) Al

 

(b) S

 

[ 25 ] ब्यूटेन में समावयवियो की संख्या है ?

 

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 5

 

(b) 2

 

[ 26 ] एक गैस वायु में रखने पर जलने लगी यह गैस कौन है ?

 

(a) H2

(b) Cl2

(c) PH3

(d) So2

 

(c) PH3

 

[,27 ] यह धातु कासे(bronze) में उच्च मात्रा में होती है ?

 

(a) Cu

(b) Sn

(c) Zn

(d) Ni

 

(a) Cu

 

[ 28 ] निम्न में से किसमें संघटक के रूप में CO नहीं रहता है ?

 

(a) कोल गैस

(b) LPG

(c) वाटर गैस

(d) प्रोडूसर गैस

 

(b) LPG

 

 

 

 

[ 29 ] निम्न में से कौन एक क्षारीय ऑक्साइड बनाएगा ?

 

(a) S

(b) P

(c) K

(d) Si

 

(a) S

 

[ 30 ] निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?

(a) रबड़

(b) सेलूलोज

(c) सिल्क

(d) प्लास्टिक

 

सामान्य  विज्ञान  G.S (SET-3)

 

[ 1 ] प्रतिरोध की इकाई होती है  ?

 

(a) ओम मीटर

(b) ओम

(c) कूलाम

(d) वोल्ट

 

(b) ओम

 

[ 2 ] जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरती है तब व मात्रा जो अपरिवर्तित रहती है  ?

 

(a) दिशा

(b) आवृत्ति

(c) तरंग धैर्य

(d) चाल

 

(b) आवृत्ति

 

[ 3 ] किसी तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है  ?

 

(a) तार की लंबाई पर

(b) तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर

(c) तापमान पर

(d) आद्रता पर

 

(d) आद्रता पर

 

[ 4 ] निम्न में से किस तरंग की तरंग धैर्य सबसे कम है  ?

 

(a) पराश्रव्य तरंगें

(b) रेडियो तरंगे

(c) एक्स किरण

(d) प्रकाश तरंग

 

(a) पराश्रव्य तरंगें

 

[ 5 ] दाब का एस आई मात्रक क्या है  ?

 

(a) न्यूटन

(b) पास्कल

(c) डायन

(d) मीटर

 

(b) पास्कल

 

[ 6 ] दूध मेखला  का पता सबसे पहले किसने लगाया  ?

 

(a) न्यूटन

(b) केप्लर

(c) गैलीलियो

(d) कॉपरनिकस

 

(c) गैलीलियो

 

 

 

 

[ 7 ] एक अमिटर को हमेशा जोड़ा जाता है  ?

 

(a) श्रेणी क्रम में

(b) समांतर क्रम में

(c) दोनों में

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) श्रेणी क्रम में

 

[ 8 ] कमानीदार घड़ी में संचित ऊर्जा है  ?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) रासायनिक उर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

(d) परमाणु ऊर्जा

 

(c) स्थितिज ऊर्जा

 

[ 9 ] एक बांध में जमे पानी में कौन सी ऊर्जा विद्यमान है  ?

 

(a) कोई भी उर्जा नहीं

(b) गतिज ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

(d) विद्युत ऊर्जा

 

(c) स्थितिज ऊर्जा

 

[ 10 ] चूना को धातु कार्य में कैसे रूप में प्रयोग किया जाता है  ?

 

(a) फ्लक्स के रूप में

(b) मैट्रिक्स के रूप में

(c) रिड्यूजिंग एजेंट के रूप में

(d) ऑक्सीडेशन एजेंट के रूप में

 

(a) फ्लक्स के रूप में

 

[ 11 ] स्टेनलेस स्टील किन धातु से बना है  ?

 

(a) लोहा निकेल और कार्बन

(b) लोहा निकेल और क्रोमियम

(c) लोहा मैग्नीज और निकेल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) लोहा निकेल और क्रोमियम

 

[ 12 ] एल्केन की अभिक्रिया किस प्रकार होती है  ?

 

(a) संयोजन

(b) विस्थापन

(c) पॉलीमराइजेशन

(d) आइसोमराइजेशन

 

(b) विस्थापन

 

 

 

 

[ 13 ] सल्फाइड अयस्क का संद्रिकरण होता है  ?

 

(a) चूर्णिकरण द्वारा

(b) लीचिंग द्वारा

(c) झाग विधि द्वारा

(d) कैल्सीनेशन द्वारा

 

(c) झाग विधि द्वारा

 

[ 14 ] एक अवतल दर्पण द्वारा वास्तविक एवं बराबर प्रतिबिंब बनने के लिए वस्तु की स्थिति होगी  ?

 

(a)जब वस्तु फोकस पर हो

(b) जब वस्तु केंद्र एवं फोकस के बीच

(c) वस्तु वक्रता केंद्र पर हो

(d) वस्तु वक्रता केंद्र के बाहर हो

 

(c) वस्तु वक्रता केंद्र पर हो

 

[ 15 ] रेडियो सक्रियता तो है  ?

 

(a) स्थिर

(b)अस्थिर

(c) विरल

(d) अत्यधिक क्रियाशील

 

(b)अस्थिर

 

[ 16] अवतल लेंस से बने प्रतिबिंब का आवर्धन सदैव होता है  ?

(a) एक से कम

(b) एक से अधिक

(c) एक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) एक से कम

 

[ 17] जब पानी बर्फ में परिवर्तित होता है  ?

 

(a) तापमान बढ़ता है

(b) तापमान घटता हैं

(c) गर्मी अवशोषित होती है

(d) अत्याधिक क्रियाशील

 

(d) अत्याधिक क्रियाशील

 

[ 18] इनमें से कौन सबसे ज्यादा सक्रिय हैलोजन है  ?

 

(a) फ्लोरीन

(b) क्लोरीन

(c) ब्रोमीन

(d) ऑडियो

 

(a) फ्लोरीन

 

 

 

 

[ 19 ] नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है  ?

 

(a) न्यूट्रॉन के टूटने से

(b) बीटा कणों के टूटने से

(c) इलेक्ट्रॉन के टूटने से

(d) प्रोटोन के टूटने से

 

(a) न्यूट्रॉन के टूटने से

 

[ 20 ] आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर अवयवों के ऑक्साइड का अम्लीय गुण  ?

 

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) नहीं बदलता है

(d) असमान रूप में बदलता है

 

(b) बढ़ता है

 

[ 21 ] निम्न में कौन डिटर्जेंट है  ?

 

(a) टेफ्लॉन

(b) बैकेलाईट

(c) ट्राई नाइट्रो बेंजीन

(d) सोडियम लॉरिल सल्फेट

 

(d) सोडियम लॉरिल सल्फेट

 

[ 22 ] कैलशियम कार्बाईड जब जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस का नाम बताएं  ?

 

(a) एथिलीन

(b) एसिटिलीन

(c) मेथेन

(d) एथेन

 

(b) एसिटिलीन

 

[ 23 ] क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है  ?

 

(a) एंटीबायोटिक के रूप में

(b) संक्रमण रोग की दवा के रूप में

(c) ज्वरनाशक के रूप में

(d) प्रतिरोधी के रूप में

 

(d) प्रतिरोधी के रूप में

 

[ 24 ] समस्थानिक के परमाणु द्रव्यमान में अंतर का कारण होता है  ?

(a) प्रोटॉन की संख्या में अंतर

(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में अंतर

(c) परमाणु संख्या में अंतर

(d) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनिक की भिन्न संख्या

 

(d) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनिक की भिन्न संख्या

 

 

 

 

[ 25 ] लाल दवा जो कीटाणु नाशक के रूप में प्रयुक्त होती है वह है  ?

 

(a) कैलशियम हाइपोक्लोराइट

(b) पोटेशियम नाइट्रेट

(c) पोटेशियम परमैंगनेट

(d) बोरेक्स

 

(c) पोटेशियम परमैंगनेट

 

[ 26 ] मैथिल आयोडाइड को सोडियम धातु के साथ गर्म करने पर जो गैस प्राप्त होती है वह है ?

 

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) एसिटिलीन

(d) एथिलीन

 

(b) एथेन

 

[ 27 ] जब एक आवेशित कण एक समान चुंबकीय क्षेत्र की लंबवत दिशा में गति करता है तो चुंबकीय क्षेत्र के कारण निम्न में से किस में परिवर्तन होता है ?

 

(a) कण की गति

(b) कण की उर्जा

(c) कण की पथ

(d) कण का आवेश

 

(a) कण की गति

 

[ 28 ] सभी वास्तविक प्रतिबिंब ?

 

(a) सीधे होते हैं

(b) उल्टे होते हैं

(c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं

(d) पर्दे पर प्रतीत नहीं होते

 

(c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं

 

[ 29 ] कौन सा यंत्र विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है  ?

 

(a) अल्टरनेटर

(b) ट्रांसफार्मर

(c) डायनेमो

(d) मोटर

 

(a) अल्टरनेटर

 

[ 30 ] विद्युत चुंबकीय तिरंगे हैं  ?

 

(a) देशांतर तरंगे

(b) लंबवत तरंगे

(c) समानांतर तरंगे

(d) अनुप्रस्थ तिरंगे

 

सामान्य  विज्ञान  G.S (SET-4)

 

 

[1] एक लिफ्ट का द्रव्यमान 500 किग्रा. हैं। लिफ्ट के केवल में तनाव क्या होगा, जब यह 2 मी./से.² के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है ?

 

( g= 9.8मी./से.² )

(a) 5000 न्यूटन

(b) 5600 न्यूटन

(c) 5900 न्यूटन

(d) 6200 न्यूटन

 

(c) 5900 न्यूटन

 

[2] परम शून्य ताप होता है —

 

(a) 0°C

(b) 0 K

(c) 0° F

(d) 273°C

 

(b) 0 K

 

[3] रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

 

(a)ऊर्जा संरक्षण

(b) द्रव्यमान संरक्षण

(c) रेखीय संवेग संरक्षण

(d) कोणीय संवेग संरक्षण

 

(c) रेखीय संवेग संरक्षण

 

[4] न्यूटन का गति का प्रथम नियम दर्शाता है

 

(a) ऊर्जा को

(b) कार्य को

(c) जड़त्व को

(d) जड़त्व आघूर्ण को

 

(c) जड़त्व को

 

[5] वेग परिवर्तन की दर को कहते हैं —

 

(a) आवेग

(b) संवेग

(c) विस्थापन

(d) त्वरण

 

(d) त्वरण

 

[6] किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?

 

(a) बैंगनी

(b) नीला

(c) पीला

(d) लाल

 

(a) बैंगनी

 

[7] +4D क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी होगी —

 

(a) +0.50 मी.

(b) —0.25 मी.

(c) +0.25 मी.

(d) —0.50 मी.

 

(c) +0.25 मी.

 

[8] अवतल लेंस से बने प्रतिबिंब का आवर्धन सदैव होता है —

 

(a) 1 से कम

(b) 1 से अधिक

(c) 1

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) 1 से कम

 

[9] बल का एस आई मात्रक है

(a) किग्रा. — मी. से.–²

(b) किग्रा. — मी. से.–¹

(c) किग्रा. — मी.² से.–²

(d) किग्रा. — मी.³ से.–¹

 

(a) किग्रा. — मी. से.–²

 

[10] किसी वस्तु का जड़त्व तो निर्भर करता है—

 

(a) वास्तु के गुरुत्व केंद्र पर

(b) वस्तु के द्रव्यमान पर

(c) गुरुत्वीय त्वरण का

(d) वस्तु के आकार पर

 

(c) गुरुत्वीय त्वरण का

 

 

 

 

[11] यदि गती करने के लिए स्वतंत्र 1 किग्रा. द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाया जाए, तो वह गति करेगी —

 

(a) 1 मी. से.–¹ की चाल से

(b) 1 किग्रा. से.–¹ की चाल से

(c) 1 मी. से.–¹ के त्वरण से

(d) एक समान वेग से

 

(c) 1 मी. से.–¹ के त्वरण से

 

[12] सौर सेल, सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

 

(a) विद्युत ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) यांत्रिक ऊर्जा

(d) तापीय ऊर्जा

 

(a) विद्युत ऊर्जा

 

[13] किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी तथा उसकी वक्रता त्रिज्या में संबंध होता है —

 

(a) f = R/2

(b) R = f/2

(c) f = 2R

(d) f = R

 

(a) f = R/2

 

[14] एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेंमी है। इसकी फोकस दूरी होगी—

 

(a) —15 सेमी.

(b) —7.5 सेमी.

(c) +30 सेमी.

(d) +7.5 सेमी.

 

(b) —7.5 सेमी.

 

[15] निम्नलिखित में से प्रकाश की कौन सी परिघटनाएँ इंद्रधनुष के बनने में सम्मिलित है ?

 

(a) परावर्तन, अपवर्तन तथा विक्षेपण

(b) अपवर्तन, विक्षेपण तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(c) अपवर्तन, विक्षेपन तथा आंतरिक परिवर्तन

(d) विक्षेपण, प्रकीर्णन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन

 

(c) अपवर्तन, विक्षेपन तथा आंतरिक परिवर्तन

 

[16] रेखीय प्रसार गुणांक का मात्रक है ?

 

(a) °C

(b) m°C –¹

(c) °C –¹

(d) m°C

 

(c) °C –¹

 

[17] एक विद्युत बल पर 12 वोल्ट 60 वाट अंकित है, तो इसमें धारा होगी —

 

(a) 0.4 A

(b) 12 A

(c) 2.5 A

(d) 5 A

 

(d) 5 A

 

[18] फ्यूज तार का गलनांक है ?

 

(a) उच्च

(b) निम्न

(c) परिवर्तनशील

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) निम्न

 

[19] विद्युत सेल स्रोत है ?

(a) विद्युत धारा का

(b) विद्युत आवेश का

(c) इलेक्ट्रॉन का

(d) विद्युत ऊर्जा का

 

(a) विद्युत धारा का

 

[20] किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी —

 

(a) आधी

(b) एक चौथाई

(c) दोगुनी

(d) अपरिवर्तित

 

(a) आधी

 

 

 

 

[21] किसी वस्तु की प्रतिरोधकता परिवर्तित नहीं होती है, यदि —

 

(a) पदार्थ बदल जाता है

(b) ताप बदल जाता है

(c) प्रतिरोधक का आकार बदल जाता है

(d) दोनों पदार्थ तथा ताप बदल जाते हैं

 

(c) प्रतिरोधक का आकार बदल जाता है

 

[22] चंद्रमा का द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/81 है। यदि चंद्रमा पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल F हो, तो पृथ्वी पर चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल होगा —

 

(a) F/81

(b) F

(c) 9F

(d) 81F

 

(a) F/81

 

[23] g का अर्थ है ?

 

(a) पृथ्वी का आकर्षण बल

(b) गुरुत्व

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) स्वतंत्र रूप से गिरती वस्तु का त्वरण

 

(d) स्वतंत्र रूप से गिरती वस्तु का त्वरण

 

[ 24 ] वायु में प्रकाश की चाल 3 × 10m/s है। 1.5 अपवर्तनांक वाले माध्यम में प्रकाश की चाल होगी

 

(a) 1.5 × 10m/s

(b) 2 × 10m/s

(c) 1 × 10m/s

(d) 2.5 × × 10m/s

 

(b) 2 × 10m/s

 

[ 25 ] यदि वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक 1.5 है तो कांच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

 

(a) 3/2

(b) 2/3

(c) 1/5

(d) 2.5

 

(b) 2/3

 

[ 26 ] जब एक दंड चुंबक का उत्तरी ध्रुव दक्षिण की ओर निर्देशित होता है तथा दक्षिणी ध्रुव उत्तर की ओर निर्देशित होता है तब उदासीन बिंदु होंगे

 

(a) चुंबकीय अक्ष पर

(b) चुंबकीय केंद्र पर

(c) चुंबकीय अक्ष के लंबवत विभाजन पर

(d) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर

 

(a) चुंबकीय अक्ष पर

 

[ 27 ] एक 60 वाट बल्ब में 0.5 एंपियर की धारा बहती है तो 1 घंटे में इससे गुजरने वाली कुल आवेश है

 

(a) 3600 कूलाम

(b) 3000 कूलाम

(c) 2400 कूलाम

(d) 1800 कूलाम

 

(d) 1800 कूलाम

 

[ 28 ] यह प्रकाश तरंग की आवृत्ति 6 × 10¹⁴ Hz है। जब यह 1.5 अपवर्तनांक माघ्यम मे संचरण करती है तब इसकी आवृत्ति होगी

 

(a) 6 × 10¹⁴ Hz

(b) 4 × 10¹⁴ Hz

(c) 9 × 10¹⁴ Hz

(d) 1.67 × 10¹⁴ Hz

 

(a) 6 × 10¹⁴ Hz

 

[ 29 ] एक लिफ्ट का द्रव्यमान 500 किलोग्राम है लिफ्ट के केवल में तनाव क्या होगा जब यह 2m/s² के तोरण से ऊपर की ओर जा रही है

 

(a) 5000 N

(b) 5600 N

(c) 5900 N

(d) 6200 N

 

(c) 5900 N

 

[ 30 ] पिंड का त्वरण शुन्य होगा यदि पिंड का चाल समय ग्राफ

(a) समय अक्ष के लंबवत रेखा हो

(b) समय अक्ष के समांतर रेखा हो

(c) समय अक्ष से कोई कोण बनाती हुई रेखा सरल रेखा हो

(d) एक वक्र रेखा हो

 

सामान्य  विज्ञान  G.S (SET-5)

 

[ 1 ] सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रस्तुतकर्ता

 

(a) केप्लर

(b) गैलीलियो

(c) न्यूटन

(d) कॉपरनिकस

 

(c) न्यूटन

 

[ 2 ] सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दोगुनी हो जाए तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल

 

(a) पहले की अपेक्षा 2 गुना होगा

(b) पहले की अपेक्षा 4 गुना होगा

(c) पहले की अपेक्षा आधा होगा

(d) पहले की अपेक्षा एक चौथाई होगा

 

(d) पहले की अपेक्षा एक चौथाई होगा

 

[ 3 ] किसी पिंड का भार

 

(a) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है

(b) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है

(c) ध्रुवों पर अधिकतम होता है

(d) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है

 

(c) ध्रुवों पर अधिकतम होता है

 

[ 4 ] एक भारी एवं एक हल्की पिंड पर एक समान बल की अवधि के लिए लगे हो तो ये पिंड

 

(a) एक समान वेग से गतिमान होंगे

(b) एक समान संवेग से गतिमान होंगे

(c) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे

(d) उपर्युक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा

 

(b) एक समान संवेग से गतिमान होंगे

 

[ 5 ] पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे

 

(a) फिसल ना जाए

(b) चालक बढ़ जाए या तेजी से चल सके

(c) थकान कम हो

(d) स्थायित्व में वृद्धि हो

 

(d) स्थायित्व में वृद्धि हो

 

 [ 6 ] भु स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह के घूर्णन का आवर्तकाल

 

(a) 24 घंटे

(b) 30 दिन

(c) 365 दिन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) 24 घंटे

 

[ 7 ] जल का शुद्धतम रूप है

 

(a) समुद्र का जल

(b) वर्षा का जल

(c) नल के जल

(d) आसुत जल

 

(b) वर्षा का जल

 

[ 8 ] चूने के जल में क्या होता है

 

(a) सोडियम हाइड्रोक्साइड

(b) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

(c) सोडियम कार्बोनेट

(d) कैल्शियम क्लोराइड

 

(b) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

 

[ 9 ] लोहे की वस्तुओं में जंग क्या बनने से लगता है

 

(a) फेरस ऑक्साइड

(b) फेरस और फेरिक हाइड्रोक्साइड का मिश्रण

(c) फेरिक सल्फेट

(d) फेरिक क्लोराइड

 

(b) फेरस और फेरिक हाइड्रोक्साइड का मिश्रण

 

[ 10 ] खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है

 

(a) हाइड्रोजनीकरण

(b) आसवन

(c) ऑक्सीकरण

(d) इनमें से सभी

 

(a) हाइड्रोजनीकरण

 

 

 

 

[ 11 ] बैटरी में इस्तेमाल होने वाला अम्ल

 

(a) एसिटिक अम्ल

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल

(d) नाइट्रिक अम्ल

 

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल

 

[ 12 ] निम्न में से किस में कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है

 

(a) इस्पात

(b) कच्चा लोहा

(c) पिटवा लोहा

(d) ढलवा लोहा

 

(c) पिटवा लोहा

 

[ 13 ] प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक योगिक था

 

(a) फॉर्मिक अम्ल

(b) एसिटिक अम्ल

(c) यूरिया

(d) मिथेन

 

(c) यूरिया

 

[ 14 ] प्राकृतिक में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक योगिक है

 

(a) ग्लूकोज

(b) फ्रुक्टोज

(c) सुक्रोज

(d) सेलूलोज

 

(d) सेलूलोज

 

 [ 15 ] कार्बनिक योगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन सा तत्व सामान्यतः होता है

 

(a) कार्बन

(b) नाइट्रोजन

(c) गंधक

(d) फास्फोरस

 

(a) कार्बन

 

[ 16 ] कार्बनिक योगिक CH3OH का IUPAC पद्धति में नाम है

 

(a) मेथेनॉल

(b) मेथेनल

(c) गंधक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) मेथेनॉल

 

[ 17 ] एथिलीन IUPAC का नाम है

 

(a) इथीन

(b) इथाइन

(c) प्रोपीन

(d) प्रोपाइल

 

(a) इथीन

 

 [ 18 ] एसिटिलीन IUPAC का नाम है

 

(a) इथीन

(b) इथाइन

(c) प्रोपीन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) इथाइन

 

[ 19 ] क्लोरोफॉर्म का IUPAC नाम है

 

(a) ट्राईक्लोरोमिथेन

(b) टेट्राक्लोरोमिथेन

(c) ट्राईक्लोरोएथेन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(a) ट्राईक्लोरोमिथेन

 

[ 20 ] फिनाॅल एक …………. योगिक है

 

(a) एलिफेटिक

(b) एरोमेटिक

(c) एलिसाइक्लिक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(b) एरोमेटिक

 

 

 

 

[ 21 ] ब्रोमीन का क्वथनांक है

 

(a) 58.78°C

(b) 68.57°C

(c) 60°C

(d) 30°C

 

(a) 58.78°C

 

[ 22 ] निम्न में कौन क्लोराइड का उदाहरण है

 

(a) चीनी का शरबत

(b) पीतल

(c) गोंद

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(c) गोंद

 

 [ 23 ] बेकलाइट है एक

 

(a) रब्बर

(b) प्लास्टिक

(c) संताली स्ट्रेसा

(d) कार्स

 

(b) प्लास्टिक

 

[ 24 ] सेलुलोज है

 

(a) समायावी

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) अपरूप

(d) बहुलक

 

(b) कार्बोहाइड्रेट

 

[ 25 ] इथाइन के बहुलीकरण से बनता है

 

(a) एथेन

(b) बेंजीन

(c) पॉलिथीन

(d) एस्टर