सीनियर कोचिंग सेंटर के प्रांगण में 5 सितंबर को धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया शिक्षक दिवस ।जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बहुत ही अच्छी-अच्छी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के लिए गुरु के महत्व को बताएं।
मेरे जैसे शून्य को शून्य का ज्ञान बताया,हर अंक के साथ शून्य जुड़ने का महत्व बताया।
जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है, वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आ जाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन मे एक शिक्षक की भी भूमिका होती है। चाहें आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हों, शिक्षक की आवश्यकता सबको पड़ती है। भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे जो इन पदों पर आसीन होने से पहले एक शिक्षक थे।
इस अवसर पर सीनियर कोचिंग सेंटर ,इमामगंज के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य अनुज कुमार, संचालक अजीत कुमार , शिक्षक बबलू कुमार, कमलेश कुमार ,मंटू कुमार ,मो. इम्तेयाज और सैकड़ों विद्यार्थियों उपस्थित रहे।




0 Comments