- सीनियर कोचिंग के छात्र बना बिहार टॉपर / पुरे बिहार में 5वाँ स्थान प्राप्त किया
- सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के छात्र-छात्राओं का बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 मै जलवा।
Hii दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बारे में बताऐंगे।मैं अजीत कुमार विद्यार्थियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।और अगले सत्र के विद्यार्थियों से आसा करता हूँ कि वे इससें भी बेहतर प्रदर्शन करें।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में सीनियर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर ,इमामगंज प्रखंड में एक बार फिर परचम लहराते हुए लोहा मनवाया हैं।प्रखंड में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर के छात्र चन्दन कुमार ने 465 अंक पुरे बिहार में 5वाँ स्थान एवं गया जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर | अपने माता पिता एवं संस्था के शिक्षकों का नाम रौशन किया है। उन्होने ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। उन्हों ने बताया कि वे इमामगंज में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर में रहकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों के द्वारा तैयारी कराई जाती हैं जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ।
इसके अलावा सीनियर कोचिंग सेंटर के कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता- पिता एवं शिक्षकों का नाम रौशन किया है ।जिसमें प्रमुख अविषेक कुमार(377) md अशरफ (356),शिवा कुमार एवं रौशन कुमार (341) इत्यादि।
वहीं सीनियर कोचिंग सेंटर के प्रधानाचार्य अनुज कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को सुभकामनाये दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताते हैं कि सभी छात्र-छात्राओं के सकरात्मक सोच एवं लगातार कढ़ी परिश्रम के परिणाम ही उन्होंने मिलता है।तथा संस्थान के संचालक अजीत कुमार दांगी ने बताया कि इस संस्थान से 55 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सामिल हुए थे जिसमें से अधिकांश 35 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान ,17 द्वितीय स्थान एवं अन्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इसमें सभी शिक्षक बब्लू कुमार, विकास कुमार, मो० इम्तियाज,कमलेश कुमार मंटू कुमार एवं प्रियंका कुमारी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सभी शिक्षकों का अगले सत्र में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से आग्रह है कि वो भी अपनी तैयारी अच्छे से करें ताकि आप भी इससे अच्छा प्रदर्शन कर सके और राज्य या जिला टॉपर में शामिल होने का प्रयास करें।
सीनियर कोचिंग सेंटर, इमामगंज के संचालक अजीत कुमार कि ओर से सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |
Disclaimer:- www.seniorcoachingcentre.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर
बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से
शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स
हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ नही है. इन्टरनेट पर उपलब्ध नोट्स को दसवी की तैयारी
कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह
की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद
Contact
Us:- seniorcoachingcentre@gmail.com
Hey, मैं Aeet kumar Senior coaching centre का Educational
Author & Founder हूँ. जहाँ
तक मेरे Education का सवाल है, मैं Botany
Honours से Graduate
हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना
और www.seniorcoachingcentre.com के माध्यम से Educational
knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.|
सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें
इसके आलवे class :- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें
...............................................
धनवाद ...................................................
0 Comments