*BSEB 10th Result: आज जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, इन 6 स्टेप्स में ऐसे करें चेक*





बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज मैट्रिक के नतीजों का ऐलान कर सकता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं फरवरी में करवाई गईं। एग्जाम खत्म होने के बाद से ही 10वीं के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। ऐसे में अब अगला नंबर 10वीं क्लास का होने वाला है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा था कि रिजल्ट का ऐलान 31 मार्च तक कर दिया जाएगा।

    ऐसे में अब इस बात की पूरी संभावना है कि आज दोपहर तक मैट्रिक रिजल्ट जारी हो जाएगा। हालांकि, इस बात को ध्यान में रखना है कि बिहार बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया है। बोर्ड आमतौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी सभी तरह की अपडेट देता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट को लेकर भी दोपहर तक अपडेट सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिए जाएंगे।


*बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?*


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  https://resultlives.com/bihar-board-matric-result-2023-jfldkx/  पर जाएं।

*रिजल्ट देखने के लिए इस👇 लिंक पर क्लिक करें*


*लिंक-1*

https://stresult.com/bseb-matric-result-2023-bihar-board-10th-result-2023-download/

*लिंक-2*

https://stresult.com/bseb-matric-result-2023-bihar-board-10th-result-2023-download/

होमपेज पर आपको Bihar board 10th result 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।


अब एक नई विंडो ओपन होगी, जहां आपको रोल कोड और रोल नंबर फिल करना होगा।


सभी डिटेल्स फिल करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।


अब स्क्रीन पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ओपन होगा।


रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट निकाल लीजिए।


*कितने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम?*

बिहार बोर्ड रिजल्ट का ऐलान शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर करेंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक और डाउनलोड दोनों किया जा सकेगा। इस साल 16.37 लाख स्टूडेंट्स ने मैट्रिक एग्जाम में हिस्सा लिया। 10वीं के एग्जाम दो शिफ्ट में हुए। इसके लिए राज्यभर में 1500 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे।

    BSEB 10th Exam में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर की जरूरत होगी। अगर किसी स्टूडेंट के एक या दो नंबर से फेल होने की गुंजाइश होगी, तो उसे ग्रेस नंबर देकर पास किया जाएगा। इसके अलावा एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका मिलेगा। इस संबंध में जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद दी जाएगी।



Disclaimer:- www.seniorcoachingcentre.com  शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ नही है. इन्टरनेट पर उपलब्ध नोट्स को दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद

 

Contact Us:- seniorcoachingcentre@gmail.com


   Hey, मैं Aeet kumar  Senior coaching centre का Educational  Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Botany  Honours से Graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और www.seniorcoachingcentre.com  के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.|

 

सभी  लेटेस्ट  नोटिफिकेशन  से अपडेटेड  रहने के लिए  इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें

Telegram Group

Join Now

Whatsapp Group

Join Now

Facebook Group

Join Now

Website

Join Now

You tube

Join Now

 

 

 

 

 




            इसके आलवे  class :- 8th,9th, and 10th   के   सभी विषयों  हिन्दी , अंग्रेजीसंस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए  हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए ।और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

............................................... धनवाद  ...................................................