Topper   सम्मान समारोह   2023


 इमामगंज प्रखंड के इमामगंज में स्थित सीनियर  कोचिंग सेंटर के प्रांगण में  BSEB द्वारा आयोजित परीक्षा -2023 में  राज्य एवं जिला स्तरीय  Topper विद्यार्थियो   के लिए सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें 12th  आर्ट्स में  465 अंकों के साथ राज्य में 5वाँ एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चन्दन कुमार ,पिता सुनील चौधरी तथा मैट्रिक परीक्षा में 476 अंकों के साथ राज्य में 10वाँ एवं जिला में तीसरा स्थान प्राप्त  करने वाले सूरज कुमार को सीनियर कोचिंग सेंटर द्वारा प्रमाण –पत्र, मेडल शील्ड एवं अध्ययन सामग्री देकर सम्मानित किया गया | इस समारोह में  प्रखण्ड स्तरीय  10th एवं 12th  के तीनों संकाय विज्ञान ,कला एवं वाणिज्य में topper विद्यार्थियों के साथ सीनियर कोचिंग  के सभी प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी  से पास करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया   इस समारोह का संचालन सीनियर कोचिंग के संचालक अजीत कुमार के द्वारा किया गया  | जिसके मुख्या आतिथि अनुज कुमार (रेलवे पायलट ), आलोक कुमार ( BYJUS के शिक्षक )  बबलू कुमार , मंटू,अभिषेक ,कमलेश ,इत्यादि शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित हुए |



      इस अवसर पर सीनियर कोचिंग  के  संचालक  एवं शिक्षकों द्वारा आगे की बेहतर पढाई कैसे किया जाए ? इसके बारे में बेहतर से बेहतर सरल शब्दों में बताया गया |  और  आगे  बताए  कि  प्रत्येक वर्ष की तुलना में इस वर्ष  भी 10th एवं 12th  बोर्ड परीक्षा में इस कोचिंग के विद्यार्थियों का बहुत  अच्छा  परिणाम रहा हैं । इस वर्ष तो प्रखंड  स्तर से लेकर  राज्य स्टार तक कई विद्यार्थी  topper रहे हैं |


       इन सभी छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। और बताया कि वे इमामगंज में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी एवं प्रेक्टिस सेट का हल विस्तार पूर्वक कराई जाती हैं ,जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इन सभी विद्यर्थियों का लक्ष्य IAS,IPS, प्रोफेसर ,डॉक्टर ,इंजीएयर बनकर जनता का सेवा करना हैं 



      इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए सीनियर कोचिंग परिवार आपका सभी  हार्दिक  अभिनन्दन करता  है  एवं   उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सफलता के उत्तरोत्तर  उत्कर्ष  की  शुभकामनाएं प्रदान करता  हैं

     इस  अवसर पर उपस्थित  DK वार्म  ने  विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं देते हुए बताए  कि  आप कल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज आपको  लडना  पडेगा।  तथा  बब्लु कुमार ने बताए की जो विद्यार्थी जैसा मेहनत करता  हैं। उसे वैसा  ही परिणाम प्राप्त होता  है।इसके  अलावे  और सभी  शिक्षक   मो इम्तियाज  मंठु कुमार  उपस्थित होकर  सभी विद्यार्थीयों  को उत्साहित किए।

 

            मैं आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपनी सुझाव कॉमेंट बॉक्स में अवश्य दे ।  

 Contact Us:- seniorcoachingcentre@gmail.com


   Hey, मैं Aeet kumar  Senior coaching centre का Educational  Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Botany  Honours से Graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और www.seniorcoachingcentre.com  के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.|


सभी  लेटेस्ट  नोटिफिकेशन  से अपडेटेड  रहने के लिए  इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें


Telegram Group

Join Now

Whatsapp Group

Join Now

Facebook Group

Join Now

Website

Join Now

You tube

Join Now






इसके आलवे  class :- 8th,9th, and 12th   के   सभी विषयों  हिन्दी , अंग्रेजीसंस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित   की नोट्स  PDF प्राप्त करने के लिए  हमरे वेबसाइट   www.seniorcoachingcentre.com  पर जाए ।और  अपनी प्रतिकृया तथा यह  पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी  जानकारी  कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें 

............................................... धनवाद  ...................................................