मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम -2024 में सीनियर कोचिंग के विद्यार्थियों का रहा जलवा
मैट्रिक बोड परीक्षा परिणाम - 2024 में सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई और आशा करता हूँ कि आगामी कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में असफल रहे उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि असफलता ही हमें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता हैं। साथ ही हमें पुर्ण विश्वास है कि आप सभी कौशल और प्रतिभा से सफलता के शिखर पर पहुँचेंगे । मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
मैट्रिक परीक्षा 2024 में सीनियर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर इमामगंज में एक बार फिर परचम लहराते हुए लोहा मनवाया हैं। प्रखंड में स्थित सीनियर कोचिंग के छात्र RAVI KUMAR 415 अंक, ANJALI KUMARI 407 अंक ,ABHISHEK KUMAR 405 अंक , PRIYANSHU KUMARI 395 अंक , AASHU KUMARI 385 अंक ,MD. ZISHAN 377 अंक, SYAM KUMAR 366 अंक, BITU KUMAR 364 अंक, RAUSANKMAR 349 अंक, JLLY KUMARI 315 अंक, KUMARI ANJALI 315 अंक, GUNAJAN KUMARI 302 अंक, NANDANI KUMARI 300 अंक, इसके अलावे अन्य सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर अपने माता -पिता एवं सीनियर कोचिंग के शिक्षकों का नाम रौशन किया है।
इन सभी छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। और बताया कि वे इमामगंज में स्थित सीनियर कोचिंग सेंटर से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी एवं प्रेक्टिस सेट का हल विस्तार पूर्वक कराई जाती हैं ,जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इन सभी विद्यर्थियों का लक्ष्य IAS,IPS, प्रोफेसर ,डॉक्टर ,इंजीएयर बनकर जनता का सेवा करना
Disclaimer:- www.seniorcoachingcentre.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ रहता है. यह नोट्स को दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद
Contact Us:- seniorcoachingcentre@gmail.com
Hey, मैं Aeet kumar Senior coaching centre का Educational Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Botany Honours से Graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और www.seniorcoachingcentre.com के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.|
सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें
Telegram Group | |
Whatsapp Group | |
Facebook Group | |
Website | |
You tube |
इसके आलवे class :- 8th,9th, and 10th के सभी विषयों हिन्दी , अंग्रेजी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित की नोट्स PDF प्राप्त करने के लिए हमरे वेबसाइट www.seniorcoachingcentre.com पर जाए ।और अपनी प्रतिकृया तथा यह पोस्ट आपकों कैसा लगा इसकी जानकारी कॉमेंट बॉक्स में आवश्य दें
............................................... धनवाद ...................................................

0 Comments