हलो दोस्तों मैं एक नये पोस्ट के उपस्थित आपके बीच, आज के इस पोस्ट में जानेंगे  वर्ग दशम् के भौतिकी का अंतिम और महत्वपूर्ण पाठ ऊर्जा के स्रोत के बारे में। 
★ऊर्जा (Energy) :- कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं।सूर्य ऊर्जा का अंततः स्रोत है।
★ ऊर्जा  के स्रोत (Sources of energy ):- हम जिन विशिष्ट स्रोतों से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं उन्हें हम ऊर्जा का स्रोत कहते हैं।
● ऊर्जा का उत्तम स्रोत वह होता जो प्रति इकाई आयतन आथवा प्रति इकाई द्रव्यमान अधिक कार्य करता हैं।
★ ईधन (Fuels) :- ऐसे पदार्थ जो दहन के पश्चात ऊष्मा उत्पन्न करती है ईधन कहलाती है।
● ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऊर्जा के  नए  स्रोतों को खोजने की  आवश्यकता है, क्योंकि जीवाश्म ईधन(लकड़ी, कोयला तथा पेट्रोलियम) जैसे परम्परागत स्रोतों के शीघ्र समाप्त होने का खतरा बना हुआ है।
●ऊर्जा स्रोतों का चुनाव निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है 
(1). स्रोत से ऊर्जा निष्कर्षण की सुगमता ।
(2). कम लागत में उपलब्ध ।
(3). उपलब्ध प्रोद्योगिकी की दक्षता ।
(4). स्रोत के उपयोग का पर्यावरण पर प्रभाव।
★ जीवाश्म ईधन ( Fossil fuels):- करोड़ों वर्षो तक पृथ्वी की सतह में दबे हुए पौधे और पशुओं के अवशेषों द्वारा प्राप्त ईधन को जीवाश्म ईधन कहते हैं।यह ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत हैं।
● ऊर्जा के पंरपरागत स्रोत निम्न हैं :- जीवाश्म ईंधन, जल शक्ति संयंत्र, पवन ऊर्जा आदि है।
●ऊर्जा के गैर पंरपरागत स्रोत निम्न हैं :- सौर ऊर्जा, सागर से प्राप्त ऊर्जा (ज्वरीय ऊर्जा, तरंग ऊर्जा) ,भूऊष्मीय ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा आदि।
●तापीय शक्ति संयंत्र में ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए ईधन को जलाया जाता है तथा ऊष्मीय वाष्प से टरबाईन चलाकर विद्युत चुंबकीय प्रेरण से विद्युत ऊर्जा में बदल जाती हैं।
● जल शक्ति संयंत्र गिरते हुए पानी का स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलकर प्राप्त ऊर्जा से टरबाईन चलाकर विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है।
● जीव द्रव्यमान, पवन, महासागर तापीय ऊर्जा आदि अनेक ऊर्जा स्रोत अपनी ऊर्जा अंततः सूर्य से ही प्राप्त करते हैं।
●सोलर कुकर में अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है।
● सौर सेल बनाने के लिए अर्द्धचालक सिलिकॉन का प्रयोग किया जाता है ।
● बायोगैस का मुख्य अवयव मिथेन है, जिसकी उपस्थिति लगभग  75% है।
★ अनवीकरणीय स्रोत (Nonrenewable sources) :- वैसे स्रोत जिसकी आपूर्ति सीमित हो तथा समाप्त होने की संभावना हो, अनवीनीकरण स्रोत कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस आदि।
★ नवीनीकरण स्रोत (Renewable sources) :- वैसे स्रोत जिसकी आपूर्ति सीमित है तथा जो हमारे द्वारा उत्पन्न किए जा सकते है, नवीनीकरण स्रोत कहलाते हैं। जैसे - सूर्य, पवन, बहता हुआ पानी आदि।
★ नाभिकीय विखंडन (Nuclear fission) :- जब कोई भारी नाभिक दो अपेक्षाकृत हलके नाभिक में टूट जाता है,तो उसे नाभिकीय विखंडन कहते हैं। जैसे-यूरेनियम, प्लूटोनियम या थोरियम आदि । उपयोग- परमाणु बम
★ नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) :-  जब दो हलके नाभिक मिलकर एक भारी नाभिक बनता है, उसे नाभिकीय संलयन कहते हैं।  जैसे हाइड्रोजन बम। उपयोग- सौर ऊर्जा का मुख्य स्रोत।
● सूर्य में ऊर्जा चार हाइड्रोजन नाभिकों के संलयन से बने एक हीलियम नाभिक द्वारा उत्पन्न होती हैं।
   इस प्रकार आज का पोस्ट  समाप्त होता है।इसी के साथ हम आप लोगों के लिए पुरा भौतिकी का नोट्स उपलब्ध करा दिया है।अब आप सब इसे अध्ययन कर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। मुझे आशा ही नहीं पुर्ण विशवास है कि आप लोगों को पसंद आया होगा। फिर भी यदि कुछ कमियां हो या कुछ सुक्षाव देना चहेते हैं, तो कोमेंट बोक्स में अवश्य लिखे।यदि अच्छा लगा तो सेयर करें। 
         अगले पोस्ट में हम आप लोगों के लिए लेकर आएगें    Class 10th  जीव विज्ञान( Biology)  का पुरा नोट्स वो  भी  हिंदी माध्यम में सरल भाषा में।                   - : धन्यवाद : -