आज दिनांक 9 मार्च, 2020 सीनियर कोचिंग सेंटर में सभी बच्चों के साप्ताहिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें कई सारे बच्चे अच्छे मार्क से उत्तीर्ण हुयें | उनमें से कुछ बच्चे जो अच्छे मार्क्स लायें हैं उन्हें सम्मानित किया गया है |जिसमें वर्ग दशम् के शौरव कुमार 83.33% अंको के साथ प्रथम स्थान, आशुतोष कुमार 81.25 %अंको के साथ दूसरा स्थान,अमन कुमार 70.83% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग नवम् के विकास कुमार 68%, अंको के साथ प्रथम स्थान,शौरव कुमार 66% अंको के साथ दूसरा स्थान, हिमांशु कुमार 64% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग अष्टम् से आयुश कुमार 84% अंको के साथ प्रथम स्थान, अंजली कुमारी 78% अंको के साथ दूसरा स्थान,आशु कुमारी 74% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सीनियर कोचिंग के संचालक अजीत कुमार सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किए
एवं सहयोगी शिक्षक बब्लु कुमार, कमलेश कुमार, इम्तेयाज,मंटु तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
एवं सहयोगी शिक्षक बब्लु कुमार, कमलेश कुमार, इम्तेयाज,मंटु तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
1 Comments
Good
ReplyDelete